मानसून में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए इस तरह से पिएं दूध

मानसून में इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए आप बेसन वाला दूध पी सकते हैं। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं इसे बनाने का तरीका क्या है और यह कैसे फायदेमंद है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-07-10, 23:33 IST
Besan milk immunity

रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना बहुत जरूरी है, खास करके मानसून में जब बीमारियां आसानी से आपको अपनी चपेट में ले लेती है।दरअसल यह मौसम बैक्टीरिया और वायरस के पनपने के लिए बहुत ही अनुकूल होता है और अगर आपकी इम्यूनिटी खराब होती है तो आप डेंगू मलेरिया, इन्फ्लूएंजा वगैरह की चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में आप इम्युनिटी बढ़ाने के लिए बेसन वाला दूध पी सकते हैं। इस बारे में डाइटिशियन काजल अग्रवाल जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी दी है

बेसन वाला दूध कैसे बनाएं

  • घी- 1 चम्मच
  • आधा कप बेसन
  • एक गिलास दूध
  • चीना- एक छोटा चम्मच

विधि

  • सबसे पहले एक पैन को गैस पर चढ़ाएं।
  • इसमें 1 चम्मच घी डालें।
  • जब घी थोड़ा गर्म हो जाए तो इसमें बेसन डाल दें।
  • इसे थोड़ा चीनी भी डालें
  • इसे थोड़ी देर भून लें।
  • अब इसमें एक गिलास दूध डालकर कुछ देर तक चाल लें।
  • तैयार है आपका बेसन वाला दूध,आप इसे गिलास में निकाल लें।
  • इसपर पिस्ता बादाम डालकर पी सकते हैं।

यह भी पढ़ें-हेयर फॉल हो जाएगा कम,डाइट में शामिल करें यह लाल जूस

बेसन वाले दूध के फायदे

bottle glass milk with nuts

आपको बता दें कि बेसन में प्रोटीन की अधिकता होती है वहीं इसमें एंटीऑक्सीडेंट की भी अच्छी मात्रा होती है। इसके अलावा इसमें विटामिन b1 मैग्नीशियम, फास्फोरस, अमीनो एसिड भी होते हैं जो कि आपकी इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद कर सकता है। वहीं दूध भी उच्च गुणवत्ता वाले प्रोटीन का स्रोत है इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, डी ,ई, बी6 और b12 होते हैं, जिससे आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में मदद मिलती है। इससे आपका शरीर संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार होता है। घी में विटामिन ए, ओमेगा 3 फैटी एसिड जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते हैं।

यह भी पढ़ें-महिलाओं के शरीर में मेल हार्मोन बढ़ने पर नजर आते हैं ये लक्षण

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

Image Credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP