
हमारे यहां भारत में हर कोई घूमने का शौक रखता है। पहले जहां घूमने के नाम पर नई जगहों को एक्सप्लोर करना और खाना-पीना होता था, वहीं अब घूमने का नजरिया बदल गया है। चाहे जेन-जी हों या कोई बुजुर्ग, हर कोई एडवेंचर का शौकीन हो गया है। आपने सोशल मीडिया पर भी कई बुजुर्गों को बंजी जंपिंग करते देखा होगा। भारत में कहीं अगर सबसे ऊंची बंजी जंपिंग का स्पॉट है तो वो Rishikesh में है, लेकिन हाल ही में ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें जंप के बीच में रस्सी टूट गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं, एक ये भी वीडियो वायरल हो रहा है कि एक लड़की की बंजी जंपिंग करते समय हवा में ही मौत हो गई। लड़की को हार्ट अटैक आ गया। ऐसी खबरें हमें याद दिलाती हैं कि एडवेंचर मस्ती के साथ-साथ जिम्मेदारी भी मांगता है। अगर आप भी बंजी जंपिंग ट्राई करना चाहती हैं, तो कुछ बातें पहले से जान लेना जरूरी है ताकि आपका एक्सपीरियंस रोमांचक भी रहे और सेफ भी। आज हम आपको कुछ सेफ्टी टिप्स देने जा रहे हैं, जिन्हें आपको ये एडवेंचर ट्राई करने से पहले ध्यान में रखना होगा। आइए जानते हैं-
-1763455197712.jpg)
बंजी जंपिंग एक ऐसी एडवेंचर एक्टिविटी है, जिसे कोई भी लोकल या अनट्रेंड टीम नहीं करा सकती है। इसलिए इसे करने से पहले आप ऑपरेटर का लाइसेंस जरूर चेक करें। उनकी वेबसाइट या गूगल पर रिव्यू देखें और स्टाफ कितना एक्सपीरियंस्ड है, ये सवाल भी पूछें। उनके safety protocol के बारे में भी जानकारी हासिल करें। जिस जंपिंग कंपनी पर लोगों का भरोसा हो और जिसका सेटअप मजबूत हो, वही चुनें। ये स्टेप सबसे जरूरी है।
इसे भी पढ़ें: ऋषिकेश में बंजी जंपिंग का प्राइस क्या है? जानें कहां बजट में एडवेंचर एक्टिविटी कर सकती हैं आप
जंप से पहले एक छोटा सा ब्रीफिंग सेशन होता है जिसमें आपको बताया जाता है कि कैसे खड़ा होना है, कैसे जंप करना है, रस्सी कैसे बंधेगी और लैंडिंग कैसे होगी। ये बातें भले ही छोटी लगती हैं, लेकिन पूरी जंप इसी पर निर्भर करती है। जंपिंग करने में जल्दबाजी न करें। अगर आपको ब्रीफिंग के बीच में कुछ नहीं समझ आ रहा है, ताे दोबारा से पूछ लें। अगर आपको डर या घबराहट महसूस हो रही है, तो इंस्ट्रक्टर को बताएं। इनकी गाइडलाइन को फॉलो करने से जंप कई गुना सेफ हो जाता है।
कुछ लोग सोचते हैं कि ये तो ऑपरेटर का काम है, लेकिन ये आपकी जिम्मेदारी भी है। ध्यान रखें बंजी जंपिंग करते समय कपड़े ढीले न पहनें। गहने, चश्मा, टोपी जैसी चीजों को इग्नोर करें। जूते अच्छी तरह बंधे हों, और अगर आपको सेटअप के बारे में कोई दुविधा है, तो उसे इंस्ट्रक्टर से पूछें।
बंजी जंपिंग हर किसी के लिए नहीं होती है। अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट डिजीज, पुरानी फ्रैक्चर या पीठ/गर्दन का दर्द, अस्थमा जैसी कोई बीमारी है, तो इंस्ट्रक्टर को जरूर बताएं। अगर आपने हाल फिल्हाल में कोई सर्जरी भी करवाई है, ताे इसे भी शेयर करना न भूलें। ऐसे में स्टाफ आपको बताएगा कि ये एक्टिविटी आपके लिए सेफ है या नहीं।
-1763455268316.jpg)
जंपिंग कंपनी की प्रोफेशनलिज्म चेक करने के लिए आपको कुछ सवाल भी पूछने चाहिए। जैसे-
इसे भी पढ़ें: मेघालय में इन एडवेंवर स्पोर्ट्स का मजा उठाकर अपनी ट्रिप को बनाएं यादगार
तो अगर आप भी बंजी जंपिंग करने का शौक रखती हैं, तो आपको इन 5 बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। तभी ये एक्टिविटी आपके लिए बिल्कुल सेफ और मजेदार साबित हो सकती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।