शरीर के किसी भी हिस्से की चर्बी का बढ़ना हमारे लिए परेशानी का सबब बन सकता है और बॉडी की शेप भी खराब करता है। फिट बॉडी न केवल देखने में खूबसूरत लगती है बल्कि सेहतमंद रहने के लिए भी शरीर का फिट होना जरूरी है। मोटापा कई बीमारियों को दावत दे सकता है। गलत खान-पान, अनहेल्दी लाइफस्टाइल और कुछ हेल्थ कंडीशन्स की वजह से, शरीर में चर्बी जमने लगती है। मोटापा बढ़ तो आसानी से जाता है लेकिन, बढ़े हुए वजन को कम करना आसान नहीं होता है। खासकर, पेट और कमर के इर्द-गिर्द फैट जमने के बाद, आसानी से कम भी नहीं होता है। अक्सर लोग फैट कम करने के लिए, वेट लॉस सप्लीमेंट्स लेते हैं। इनसे बेशक, वजन जल्दी और आसानी से कम होता है। लेकिन, इनका सेहत पर बुरा असर होता है। ऐसे में वजन कम करने में आपको जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और बिना एक्सपर्ट की सलाह के किसी भी चीज का सेवन नहीं करना चाहिए। बेली फैट कम करने के लिए, फैट कटर सप्लीमेंट्स लेने के बजाय, अपनी रसोई का रूख कीजिए और किचन में मौजूद चीजों की मदद से बेली फैट बर्निंग ड्रिंक बनाइए। फ्लैट टमी पाने में यह आपकी मदद कर सकती है। इस बारे में डाइटिशियन मनप्रीत जानकारी दे रही हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से न्यूट्रिशन्स में मास्टर्स की है। वह हार्मोन और गट हेल्थ कोच हैं।
यह भी पढें- लटका हुआ पेट कुछ ही दिनों में होगा अंदर, रोज करें यह योगासन
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- Belly Fat: लटकता पेट हो सकता है अंदर, पानी में मिलाकर पिएं ये 3 चीजें
बेली फैट को कम करने में यह देसी ड्रिंक आपकी मदद कर सकती है। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।