
सर्दियों का मौसम अपने साथ कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं लेकर आता है, जिनमें बलगम वाली खांसी सबसे आम है। गले में भारीपन, छाती में जकड़न और लगातार जमा हुआ कफ, ये सभी मिलकर दिन को थका देने वाला और रात को बेचैन बना देते हैं। ऐसे समय में लोग अक्सर खाने-पीने को लेकर सावधान हो जाते हैं, खासकर विटामिन-C को लेकर। कई लोगों का मानना है कि खट्टे फलों या विटामिन-C युक्त चीजों का सेवन कफ बढ़ा सकता है, इसलिए इन्हें तुरंत डाइट से हटा देते हैं।
क्या सच में विटामिन-C बलगम वाली खांसी में नुकसान पहुंचाता है या यह सिर्फ एक भ्रम है? इसी गलतफहमी को दूर करने के लिए हमने बात की डॉक्टर रवि दोसी, कंसल्टेंट, पल्मोनरी मेडिसिन, कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल, इंदौर से। उन्होंने बताया कि कफ और विटामिन-C का रिश्ता आखिर है क्या और कब यह लाभदायक साबित होता है।
यदि आप भी सर्दियों में खांसी, जकड़न और बलगम से परेशान हैं और सोच रहे हैं कि विटामिन C लेना चाहिए या नहीं, तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। आपकी यह दुविधा पूरी तरह दूर हो जाएगी।

विटामिन-सी बलगम वाली खांसी सीधे तौर पर तो कफ को नहीं मिटाता, लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से यह शरीर की सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करके उपचार की प्रक्रिया को तेज करता है।
इसे जरूर पढ़ें: नींबू से ज्यादा विटामिन-C लिए बैठी हैं ये चीजें, खाएंगी तो इतनी सेहतमंद होंगी कि हर कोई पूछेगा राज
बलगम की समस्या में इन विटामिन-C युक्त फूड्स का सेवन संतुलित मात्रा में करना फायदेमंद होता है।
डॉक्टर दोसी का कहना हैं कि कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
इसे जरूर पढ़ें: सर्दी से बचाव में इस तरह मददगार हैं विटामिन सी रिच फूड्स, जानिए
बलगम वाली खांसी में विटामिन-C युक्त फलों की संतुलित मात्रा फायदेमंद है, लेकिन हमेशा अपने शरीर की सहनशीलता को ध्यान में रखें। यदि खांसी बनी रहती है या गंभीर है, तो डॉक्टर से संपर्क करें।
हरजिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।