अजवाइन एक ऐसा मसाला है, जिसे इंडियन कुकिंग के दौरान महिलाएं इस्तेमाल करती हैं। आमतौर पर, इसे अपच की समस्या को दूर करने में सहायक माना जाता है। लेकिन इसका लाभ सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। दरअसल, इसमें उच्च फाइबर से लेकर एंटी-ऑक्सीडेंट, व एंटी- इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह आपके वजन को मेंटेन करने से लेकर मेटाबॉलिज्म को बूस्ट अप कर सकता है।
कई तरह की समस्याओं से पीड़ित लोग अजवाइन को अपने आहार का हिस्सा बनाते हैं। खासतौर से, अगर आप मधुमेह से पीड़ित हैं तो ऐसे में अजवाइन को खाना आपके लिए लाभदायक हो सकता है। यह आपके ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने में मददगार है। तो चलिए इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि अजवाइन मधुमेह रोगियों के लिए किस तरह लाभदायक है-
इसे जरूर पढ़ें- खाली पेट आंवला खाना है कई बीमारियां के लिए रामबाण, आप भी जरूर खाएं
अजवाइन के सेवन का एक लाभ यह होता है कि इसमें फाइबर की अधिकता होती है। जिसके कारण यह मधुमेह रोगियों के लिए लाभकारी है। मधुमेह रोगियों को हाई फाइबर फूड खाने की सलाह दी जाती है। अध्ययनों से पता चलता है कि फाइबर रिच फूड ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मददगार होते हैं। ऐसे में अगर मधुमेह रोगी अजवाइन का सेवन करते हैं तो उनका ब्लड शुगर लेवल रेग्युलेट रहता है।
अजवाइन को इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण भी मधुमेह रोगियों के लिए लाभदायी माना जाता है। एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होने के कारण अजवाइन ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। इसलिए, अगर इनका नियमित रूप से सेवन किया जाता है तो यह ब्लड शुगर लेवल को स्पाइक होने से रोकते हैं।
चूंकि अजवाइन फाइबर रिच होता है, इसलिए यह आपके वजन को भी बढ़ने से रोकता है। अधिक वजन डायबिटीज के प्रमुख जोखिम कारकों में से एक होता है। इसलिए, डायबिटीज के मरीज को अपने आहार में फाइबर युक्त आहार जैसे अजवाइन का सेवन अवश्य करना चाहिए।
यह विडियो भी देखें
मधुमेह एक मेटाबॉलिज्म डिसऑर्डर है, जिसके कारण भोजन से ऊर्जा को रिलीज करने में समस्या होती है। मुक्त करने और संग्रहीत करने की शरीर की क्षमता को सीधे प्रभावित करता है। जब मेटाबॉलिक रेट कम होता है, तो वजन बहुत तेजी से बढ़ता है और उसे कम कर पाना काफी मुश्किल होता है। जिसके कारण व्यक्ति के मधुमेह से जुड़े रिस्क बढ़ते हैं। लेकिन अजवाइन मेटाबॉलिज्म को बूस्टअप करता है, जिससे मधुमेह को नियंत्रित करना आसान होता है।
इसे जरूर पढ़ें- हेल्दी तरीके से करना है वेट लॉस, तो ट्राई करें यह टेस्टी लो कार्ब स्नैक्स
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
मिताली जैन
Image Credit- freepik, pixabay
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।