चुकंदर से भी कम हो सकता है वजन, इस तरह से कीजिए डाइट में शामिल

क्या वजन घटाने के लिए आप किसी हेल्दी ऑप्शन की तलाश में हैं। अगर हां तो आप डाइट में बीटरूट ओट्स चीला का सेवन कर सकते हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-05-22, 17:32 IST
Is beetroot good for weight loss

वजन घटाने के लिए लोग आजकल क्या कुछ नहीं कर रहे हैं। कोई क्रैश डाइट फॉलो कर रह है तो कोई जिम में पसीना बहा रहा है। लेकिन सिर्फ इतना करना ही सॉल्यूशन नहीं, वजन कम करने के लिए आपको सही पोषक तत्वों का सेवन करना जरूरी है। आज हम आपको वेट लॉस के लिए बहुत ही हेल्दी ऑप्शन बता रहे हैं। Rakshita Mehra, Clinical Nutritionist, Cloudnine Group of Hospitals, Noida के मुताबिक अगर आप बीटरूट ओट्स चीला डाइट में शामिल करते हैं तो आपके लिए वजन घटाना आसान हो सकता है। आइए जानते हैं इसे कैसे तैयार किया जाता है और इसके क्या-क्या फायदे हैं।

बीटरूट ओट्स चीला सामग्री

  • ग्राइंडेड ओट्स- 1 कप
  • चुकंदर - 1 कद्दूकस किया हुआ
  • गाजर- 2 कद्दूकस किया हुआ
  • कैबेज/लेट्यूस - 1 कप
  • नमक जरूरत के मुताबिक
  • काली मिर्च पाउडर -आधा छोटा चम्मच
  • पानी एक कप

यह भी पढ़ें-खाने में नमक की जगह डालें ये चीजें, दिल की सेहत में होगा सुधार

बीटरूट ओट्स चीला बनाने की विधि

CHILLA OATS

  • चीला बनाने के लिए ओट्स को मिक्सर में ग्राइंड कर लें।
  • अब चुकंदर को धोकर क्रश कर लें।
  • गाजर भी क्रश कर लें।
  • 1 कप बंधगोभी या लेट्यूस चॉप्ड कर लें।
  • एक बोल में सभी सामग्री को डाल कर इसमें पानी डालें।
  • काली मिर्च पाउडर, नमक डाल कर बैटर तैयार कर लें।
  • एक चम्मच तेल डाल कर तवे पर बैटर फैला लें।
  • चीला को दोनों तरफ से से अच्छी तरह पका लें
  • तैयार है आपका बीटरूट ओट्स चीला
  • आप इसे हरी चटनी या दही के साथ खा सकते हैं।

बीटरूट ओट्स चीला के फायदे

BEET ROOT OATS CHILLA RECIPE

बीटरूट ओट्स चीला वजन घटाने के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट,फाइबर और आयरन भरपूर मात्रा में होता है। इसमें मौजूद ओट्स में घुलनशील फाइबर प्रचुर मात्रा में मौजूद होता है जो पेट को लंबे वक्त तक भरा रखता है और वजन घटाने में मदद करता है। ओट्स का सेवन करने से बॉडी को प्रोटीन मिलता है। वहीं चुकंदर, गाजर और बंधगोभी भी कैलोरी की मात्रा कम होती है और फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है। इसे तैयार करने में ज्यादा तेल मसाले का इस्तेमाल नहीं होता है। इस तरह से आप इसे डाइट में शामिल करके वेट लॉस सकते हैं।

यह भी पढ़ें-डायबिटीज के मरीज इस तरह से खाएंगे आम तो नहीं बढ़ेगा शुगर

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP