herzindagi
how can i lose weight fast

वजन घटाने के लिए फॉलो करें खाने का 80/20 नियम

वजन घटाने के लिए खाने के 80/20 नियम को बहुत अच्छा माना जाता है। इससे वजन घटाने में मदद मिलती है, साथ ही शरीर बीमारियों से बचा रहता है और एनर्जी भी बनी रहती है।
Editorial
Updated:- 2023-06-07, 15:24 IST

वजन कम करने के लिए डाइट का संतुलित होना बहुत जरूरी है। डाइट सही न होने पर न केवल हमारा डाइजेशन खराब होता है, बल्कि और भी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। वहीं अगर डाइट सही हो तो वजन भी नहीं बढ़ता है और शरीर को जरूरी न्यू्ट्रिएंट्स व एनर्जी भी मिलती है। वेट लॉस के लिए अक्सर लोग अपनी डाइट को कम कर देते हैं, भूख से बहुत कम खाने लगते हैं लेकिन यह वेट लॉस का सही तरीका नहीं है। वजन कम करने के लिए खाना-पीना नहीं छोड़ना चाहिए बल्कि खाने के सही चुनाव पर ध्यान देना चाहिए।

कई फूड आइटम्स ऐसे होते हैं जो शरीर को एक्टिव रखने के लिए, पोषण देने के लिए बहुत जरूरी होते हैं तो वहीं कुछ फूड आइटम्स में न्यूट्रिशन नहीं होता है बल्कि ये सिर्फ कैलोरी से भरपूर होते हैं और इन्हें हम बस स्वाद के लिए खाते हैं।

वजन कम करने के लिए हमारी डाइट में कौन सी चीज किस मात्रा में है, इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए। साथ ही खाने के समय का भी ध्यान रखना चाहिए। वेट लॉस के लिए एक्सपर्ट खाने के 80-20 रूल को फॉलो करने की सलाह देते हैं। इस बारे में न्यू्ट्रिशनिस्ट सिमरन कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जानकारी शेयर की है। 

क्या है खाने का  80/20 नियम?

weight loss and   diet rule

वेट लॉस के लिए एक्सपर्ट इस नियम को अच्छा मानते हैं। इस नियम के अनुसार, खाने में 80 प्रतिशत जगह हेल्दी फूड आइटम्स को देनी चाहिए वहीं 20 प्रतिशत में आप अन्य चीजों को शामिल कर सकते हैं। यह 80 प्रतिशत आहार आपका मेन मील होगा वहीं 20 प्रतिशत वे चीजें होंगी जिन्हें खाने की आपको क्रेविंग्स महसूस होती हो। हालांकि इसकी मात्रा का भी ध्यान रखना चाहिए।

ऐसा रखें 80 प्रतिशत आहार

एक्सपर्ट की मानें तो अपनी डेली डाइट में हमें 80 प्रतिशत हेल्दी चीजों को शामिल करना चाहिए। साबुत अनाज, फल, नट्स, सब्जियां और फाइबर से भरपूर चीजों को अपनी डाइट का हिस्सा बनाना चाहिए। इसके अलावा कम फैट्स वाले डेयरी प्रोडक्ट्स भी जरूर खाने चाहिए। अपनी डाइट में 80 प्रतिशत आहार प्रोटीन(प्रोटीन डाइट से जुड़ी पूरी जानकारी) से भरपूर लेना चाहिए। अगर आप नॉन-वेज खाती हैं तो अंडा और मीट खाएं। वहीं वेज में सोयाबीन, पनीर और भी हेल्दी आइटम्स को अपने आहार में 80 प्रतिशत जगह देनी चाहिए।

यह विडियो भी देखें

ऐसा रखें 20 प्रतिशत आहार

  rule of eating food

अगर बात 20 प्रतिशत आहार की करें तो इसमें वे चीजें आती हैं जो हम क्रेविंग्स(शुगर क्रेविंग्स को कैसे करें कंट्रोल?) में स्वाद के लिए खाते हैं। इनमें मीठी चीजें, तली-भुनी चीजें या फिर बाहर का खाना शामिल हो सकता है। हालांकि इसकी मात्रा नियंत्रित होनी चाहिए। एक्सपर्ट की मानें तो वेट लॉस के लिए इस तरह की चीजें आपकी डाइट में 20 प्रतिशत से अधिक बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। वहीं अगर आप किसी हेल्थ कंडीशन से परेशान हैं तो आपको इन चीजों को कितना खाना चाहिए या फिर बिल्कुल ही छोड़ देना चाहिए, इस बारे में पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें-10 किलो वजन हो जाएगा छूमंतर, आजमाएं ये डाइट चार्ट

यहां देखें एक्सपर्ट का पोस्ट

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Simran Kaur | Diet & Lifestyle Coach (@fitnutrilicious)

यह भी पढ़ें- ऐसी होनी चाहिए संतुलित खाने की थाली, जानिए एक्सपर्ट की राय

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।