अपने घर की सफाई करना शायद किसी को भी उतना अच्छा ना लगता हो, क्योंकि इसमें आपका काफी सारा समय व मेहनत नष्ट हो जाती है। लेकिन फिर भी होम क्लीनिंग करना बेहद ही आवश्यक होता है। आमतौर पर, घर की सफाई के लिए हम मार्केट से तरह-तरह के क्लीनिंग प्रोडक्ट्स खरीदकर लाते हैं। लेकिन इसमें काफी सारे पैसे यूं ही खर्च हो जाते हैं।
ऐसे में जरूरी होता है कि आप अपने घर की सफाई करें, लेकिन थोड़ा स्मार्ट तरीके से आप इस काम को अंजाम दें। यह जरूरी नहीं है कि आप मार्केट से महंगे केमिकल युक्त क्लीनर ही घर पर पर लेकर आएं। आपकी किचन में भी ऐसे कई इंग्रीडिएंट्स होते हैं जो क्लीनिंग के काम को अधिक आसान बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही फूड आइटम्स के बारे में बता रहे हैं, जो क्लीनिंग में मददगार साबित हो सकते हैं-
व्हाइट विनेगर
सिरके को हम कई तरह की डिशेज में इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह क्लीनिंग में भी उतना ही प्रभावशाली है। यह ग्रीस काटने में मदद कर सकता है, दाग हटाने में मदद कर सकता है, दुर्गंध को कम करने में मदद कर सकता है और फफूंदी को हटाने में मदद कर सकता है। आप इसकी मदद से एक आसान ऑल-पर्पस क्लीनर बनाकर रख सकती हैं और उसकी क्लीनिंग करने में मदद ले सकती हैं।
ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल सिर्फ कुकिंग में ही नहीं किया जाता है, बल्कि आप इसे क्लीनिंग में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप इसे सरफेस से पेंट हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप ऑलिव ऑयल में थोड़ा मोटा नमक मिक्स करके फूड बिल्ड अप और जंग को भी साफ़ कर सकती हैं। इसके अलावा, आप वुडन फर्नीचर को पॉलिश करने के साथ-साथ लेदर फर्नीचर के स्क्रैच को रिपेयर करने में भी ऑलिव ऑयल की मदद ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-किचन के इन सामानों से करें बाथरूम की गंदगी को साफ
ओट्स
ओट्स को हेल्थ के लिए काफी अच्छा माना जाता है। वहीं, दूसरी ओर यह फ्रिज से आने वाली बदबू को भी दूर करने में मददगार है। आपको बस इतना करना है कि आप ओट्स को एक खुले कंटेनर या बाउल में डालकर रात भर के लिए फ्रिज में रख दें। अगली सुबह आप देखेंगे कि फ्रिज की बदबू दूरहो जाएगी।
नींबू का रस
नींबू का रस आपके घर की साफ-सफाई में कई बेहतरीन तरीकों से काम आ सकता है। नींबू के रस में साइट्रिक एसिड काफी अच्छी मात्रा होता है और इसलिए क्लीनिंग के दौरान इसका इस्तेमाल करना काफी अच्छा होता है। आप अपने माइक्रोवेव को साफकरने के लिए नींबू के रस का उपयोग कर सकती हैं या फिर इससे एक ऑल पर्पस क्लीनर भी तैयार किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें-घर की सफाई के लिए चुटकियों में बनाएं नेचुरल क्लीनिंग प्रोडक्ट्स
प्याज
प्याज तो हम सभी की किचन में हमेशा ही मौजूद होता है। आप इसकी मदद से ग्रिल को साफ कर सकते हैं। ग्रिलिंग के बाद कुछ अवशेषों के कारण ग्रिल्स गंदे हो जाते हैं। लेकिन ऐसे में प्याज आपके काम आएंगे। आपको बस इतना करना है कि आप एक प्याज को आधा काटें और फिर इसे ग्रिल पर रगड़ें। कुछ ही समय में वह फिर से चमकरने लगेगी।(बाथरूम को साफ करने के टिप्स)
तो अब आप भी बेवजह पैसे खर्च करने के स्थान पर इन फूड आइटम्स का इस्तेमाल करें और समझदारी से घर की सफाई करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों