Cleaning Tips: फल और सब्जियों की सफाई के लिए एफडीए ने शेयर किए टिप्स

अधिकांश घरों में फल और सब्जियों को बाजार से लाकर साफ पानी से धोकर रखा जाता है, लेकिन साफ करने के इस तरीके से फल और सब्जियों में बैक्टीरिया रह जाते हैं। इसलिए FDA ने सफाई के कुछ तरीके सुझाए हैं।

how to clean vegetables at home

सालों से फल और सब्जियों को साफ पानी से धोने का चलन रहा है। यदि हम फल और सब्जियों को बिना धोए खाते हैं तो ये हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं। भारत में ज्यादातर घरों में फल और सब्जियों को एक बार साधारण पानी से धोकर फ्रिज में स्टोर किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार साधारण पानी से इन्हें धोने से इसमें मौजूद बैक्टीरिया दूर नहीं होते हैं। साथ ही किसानों के द्वारा सब्जियों और फलों में डाले गए कीटनाशक का असर भी साधारण पानी से खत्म नहीं होता है। इसलिए एक बार साधारण पानी से फल और सब्जियों को धोना पर्याप्त नहीं है। यदि आप भी एक बार बस साधारण पानी से फल और सब्जियों को धोते हैं तो अपनी इन आदतों को बदलें और एफडीए के सुझाए गए तरीकों को अपनाते हुए फल और सब्जियों की सफाई करें।

1. गर्म पानी से धोएं

what is the best way to wash fruits and vegetables

बाजार से लाए हुए फ्रेश फल और सब्जियों को गर्म पानी और साबुन या लिक्विड (सब्जी और फल धोने वाले) से 20 सेकंड तक अच्छे से धोएं।

2. कटे हुए फल सब्जी को अलग करें

कई बार बाजार से सब्जी और फल ऐसे आ जाते हैं जिसमें कुछ पीस कटे या टूटे हुए होते हैं। ऐसे फल और सब्जी को पहले काटकर अलग करें फिर उन्हें गर्म पानी और लिक्विड से धोएं।

3. छीलने काटने से पहले साफ करें

best way to disinfect fruits and vegetables

फल और सब्जियों को छीलने से पहले अच्छे से धो लें फिर काटें नहीं तो बैक्टीरिया चाकू और पिलर से एक दूसरे में फैलेंगे।

4. रगड़ कर धोएं

फल और सब्जी को बिना साबुन और गर्म पानी के इस्तेमाल किए पहले अच्छे से हाथों की मदद से रगड़कर धोएं। इससे फल और आलू, मूली और गाजर (गाजर हलवा रेसिपी) जैसे सब्जियों में लगे मिट्टी साफ हो जाए।

इसे भी पढ़ें: अचार और चटनी के अलावा कैरी से बनाएं मैंगो जैम, बच्चों को आएगा खूब पसंद

5. ब्रश का उपयोग करें

खरबूजे, आलू और खीरे जैसे फल और सब्जियों की सफाई के लिए ब्रश का उपयोग करें ताकि जमी हुई गंदगी और बैक्टीरिया साफ हो जाए (टूथब्रश रियूज आइडियाज)।

6. पोंछ लें

how to disinfect fruits and vegetables fda guidance

फल और सब्जियों को साफ गर्म पानी और साबुन से रगड़कर साफ करने के बाद उन्हें पेपर टॉवेल (पेपर टॉवेल हैक्स) या कॉटन के कपड़े से साफ पोंछ लें। इससे पानी में बचे हुए बैक्टीरिया साफ हो जाएंगे और स्टोर करने से पहले इन्हें साफ पोंछना जरूरी है, नहीं तो ये सड़ सकते हैं।

7. लेटिस (सलाद पत्ता) और पत्ता गोभी की सफाई

पानी में साफ धोते वक्त लेटिष और पत्ता गोभी जैसे सब्जियों के ऊपरी पत्ते को निकालकर फेंक दें। इसके अलावा जो सब्जी जल्दी खराब होती है उन्हें फ्रिज में 40 डिग्री से कम तापमान में स्टोर करें।

इसे भी पढ़ें: रसोई में बिना प्लास्टिक इस्तेमाल किए ऐसे करें सामानों को स्टोर

अब से फल और सब्जियों को धोते वक्त इन तरीकों को अपनाएं और हमें बताएं कि आपको ये टिप्स कैसे लगे। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद, यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही टिप्स और ट्रिक पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP