herzindagi
image

हेयर फॉल से आ चुके हैं तंग? इस जूस से बालों का गिरना होगा कम

क्या आप भी हेयर फॉल से तंग आ चुके हैं। आपको आंवला, हल्दी और करी पत्ते का जूस पीने से आपको फायदा मिल सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-01-02, 18:36 IST

बालों का झड़ना आजकल एक आम समस्या बन चुकी है, जिससे महिला और पुरुष दोनों ही परेशान रहते हैं। इसके पीछे कई कारण होते हैं। सबसे बड़ा कारण माना जाता है हमारी खराब जीवन शैली और पोषक तत्वों की कमी। अगर आप भी हेयर फॉल से तंग आ चुके हैं तो हम आपको एक बताएं एक उपाय बता रहे हैं जिससे आपको फायदा मिल सकता है। दरअसल मैं खुद कुछ दिनों से हेयर फॉल का सामना कर रही थी, मेरी एक दोस्त ने मुझे इस हेल्दी जूस पीने की सलाह दी, जिसके बाद हफ्ते भर में ही मुझे थोड़े बदलाव नजर आने लगे। आइए जानते हैं इस ड्रिंक के बारे में

सामग्री

amla kacchi haldi curry leaves juice to control hair fall

 

  • 3 से 4 छोटे-छोटे आंवले
  • 1 इंच कच्ची हल्दी का टुकड़ा
  • 10 से 12 करी पत्ते
  • 1 कप पानी

विधि

  • आंवला को धोकर टुकड़ों में काट लें।
  • एक ब्लेंडर में आंवला करी पत्ता,करी पत्ते और पानी डाल कर अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें।
  • अब एक गिलास में छन्नी की मदद से जूस को छान लें।
  • इसे सुबह सुबह खाली पेट पिएं।


यह भी पढ़ें-सीने के बलगम और गले की सूजन को कम कर सकता है यह फल, जानें डाइट में शामिल करने का सही तरीका

फायदे

HAIR FALL JUICE

  • आंवला में विटामिन सी ,एंटीऑक्सीडेंट और आयरन होता है जो बालों को मजबूती प्रदान करता है। बालों के टेक्सचर में सुधार करता है।
  • हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो स्कैल्प से सूजन कम करते हैं, बालों के जड़ों को मजबूती देते हैं। कच्ची हल्दी बालों के नेचुरल कलर को रिस्टोर करने में मदद करता है।
  • वहीं करी पत्ते की बात करें तो इसमें भी विटामिन सी जैसे पोषक तत्व होते हैं जो बालों को घना और मजबूत बनाने का काम करते हैं। यह स्कैल्प में सर्कुलेशन को बढ़ावा देता है। बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है। इससे हेयरफॉल में कमी आती है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-Boiled Egg Or Omelette: सेहत के लिए कौन सा है ज्यादा फायदेमंद ?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।