स्किन पर चाहिए जादुई निखार? हर रोज पिएं यह लाल पानी

चुकंदर का सलाद और जूस तो आप सबने ही पिया होगा लेकिन क्या आपने चुकंदर वाटर का सेवन किया है। आइए जानते हैं इससे स्किन को क्या-क्या फायदे मिलते हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-05-14, 13:00 IST
Does beetroot make your skin glow

चुकंदर एक ऐसी सब्जी है जिसके ढेरों लाभ हैं। इसे हम तरह-तरह से अपनी डाइट में शामिल करते हैं। जैसे सलाद, सूप, सब्जी वगैराह-वगैराह। लेकिन क्या आपने कभी चुकंदर का पानी पिया है? जी हां...चुकंदर का पानी आपकी त्वचा संबंधी समस्याओं में कमाल कर सकता है। अगर आप भी गर्मियों के मौसम में अपने स्किन को लेकर चिंतित रहती हैं तो आप चुकंदर के पानी को डाइट में शामिल कर सकती हैं। आइए जानते हैं किस तरह से यह स्किन के लिए फायदेमंद हो सकता है।

त्वचा के लिए कितना फायदेमंद है बीटरूट वाटर

glass beet  water

  • चुकंदर में आयरन की भरपूर मात्रा होती है। ऐसे में इसका सेवन करने से शरीर में खून की मात्रा बढ़ती है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन सही होता है। जब आपकी त्वचा में ब्लड का सरकुलेशन सही होता है और त्वचा के हर कोने में ऑक्सीजन पहुंचता है तब आपकी त्वचा चमकती हुई नजर आती है। यह आपकी त्वचा को गुलाबी रंग प्रदान करता है।
  • चुकंदर में शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इंफ्लेमेटरी और डिटॉक्सिफिकेशन गुण होते हैं। ऐसे में अगर आप बीटरूट वाटर को डाइट में शामिल करती हैं तो आपके शरीर से विषाक्त पदार्थ निकल जाते हैं जिससे त्वचा साफ और स्वस्थ हो सकती है।
  • चुकंदर में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं ऐसे में पिगमेंटेशन काम करने में भी यह मदद करते हैं। इसे कॉलेजन बूस्ट करने में मदद मिलती है जिससे एजिंग प्रोसेस को धीमा किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले कीटाणुओं को नष्ट करते हैं।

यह भी पढ़ें-इन चार कारणों को जानने के बाद आप भी अपनी वेट लॉस डाइट में जरूर शामिल करेंगे ब्रोकली

कैसे बनाएं चुकंदर का पानी

glowing skin with beetroot water

  • सबसे पहले चुकंदर को धोकर अच्छी तरह से छील लें।
  • इसके बाद इसे क्रश कर लें।
  • एक पैन में एक गिलास पानी डालें और फिर कसे हुए चुकंदर को डाल दें।
  • अब पैन को गैस पर चढ़ाए और इसे 6 से 7 मिनट तक अच्छी तरह से पका लें।
  • जब यह अच्छी तरह से उबल जाए और इसके पानी का रंग बदल जाए तो पानी को छानकर अलग निकाल लें।
  • अब चुकंदर के पानी में काली मिर्च, काला नमक मिला लें।
  • तैयार है आपका बीटरूट वाटर।

यह भी पढ़ें-जानिए क्या होती है कार्ब साइकिलिंग, जिससे किया जा सकता है वजन कम

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP