herzindagi
image

पटाखे जलाते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, जान लें बच्चों के लिए सबसे जरूरी सेफ्टी टिप्स

पटाखे जलाने का मजा तब दोगुना हो जाता है जब हम सेफ रहें। दिवाली जैसे त्योहार पर रोशनी बिखेरना जितना जरूरी है, उससे भी ज्‍यादा जरूरी है बच्चों और परिवार की सुरक्षा। इस दौरान 5 आम गलतियों को करने से बचें और कुछ सेफ्टी टिप्स को फॉलो करें।
Editorial
Updated:- 2025-10-17, 17:36 IST

दिवाली का त्‍योहार नजदीक है। इस त्‍याेहार के मौके पर पूरे देश की रौनक देखते ही बनती है। महीनों पहले इसके तैयार‍ियाें की शुरुआत हो जाती हैं। लोग घर की रंगाई पुताई से लेकर साफ-सफाई तक में जुट जाते हैं। द‍िवाली का नाम आते ही हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। रोशनी, मिठाइयों और सजावट के बीच बच्‍चों को कुछ ज्‍यादा ही एक्‍साइटमेंट होती है। उन्हें बस जल्दी से जल्दी पटाखे जलाने का इंतजार होता है।

फुलझड़ी, अनार, चरखी, रॉकेट और बम, लेकिन यही मजा कई बार खतरे में भी बदल जाता है। हर साल दिवाली के दौरान बच्चों के हाथ जलने, कपड़ों में आग लगने या हादसे की खबरें सामने आती हैं। ऐसे में माता-पिता की ज‍िम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों को न सिर्फ पटाखों का मजा लेने दें, बल्कि उन्हें सुरक्षित तरीके से पटाखे जलाना भी सिखाएं। हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे क‍ि दिवाली के समय किन 5 बातों का खास ध्यान रखना जरूरी है ताकि त्योहार खुशियों के साथ बीते। आइए जानते हैं -

firecracker safety tips (3)

बच्चों को अकेले पटाखे न जलाने दें

बच्चे पटाखे जलाने को लेकर काफी एक्‍साइटेड होते हैं और अक्सर बिना सोचे-समझे पटाखे जलाने लगते हैं। यही लापरवाही चोट का कारण बन जाती है। पेरेंट्स को चाहिए कि वे बच्चों को कभी भी अकेले पटाखे न जलाने दें। हमेशा किसी बड़े की निगरानी में ही पटाखे जलाएं। इससे न सिर्फ बच्चे सेफ रहेंगे, बल्कि उन्हें सही तरीका भी सिखाया जा सकेगा।

इसे भी पढ़ें: पटाखों के कार्डबोर्ड बॉक्स को इस तरह करें मिट्टी में इस्तेमाल, मिलेगा जादुई फायदा

खुली जगह पर ही जलाएं पटाखे

बच्चों को बताएं कि पटाखे हमेशा खुली और हवादार जगह पर ही जलाने चाहिए, जहां आसपास कोई आग लगने वाली चीज न हो। साथ ही उन्हें सिंथेटिक कपड़े न पहनाएं, क्योंकि ये आग जल्दी पकड़ लेते हैं। कॉटन या सूती कपड़े पहनना सबसे सेफ माना जाता है।

firecracker safety tips (1)

पटाखे को हाथ में न पकड़ें

अक्सर बच्चे जल्दबाजी में पटाखे हाथ में पकड़कर जला देते हैं, जो क‍ि खतरनाक तरीका है। ऐसा करने से हाथ और चेहरा, दोनों के जलने का खतरा होता है। बच्चों को सिखाएं कि वे पटाखे हमेशा जमीन पर रखें और लंबी अगरबत्ती या मोमबत्ती से दूरी बनाकर ही जलाएं।

गाड़ी या बिजली के पास न फोड़े पटाखे

कार, बाइक या बिजली के मीटर, वायर जैसी जगहों के पास पटाखे जलाना खतरे से खाली नहीं है। पटाखे की चिंगारी से आग फैल सकती है।

घर में न जलाएं पटाखे

कई बार बारिश या ठंड के कारण लोग घर या बालकनी में पटाखे जलाने लगते हैं, लेकिन ये बहुत खतरनाक होता है। घर के अंदर रखे पर्दे, फर्नीचर या सजावट की चीजें तुरंत आग पकड़ सकती हैं। बच्चों को सिखाएं कि अगर बाहर जगह नहीं है, तो छत या खुले ग्राउंड में जाएं, लेकिन घर के अंदर कभी नहीं।

firecracker safety tips (2)

कुछ एक्स्ट्रा सेफ्टी टिप्स बच्चों के लिए

  • पटाखे जलाते समय पानी की बाल्टी या फर्स्ट एड बॉक्स पास में रखें।
  • अगर पटाखा एक बार में न जले, तो तुरंत दोबारा आग न लगाएं।
  • बच्चों को बताएं कि पटाखे मजे के लिए हैं, न कि दिखावे या स्टंट के लिए।
  • जलते पटाखे के बहुत करीब न जाएं और जलाने के बाद तुरंत पीछे हट जाएं।
  • छोटे बच्चों को सिर्फ फुलझड़ी या अनार जैसे हल्के पटाखे जलाने दें।

इसे भी पढ़ें: क्यों बढ़ रहा है ग्रीन पटाखों का क्रेज? जानें दिल्ली के किन बाजारों में मिलेंगे इस तरह के सबसे सस्ते फायर क्रैकर्स

दिवाली रोशनी, हंसी और परिवार के साथ बिताने का त्योहार है, न कि अस्पतालों की दौड़ का। थोड़ी सी सावधानी और सही गाइडेंस बच्चों को सुरक्षि‍त रख सकती है। दिवाली पर बच्चों को सिर्फ पटाखे जलाना ही नहीं, सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाना भी सिखाइए।

साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik/AI Generated

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।