Immunity Boosting Fruits:सर्दियों का मौसम सुहावना जरूर होता है लेकिन इस मौसम में बीमारियों का खतरा काफी ज्यादा रहता है। आए दिन सर्दी और जुकाम जैसी समस्याएं होती रहती है। दरअसल जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर होती है वह इस मौसम में आए दिन बीमार पढ़ते रहते हैं। अगर आपकी भी इम्यूनिटी कमजोर है और आप खुद को बीमारी से बचना चाहते हैं तो, आप कुछ इम्यूनिटी बूस्ट करने वाले फलों को डाइट में शामिल कर सकते हैं।
सर्दियों में आप संतरे का सेवन कर सकते हैं। यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल इसमें विटामिन सी की मौजूदगी होती है जो आपकी इम्यूनिटी मजबूत करती है। इससे सर्दी जुकाम जैसी बीमारियां होने का खतरा काफी कम होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो मौसमी बीमारियों को दूर रखते हैं और फ्री रेडिकल से होने वाले नुकसान से भी आपको बचाते हैं।
कीवी का सेवन भी आपके लिए खूब फायदेमंद हो सकता है। इसमें विटामिन सी जैसे कई पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं। यह पोषक तत्व हमारे प्रतिरक्षा प्रणाली को सही रखते हैं, जिससे हम सर्दी और जुकाम से बच्चे रहते हैं।
इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए स्ट्रॉबेरी भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है इसमें विटामिन सी मैंगनीज और फाइबर की भरपूर मात्रा होती है जो हमें संक्रामक रोगों से लड़ने की शक्ति प्रदान करती है।
सर्दियों के मौसम में आप अमरूद का स्वाद ले सकते हैं। इसमें विटामिन सी, विटामिन डी, विटामिन बी6 के अलावा फाइबर, आयरन, मैग्नीशियम, पोटेशियम, कैल्शियम भी होता है। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर अमरूद शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाता है। ये इम्यूनिटी को भी मजबूत करता है।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें-इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने वाले ये टॉप 10 टिप्स एक्सपर्ट से जानें
आलूबुखारा
प्लम जिसे हम बोलचाल की भाषा में आलूबुखारा के नाम से जानते हैं। यह सर्दियों का एक बहुत ही खास फल है, जो आपकी इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए एक बोनस की तरह है। इसमें फाइबर, आयरन, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी वायरल, एंटी बैक्टीरिया गुण पाए जाते हैं।
यह भी पढ़ें-इम्यूनिटी बढ़ाने के इस सीक्रेट को जानें और रहें हेल्दी
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।