सर्दियों में साग, मक्के की रोटी, गाजर का हलवा, गजक और गरमागरम गुलाबजामुन समेत खाने-पीने की कई चीजें मिलती हैं, जो मुंह में पानी ला देती हैं और सर्दी के मौसम को सुहाना बना देती हैं। लेकिन, इसी के साथ, सर्दियों में वजन बढ़ने लगता है और गिरते पारे के साथ जुकाम-खांसी और गले में जमा बलगम परेशान करने लगता है। ऐसे में अपनी डाइट में हेल्दी चीजों को शामिल करना जरूरी हो जाता है। आयुर्वेद की मानें तो सर्दियों में शरीर को अंदर से गर्म रखने के लिए, गर्म तासीर वाली चीजों को खाएं जिससे शरीर को अंदर से गर्माहट मिल सके। अगर आपकी इम्यूनिटी कमजोर है, तो शरीर को बीमारियों से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है और इंफेक्शन्स शरीर को जल्दी घेर लेते हैं। ऐसे में इम्यूनिटी का मजबूत होना जरूरी है। यहां हम आपको एक ऐसा देसी नुस्खा बता रहे हैं, जो विंटर्स में इम्यूनिटी को मजबूत करने और सर्दी-खांसी, जुकाम को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है। इस बारे में आयुर्वेदिक डॉक्टर नीतिका कोहली जानकारी दे रही हैं। उन्होंने आयुर्वेद में एमडी किया है और उन्हें इस फील्ड में लगभग 17 सालों का अनुभव है।
यह भी पढ़ें- बदलते मौसम में पड़ रहे हैं बार-बार बीमार? इन चीजों को खाएं और इम्यूनिटी बढ़ाएं
यह भी पढ़ें- सर्दियों की शुरुआत से ही डाइट में शामिल करें ये आयुर्वेदिक हर्ब्स, मौसमी बीमारियों से होगा बचाव
यह विडियो भी देखें
सेहतमंद रहने के लिए, डाइट में इम्यूनिटी मजबूत करने वाली चीजों को शामिल करना बहुत जरूरी है। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock, Her Zindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।