इनडाइजेशन आजकल एक आम समस्या बन गई है। खाने के सही तरह से न पचने पर गैस, कब्ज, अपच, बदहजमी और ब्लोटिंग हो सकती है। कई लोगों को डाइजेशन से जुड़ी दिक्कतें ज्यादा परेशान करती हैं। वहीं, कुछ लोग भारी खाना भी आराम से पचा पाते हैं। डाइजेशन से जुड़ी दिक्कतों के पीछे कई कारण हो सकते हैं। नींद पूरी न होना, लाइफस्टाइल का अनियमित होना और स्ट्रेस भी डाइजेशन को खराब कर सकता है। अगर आपको खाने के बाद अक्सर गैस हो जाती है या पेट भारी लगने लगता है, तो किचेन में मौजूद एक मसाला आपके लिए बेहद फायदेमंद है। हम अजवाइन की बात कर रहे हैं। लगभग सभी भारतीय घरों में अजवाइन का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपको गैस और ब्लोटिंग अक्सर परेशान करती है, तो अजवाइन की चाय को डाइट का हिस्सा बनाएं। इसके फायदों के बारे में एक्सपर्ट से जाते हैं। यह जानकारी डाइटिशियन मनप्रीत कौर दे रही हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से न्यूट्रिशन्स में मास्टर्स किया है। वह डाइटिशियन और हार्मोन हेल्थ कोच हैं।
यह भी पढ़ें- Dil Se Indian: पेट की गैस और ब्लोटिंग दूर करने लिए सुबह खाली पेट पिएं यह चाय
सामग्री
अजवाइन- 1 टीस्पून
पानी- 2 कप
यह भी पढ़ें- खाना खाते ही फूलने लगता है पेट? इस असरदार देसी नुस्खे से ब्लोटिंग दूर भगाएं
ब्लोटिंग और पेट से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने में अजवाइन रामबाण है। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
यह विडियो भी देखें
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।