घने, चमकदार और सेहतमंद बाल पाना हम सभी की चाहत होती है। लेकिन सच बात तो यह है कि आज के समय में हर कोई बालों की किसी ना किसी समस्या से परेशान है। इनमें हेयर फॉल की समस्या सबसे ज्यादा दुखी करती है। स्ट्रेस, प्रदूषण, हीट स्टाइलिंग, केमिकल बेस्ड शैम्पू आदि बालों का हाल बिगाड़ देते हैं और बाल तेजी से गिरने लगते हैं। ऐसे में हम सभी महंगे हेयर प्रोडक्ट्स या ट्रीटमेंट का सहारा लेना पसंद करते हैं। इनमें काफी सारे पैसे यूं ही बर्बाद हो जाते हैं, जबकि अगर आप चाहें तो नेचुरल तरीके को अपनाकर भी हेयर फॉल को कम कर सकती हैं।
जी हां, हेयर फॉल को नेचुरली कम करने में करीपत्ता आपके बेहद काम आ सकता है। अमूमन करीपत्ता खाने का स्वाद बढ़ाता है, लेकिन बालों के लिए भी यह किसी वरदान से कम नहीं है। करी पत्तों में भरपूर प्रोटीन, एंटी-ऑक्सीडेंट, आयरन और विटामिन होते हैं, जो बालों को जड़ों से मज़बूत बनाते हैं और इसे टूटने से बचाते हैं। आप करीपत्ते की मदद से एंटी-हेयरफॉल स्प्रे बनाकर उसे इस्तेमाल करें। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको घर पर ही एंटी-हेयरफॉल स्प्रे बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं-
1 कप ताजे करीपत्ते
2 कप पानी
1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
3-4 बूंदें रोजमेरी या लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
इसे भी पढ़ें - Hair Care Tips: बालों को लंबा बनाने का राज! बांधकर या खुले हेयर रखने से मिलेगा फायदा, जानें एक्सपर्ट की राय
इस होममेड एंटी-हेयरफॉल स्प्रे को इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इसके लिए स्प्रे को सीधे स्कैल्प पर अप्लाई करें। अब आप उंगलियों की मदद से 2-3 मिनट हल्का मसाज करें।
इसे कम से कम 1-2 घंटे या रातभर लगाकर ऐसे ही छोड़ दें। फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें। आप इसे हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें।
होममेड करीपत्ता एंटी-हेयरफॉल स्प्रे बालों के लिए कई मायनों में बेहद फायदेमंद माना गया है। सबसे पहले तो इसमें मौजूद प्रोटीन और एंटी-ऑक्सीडेंट की वजह से हेयर फॉल कम होता है। साथ ही, यह बालों की बेहतर ग्रोथ में भी सहायक है। अगर आप असमय बालों के सफेद होने से परेशान हैं तो भी इस हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करने से आपको काफी फायदा मिलेगा।
इसे भी पढ़ें - बरसात में कर्ली हेयर हो रहे हैं खराब, तो एक्सपर्ट के बताएं इन टिप्स की मदद से घुंघराले बालों की करे केयर
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।