Weight Loss: 10 किलो वजन 2 हफ्ते में होगा छूमंतर, फॉलो करें यह डाइट प्लान

वजन कम करने के लिए क्रैश डाइटिंग की जगह एक्सपर्ट के बताए इस डाइट प्लान को फॉलो करें। इससे वजन कम होने के साथ-साथ आपकी सेहत भी बनी रहेगी।

 kg weight loss in  days diet plan home

Weight Loss Diet: नया साल आ चुका है और नए साल के साथ ही सबकी लिस्ट में फिटनेस गोल्स भी आ जाते हैं। इस साल मेंटल हेल्थ पर ध्यान देना है, हेल्दी खाना है, वजन कम करना है समेत कई ऐसी बाते हैं, जो किसी भी साल के शुरुआती दिनों में हम बड़े जोर-शोर से कहते हैं लेकिन अक्सर दिन बीतते-बीतते ये सारी बातें बस यूं भी रह जाती हैं। खैर, सेहत पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। हेल्दी रहने के लिए वजन भी बहुत ज्यादा या कम नहीं होना चाहिए।

अगर आपका वजन अधिक है, मोटापे के आपको परेशान किया हुआ है, तो वजन कम करने के लिए क्रैश डाइटिंग की जगह एक्सपर्ट के बताए इस डाइट प्लान को फॉलो करें। इससे वजन कम होने के साथ-साथ आपकी सेहत भी बनी रहेगी। इस बारे में डाइटिशियन राधिका गोयल जानकारी दे रही हैं। राधिका, सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।

वजन कम करने के लिए एक्सपर्ट का बताया डाइट प्लान (How to lose 10 kg in 15 days)

cinnamon for weight loss diet

  • सुबह उठकर दालचीनी का पानी पिएं। यह डाइजेशन और मेटाबॉलिज्म के लिए बहुत अच्छा होता है।
  • इससे बालों का झड़ना भी कम होता है और जो महिलाएं हार्मोनल इंबैलेंस से परेशान हैं, उन्हें भी इसका सेवन जरूर करना चाहिए।
  • नाश्ते में आपको ओट्स लेना है। ओट्स में बीटा ग्लूकॉन होता है, यह शरीर को एनर्जी देता है, पाचन में मदद करता है और ओट्स खाने से वजन कम करने में भी मदद मिलती है।
  • मिड मॉर्निंग में आप गाजर, अनार और चुंकदर का जूस पिएं। इन तीनों चीजों से शरीर को एनर्जी मिलती है, महिलाओं के शरीर में खून की कमी दूर होती है और जरूरी न्यूट्रिएंट्स की कमी भी पूरी होती है।

rajma chat for weight loss

  • लंच में आपको मूंग दाल चाट, चना चाट या फिर राजमा चाट खानी है। प्रोटीन से भरपूर यह मील आपकी प्रोटीन की जरूरत को पूरा करेगा, इससे पेट भरा रहेगा और अनहेल्दी क्रेविंग्स नहीं होंगी।
  • इसके बाद शाम के वक्त पपीता खाएं। इसे एक चम्मच सीड मिक्स से गार्निश करें। इसमें कद्दू, सूरजमुखी और अलसी के बीजों को मिलाएं।
  • सर्दियों में कई सारी हरी सब्जियां मार्केट में मिल जाएंगी। हेल्दी रहने के लिए आपको पालक, चुकंदर, ब्रोकली समेत कई चीजों का सूप बना सकती हैं।
  • ये सूप सेहत को भी फायदा पहुंचाते हैं और वजन कम करने में मदद करते हैं।
  • सोते समय हल्दी वाला दूध पी सकती हैं। याद रखें मिल्क लो फैट ही लें।
यह भी पढ़ें- तेजी से वेट लॉस करने में मदद कर सकता है ये हरे रंग का चूर्ण

यह भी पढ़ें-Weight Loss: पानी में मिलाकर पिएं यह 1 चीज, तेजी से कम होगा वजन

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP