herzindagi
golden rules for safe food preparation

सुरक्षित और स्वस्थ भोजन के लिए WHO ने शेयर की ये 5 खास बातें

स्वस्थ जीवन और खाद्य पदार्थों से संबंधित बीमारियों से बचाव के लिए हमें खानपान से जुड़े साफ-सफाई और रखरखाव का खास ध्यान देना चाहिए। खाद्य सुरक्षा को लेकर WHO ने 5 पॉइन्ट शेयर की है आइए जानते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-06-08, 11:24 IST

हर साल विश्व स्तर पर 7 जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। इस दिन खाद्य सुरक्षा के महत्व के बारे में अवेयरनेस बढ़ाने और भोजन से संबंधित जोखिमों को रोकने के लिए यह दिन मनाया जाता है। 7 जून साल 2019 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पहली बार विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस मनाया था। इस दिन को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर के लोगों के लिए पौष्टिक, सुरक्षित और पर्याप्त भोजन की आवश्यकता को पूरा करना है। शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए शुद्ध और पौष्टिक आहार बहुत जरूरी है। भोजन की शुद्धता और पौष्टिकता को ध्यान में रखते हुए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन WHO ने भोजन को लेकर पांच बातें शेयर की है। 

स्वस्थ और सुरक्षित भोजन के लिए पांच खास बातें

food safety rules

साफ सफाई का ध्यान रखें

WHO ने भोजन को लेकर साफ-सफाई बरतने के लिए कहा है। साथ ही अपने KEY पॉइंट में उन्होंने भोजन एवं खाद्य पदार्थों की स्वच्छता पर जोर दिया है और कहा है कि किसी भी भोजन को खाने या छूने से पहले हाथ धोएं। इसके अलावा कचरे को छूने या सफा-सफाई करने के बाद साबुन से हाथ धोएं।

कच्चे और पके हुए भोजन को अलग रखें

food safety rules by WHO

दूसरी की पॉइन्ट में WHO ने कच्चे खाद्य पदार्थ जैसे सी फूड, कच्चे मांस, पोल्ट्री और उनके कच्चे जूस को पके हुए खाने से अलग रखने की सलाह दी है। कच्चे खाद्य पदार्थों में हानिकारक बैक्टीरिया होते हैं जो पके हुए भोजन से मिलकर उन्हें भी दूषित कर सकते हैं। कच्चे और पके हुए खाद्य पदार्थों को रखने और काटने के लिए अलग-अलग कंटेनर, चॉपिंग बोर्ड और बर्तनों का उपयोग करें।

अच्छे से भोजन पकाएं

what are the five food safety rules

भोजन में मौजूद बैक्टीरिया को नष्ट करने के लिए भोजन को अच्छे से पकाएं। यदि भोजन अच्छे से पकता है तो उसमें मौजूद बैक्टीरिया नष्ट हो जाएंगे और हमारे सेहत के लिए नुकसानदायक नहीं होंगे। इसके जांच के लिए आप फूड थर्मामीटर का उपयोग कर सकते हैं, यह आपको सूचित करेगा कि आपका भोजन सही से पका है कि नहीं।

इसे भी पढ़ें: फल और सब्जियों की सफाई के लिए एफडीए ने शेयर किए टिप्स

भोजन को उचित तापमान पर रखें

भोजन को सुरक्षित तापमान और वातावरण में रखने से ये हानिकारक कीटों को बढ़ने से रोकता है। खराब होने वाले खाद्य पदार्थ को फ्रिज (इन खाद्य पदार्थों को फ्रिज में न रखें) में 5 डिग्री सेल्सियस यानी 41 डिग्री फारेनहाइट से कम तापमान पर रखना चाहिए। ऐसा करने से भोजन में बैक्टीरिया नहीं पनपते हैं और खाना जल्दी खराब नहीं होता है।

शुद्ध और स्वच्छ पानी का उपयोग करें

भोजन पकाने से लेकर पीने तक शुद्ध और साफ पानी का उपयोग करें। साफ पानी के उपयोग से गंदगी नहीं फैलती साथ ही फ्रेश और कच्चे फल सब्जियों(फल सब्जियां खरीदने के टिप्स) का उपयोग करने की सलाह दी गई है।  

इसे भी पढ़ें: इन फूड्स की मदद से करें घर की क्लीनिंग

 

WHO द्वारा भोजन और खाद्य पदार्थों को लेकर ये पांच कड़ी सुझाए गए हैं। अपने स्वस्थ जीवन के लिए आप भी इन 5 Key Point को फॉलो करें। आपको यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट कर बताएं, ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit- Shutterstocks, Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।