herzindagi
image

इन लोगों को सुबह उठते ही पीना चाहिए अंजीर का पानी

अंजीर एक बहुत ही पौष्टिक फल है। अगर आप को ये 4 समस्याएं हैं, तो सुबह उठकर सबसे पहले अंजीर का पानी पीना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2025-07-30, 00:32 IST

अंजीर को जन्नत का फल यूं ही नहीं कहा जाता है। इसके पोषक तक और औषधीय गुण ऐसे होते हैं, जिससे आपके शरीर को काफी फायदा मिल सकता है। इसमें फाइबर, प्रोटीन, कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, आयरन, विटामिन ए, एंटीऑक्सीडेंट्स होता है। आयुर्वेद में अगर कोई व्यक्ति सुबह उठते ही अंजीर का पानी पिएं, तो इससे शरीर की कई समस्याओं का हल हो सकता है। खासकर तीन तरह के लोग, को यह पानी जरूर पीना चाहिए। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से

इन लोगों को सुबह उठते ही पीना चाहिए अंजीर का पानी

जो लोग कब्ज से परेशान रहते हैं, मल त्याग करने में परेशानी होती है उनके लिए अंजीर का पानी किसी दवा से कम नहीं है। अंजीर वाटर में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है, यह आंतों की सफाई करके पाचन में सुधार होता है और सुबह के वक्त पीने से मल त्याग आसान हो जाता है।

अंजीर वाटर

थकान, स्ट्रेस और कमजोरी से अक्सर जो महिलाएं परेशान होती हैं, उनके लिए अंजीर का पानी वरदान है। इसमें आयरन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं, इससे खून की कमी दूर होती है, शरीर को ऊर्जा मिलता है।

अंजीर पोटेशियम और एंटीऑक्सीडेंट का बेहतरीन स्त्रोत है, तो अगर बीपी के मरीज या जिनको कोलेस्ट्रॉल हाई होने की शिकायत होती है, वह इस पानी को पिएं, तो इससे बीपी और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल किया जा सकता है। इससे दिल की बीमारियों से बचाव हो सकता है।

यह भी पढ़ें-चेहरे पर आएगा चांद सा निखार और पेट से जुड़ी दिक्कतों की होगी छुट्टी, रोज रात पानी में मिलाकर पिएं ये 3 मसाले

अंजीर का पानी कैसे बनाएं

5-Surprising-Health-Benefits-Of-Consuming-Anjeer-Soaked-

  • 2 से 3 सूखे अंजीर को 1 गिलास पानी में रोत को भिगो दें।
  • सुबह उठकर इस पानी को पी लें
  • और अंजीर को चबाकर खा लें।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-टोन्ड बॉडी पाने के लिए खाएं ये स्नैक्स, टेस्ट के साथ-साथ मिलेगा 20 ग्राम से ज्यादा प्रोटीन

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।