herzindagi
Natural skin care tips

चुकंदर में इन 2 चीजों को मिलाकर एक हफ्ते तक रोज करें मसाज, चमक उठेगी त्वचा

यदि आप भी अपने चेहरे की बेजान त्वचा को ग्लोइंग बनाना चाहती हैं, तो आज हम आपको चुकंदर से जुड़ा एक उपाय बताने जा रहे हैं। जिसमें आपको चुकंदर में दो चीजों का मिक्स करके उससे स्किन पर मसाज कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-14, 21:00 IST

हम अपने शरीर में सबसे ज्यादा अपने चेहरे की स्किन का ख्याल रखते हैं। ऐसे में फेस पर जरा सा दाग-धब्बा या त्वचा डल होने पर हमें चिंता सताने लगती है। आपने देखा होगा कभी-कभी अचानक से हमारी स्किन अपनी चमक खोने लगी है। जिसकी वजह से पूरा लुक खराब हो जाता है। बाजार में स्किन को चमकदार बनाने के लिए कई तरह की क्रीम और अन्य ट्रीटमेंट भी आ रहे हैं, लेकिन यह कभी-कभी हमारी स्किन को खराब भी कर देते हैं। इसी की वजह से अधिकतर लोग घरेलू उपायों का सहारा लेते हैं ताकि स्किन पर किसी तरह का कोई इफेक्ट नहीं हो। यदि आपके साथ भी इसी तरह की समस्या हो रही है तो आज हम आपको दिल्‍ली, शहादरा स्थित Colorrs Salon की ओनर एवं सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्‍ट और ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी द्वारा बताया चुकंदर से जुड़ा एक उपाय बताने जा रहे हैं। इसमें आपको चुकंदर में दो चीजों को मिलाकर इससे एक हफ्ते तक मसाज करनी है। चुकंदर हमारी स्किन पर एक नेचुरल ग्लो बूस्टर का काम करता है। यह स्किन के अंदर जमा टॉक्सिन्स को बाहर निकालकर उसे ग्लोइंग बनाता है। आइए जान लेते हैं इसको करने का तरीका।

आवश्यक सामग्री

  • 2 चुकंदर
  • 1 चम्मच शहद
  • 2 चम्मच एलोवेरा जेल

अप्लाई करने का तरीका

  • सबसे पहले आपको स्किन को अच्छी वाश करके साफ करना है।
  • इसके बाद चुकंदर को छीलकर उसके टुकड़े मिक्सर जार में डालकर पीस लें।

beetroot for face

  • फिर आपको इस पल्प की जितनी जरूरत हो उतना एक बाउल में निकाल लें।
  • बाकि का बचा हुआ चुकंदर का पल्प आप फ्रिज में रख सकती हैं।
  • अब इस पल्प में आपको शहद और एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करना है।

ये भी पढ़ें: क्या रोजाना चेहरे पर लगाया जा सकता है चुकंदर का रस? एक्सपर्ट की जानें राय

honey and alovera for face

  • इस मिश्रण को अब हाथों में लेकर हल्के हाथों से फेस पर करीब 10 मिनट तक मसाज करनी है।
  • इसके बाद इसे थोड़ी देर सूखने के लिए छोड़ देना है।

ये भी पढ़ें: सगाई से कुछ दिन पहले अपने चेहरे पर लगाएं ये खास फेस पैक, ग्लोइंग स्किन के लिए है बेस्ट

glowing skin remedies

  • सूख जाने के बाद आपको इसे नार्मल पानी से वाश कर लेना है।

जरूरी टिप - आप चुकंदर, शहद और एलोवेरा के इस मिश्रण से यदि पूरे एक हफ्ते तक रोजाना मसाज करती हैं, तो आपकी स्किन एकदम दमक उठेगी।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।