
बारिश का मौसम हो और शाम के वक्त गर्मागर्म क्रिस्पी भुट्टा मिल जाए, तो शाम का नाश्ता मजेदार हो जाता है। मानसून में आप हर नुक्कड़ पर भुट्टे के स्टॉल देख सकते हैं। कोई स्टीम भुट्टे रखता है, तो कोई उन्हें भट्टी में सेंकता रहता है। बाजार में जिस तरह से भुट्टे को सेंका जाता है, उस तरह से वो क्रिस्पी रहते हैं, लेकिन अक्सर उन्हें घर पर सेंकना मुश्किल होता है। घर पर न उन्हें ठीक से सेंका जाता है और फिर वो जल्दी सॉगी भी हो जाते हैं। भुट्टे की कुरकुराहट खो जाती है।
अगर आप भी भुट्टे को ढंग से क्रिस्पी नहीं कर पाती हैं, तो हम आपके लिए आसान-सी ट्रिक्स लेकर आए हैं। हम आपको भुट्टा सेंकने के दो ऐसे जादुई तरीके बताएंगे जो न सिर्फ आपके भुट्टे को लाजवाब स्वाद देंगे, बल्कि उसकी कुरकुराहट भी बरकरार रखेंगे।
भुट्टे का वॉटर कॉन्टेंट ज्यादा होता है। जब हम इसे सेंकते हैं, तो अंदर का पानी स्टीम बनकर निकलता है। अगर यह भाप ठीक से बाहर न निकल पाए या भुट्टा ठंडा होने पर नमी को सोख ले, तो वह जल्दी नरम पड़ जाता है।

दूसरा कारण है भुट्टे का ओवर-कुक होना। ज्यादा देर तक भुट्टे सेंकने से भुट्टे के दाने ड्राई हो जाते हैं और फिर वे नमी को आसानी से सोख लेते हैं, जिससे वे सॉगी हो जाते हैं।
अगर आप भुट्टे को धीमी आंच सेंकती हैं, तो वह अच्छी तरह से क्रिस्पी हो जाता है। तेज आंच पर भुट्टे के दाने जलने लगते हैं और उनमें स्वाद नहीं रहता है, इसलिए भुट्टे को हमेशा धीमी आंच पर रोस्ट करें।
इसे भी पढ़ें: भुट्टा उबालने के ये 2 ट्रिक्स हैं बड़े काम के, दाने होंगे मीठे और नरम
अगर आप सीधे आंच पर भुट्टे को सेंकने नहीं चाहती हैं या आपके पास समय की कमी है, तो बेकिंग या एयर फ्राइंग एक बेहतरीन विकल्प है जो भुट्टे को क्रिस्पी रखता है।

इसे भी पढ़ें: ये चीजें बिगाड़ती हैं स्वीट कॉर्न का स्वाद, बनाते वक्त भूलकर भी न मिलाएं

इन तरीकों और टिप्स को अपनाकर आप क्रिस्पी भुट्टों का आनंद ले पाएंगे। अगली बार जब भी भुट्टा खाने का मन करे, इन ट्रिक्स को जरूर आजमाएं।
हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।