herzindagi
image

Intimate Video के अलावा सोशल मीडिया पर शेयर न करें ये 5 चीजें, पड़ सकते हैं लेने के देने

हाल ही में 19 Minute Viral Video सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस इंटिमेट वीडियो को लोगों ने काफी शेयर किया और इसे देखने के लिए किसी भी लिंक पर क्लिक करके काफी नुकसान भी उठाया हालांकि, साइबर एक्सपर्ट ऐसे किसी भी लिंक को शेयर न करने की सलाह देते हैं। सिर्फ Intimate Video ही नहीं, और भी कई ऐसी चीजें हैं जो आपको सोशल मीडिया पर भूल से भी शेयर नहीं करनी चाहिए वरना आप मुसीबत में पड़ सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-15, 22:12 IST

सोशल मीडिया बेशक आज हम सभी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। बर्थडे, वेकेशन, शादी की फोटोज हो या रोजमर्गा की बातें लोग बिना सोचे सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं। आज के वक्त में व्लॉगिंग और रील्स के जरिए लोग अपनी रोजमर्रा की डिटेल्स भी ऑनलाइन शेयर करते हैं, लेकिन कई बार बिना सोचे-समझे कुछ भी शेयर कर देना भारी पड़ सकता है। कई बार लोग इंटिमेट वीडियो गलती से शेयर कर देते हैं, तो कई बार जानबूझकर इस तरह के वीडियोज शेयर करते हैं, लेकिन वो ये नहीं जानते कि इनसे वो कानूनी पचड़े में पड़ सकते हैं। इंटिमेट वीडियो तो शेयर करना बड़ा खतरा है ही, लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसी बातें हैं जो आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बिल्कुल शेयर नहीं करनी चाहिए वरना आपको नुकसान हो सकता है।

रियल टाइम लोकेशन

things you should not share on social media

कई लोग सोशल मीडिया पर अपनी रियल टाइम लोकेशन या होटल चेक-इन जैसे चीजें पोस्ट करते हैं, लेकिन यह सही नहीं है। इससे किसी को भी आपको लोकेशन की जानकारी मिल जाती है। वहीं कई बार लोग सोशल मीडिया पर ये बता देते हैं कि वो कितने दिनों के लिए घर से बाहर हैं या घर पर अकेले हैं, ये भी आपको मुश्किल में डाल सकता है। खासकर महिलाओं के लिए यह परेशानी का सबब बन सकता है।

पर्सनल डॉक्यूमेंट्स की फोटोज

what we should not share on social media

सोशल मीडिया पर अपनी बैंक डिटेल्स, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड या किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट्स शेयर न करें। इसका इस्तेमाल कई तरह के फ्रॉड्स में किया जा सकता है। साइबर एक्सपर्ट्स की मानें तो इस तरह की लापरवाही आपके बैंक अकाउंट को भी खाली कर सकती है।

परिवार में चल रही बातों की जानकारी

कई लोग सोशल मीडिया पर परिवार के लड़ाई-झगड़े और घर की अन्य बातें शेयर कर देते हैं, लेकिन यह सही नहीं है। आपके घर-परिवार में क्या चल रहा है, ये आपको कभी भी पोस्ट नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया कैसे आपके रिश्तों को खराब कर रहा है? एक्सपर्ट से जानें सरल भाषा में

निजी फोटोज

सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट करना अगर आपकी आदतों में शुमार है, तो भी अपने निजी पलों की फोटोज बिल्कुल शेयर न करें। इस तरह के फोटोज का यूजर्स कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं और आपकी लाइफ खराब हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें- 19 Minute Viral Video Link पर क्लिक करने से पहले जरा रूकें, आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली

 

सोशल मीडिया पर किसी भी वीडियो या अन्य किसी जानकारी को शेयर करने से पहल सोचें जरूर, बिना सोचे-समझे कुछ भी शेयर न करें। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Courtesy: Shutterstock, Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।