herzindagi
are vitamin c rich foods good for cough with phlegm

Winter Cough: क्या बलगम वाली खांसी में Vitamin-C फायदेमंद है? जानें सच

सर्दियों में बलगम वाली खांसी आम समस्या है। ऐसे में कई लोग विटामिन-सी से भरपूर चीजें खाने से बचते हैं, यह सोचते हुए कि इससे खांसी या बलगम बढ़ सकता है। क्या सच में ऐसा होता है? आइए इस बारे में डॉक्टर की राय जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-02, 20:12 IST

सर्दियों का मौसम अपने साथ कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं लेकर आता है, जिनमें बलगम वाली खांसी सबसे आम है। गले में भारीपन, छाती में जकड़न और लगातार जमा हुआ कफ, ये सभी मिलकर दिन को थका देने वाला और रात को बेचैन बना देते हैं। ऐसे समय में लोग अक्सर खाने-पीने को लेकर सावधान हो जाते हैं, खासकर विटामिन-C को लेकर। कई लोगों का मानना है कि खट्टे फलों या विटामिन-C युक्त चीजों का सेवन कफ बढ़ा सकता है, इसलिए इन्हें तुरंत डाइट से हटा देते हैं।

क्या सच में विटामिन-C बलगम वाली खांसी में नुकसान पहुंचाता है या यह सिर्फ एक भ्रम है? इसी गलतफहमी को दूर करने के लिए हमने बात की डॉक्‍टर रवि दोसी, कंसल्टेंट, पल्मोनरी मेडिसिन, कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल, इंदौर से। उन्होंने बताया कि कफ और विटामिन-C का रिश्ता आखिर है क्या और कब यह लाभदायक साबित होता है।

यदि आप भी सर्दियों में खांसी, जकड़न और बलगम से परेशान हैं और सोच रहे हैं कि विटामिन C लेना चाहिए या नहीं, तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। आपकी यह दुविधा पूरी तरह दूर हो जाएगी।

are citrus fruits good for cough with mucus

खांसी में कैसे मदद करता है विटामिन-C?

विटामिन-सी बलगम वाली खांसी सीधे तौर पर तो कफ को नहीं मिटाता, लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से यह शरीर की सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करके उपचार की प्रक्रिया को तेज करता है।

  • इम्‍यूनिटी को मजबूत करना- विटामिन-सी शरीर की इम्‍यून सिस्‍टम को मजबूत बनाता है। यह श्वेत रक्त कोशिकाओं (White Blood Cells) की संख्या को बढ़ाता है, जो इंफेक्‍शन से लड़ती हैं, जिससे खांसी-जुकाम से जल्दी राहत मिलती है।
  • सूजन कम करना- विटामिन-सी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट गुण गले की सूजन को कम करने में भी मदद करते हैं, जिससे बलगम के कारण होने वाली जलन कम होती है।
  • नियमित सेवन से सर्दी-जुकाम की अवधि और गंभीरता कम हो सकती है, हालांकि इसे कोई जादुई इलाज नहीं मानना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: नींबू से ज्यादा विटामिन-C लिए बैठी हैं ये चीजें, खाएंगी तो इतनी सेहतमंद होंगी कि हर कोई पूछेगा राज

विटामिन-C युक्‍त सुपरफूड्स

बलगम की समस्या में इन विटामिन-C युक्त फूड्स का सेवन संतुलित मात्रा में करना फायदेमंद होता है।

  • खट्टे फल- संतरा, नींबू, और कीवी जैसी चीजें इम्यूनिटी बढ़ाती हैं।
  • आंवला- विटामिन-सी का सबसे अच्‍छा प्राकृतिक स्रोत है, जो एंटी-ऑक्सीडेंट का पावरहाउस कहलाता है।
  • स्ट्रॉबेरी और अनानास- अनानास में ब्रोमेलिन नामक एंजाइम पाया जाता है, जो बलगम को पतला करने और इसे बाहर निकालने में सहायक माना गया है।

best foods to eat during phlegm cough

बचने योग्य फल और जरूरी सावधानी

डॉक्‍टर दोसी का कहना हैं कि कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

  • गले में जलन- ध्यान दें, कुछ लोगों को खट्टे फल से गले में जलन या एसिडिटी बढ़ सकती है। ऐसे में इन फलों का सेवन सावधानी से करना चाहिए।
  • ठंडा और मीठा- अधिक मात्रा में ठंडे या शक्करयुक्त फलों से बचना चाहिए।
  • कफ बढ़ाना- ज्‍यादा ठंडे फल खाने से बलगम की मात्रा को बढ़ा सकता है, इसलिए फलों को सामान्य तापमान पर ही खाएं।

इसे जरूर पढ़ें: सर्दी से बचाव में इस तरह मददगार हैं विटामिन सी रिच फूड्स, जानिए

बलगम वाली खांसी में विटामिन-C युक्त फलों की संतुलित मात्रा फायदेमंद है, लेकिन हमेशा अपने शरीर की सहनशीलता को ध्यान में रखें। यदि खांसी बनी रहती है या गंभीर है, तो डॉक्टर से संपर्क करें।

हरजिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।