herzindagi
easy process to wash green vegetable saag

पालक से लेकर सोया मेथी तक, इस तरीके से धोएं साग...झटपट साफ हो सकती है मिट्टी

सर्दी के मौसम में ताजे साग और हरी सब्जियों का सेवन लोग अधिक मात्रा में करते हैं। लेकिन इन सब्जियों में लगी मिट्टी को अगर अच्छे से साफ न किया जाए, तो यह खाने को खराब कर देती है। चलिए जानते हैं इसे धुलने के आसान तरीके
Editorial
Updated:- 2025-01-13, 07:00 IST

ठंड के मौसम में बाजार में हर तरफ हरी सब्जियां नजर आती है। खासकर इस सीजन में पालक, सोया मेथी, बथुआ और सरसों का साग खूब बिकता है और लोग इसे अलग-अलग तरीके से बनाकर इसका आनंद लेते हैं। हरी सब्जियां जितनी स्वादिष्ट और पौष्टिक होती हैं, उन्हें धुलना उतना ही मुश्किल भरा काम होता है। ऐसा इसलिए अगर इन पत्तों की अच्छे से सफाई न की जाए, तो मिट्टी पूरे खाने का स्वाद खराब कर देती है। ऐसे में कई बार लोग हरी सब्जियों को बनाने से कतराते हैं। अगर आप इन सब्जियों को लगी मिट्टी को हटाने में घंटों का समय नहीं देना चाहती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप पालक से लेकर सोया मेथी हर साग को झटपट साफ कर सकती हैं।

साग धोने के ये उपाय आ सकते हैं काम

नमक वाला पानीremove dirt from greens

साग धोने के लिए आप नमक वाले पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले बंडल को खोलकर पत्तियों को अलग करें। इसके बाद छन्नी वाली थाली या टोकरी में रखकर इसे नल के नीचे धुलें। अब इसे नमक वाले पानी में डालकर 2-3 मिनट के छोड़कर बाहर निकालें। इससे साग में लगी गंदगी झटपट बाहर निकल जाएगी।

इसे भी पढ़ें-क्या खाना बनाने के लिए लकड़ी के स्पून का इस्तेमाल करना सही है?

सिरका पानी का करें इस्तेमाल

छोटी पत्ती वाले साग को धुलने के लिए बंडल को खोलकर उसे मोटे डंठल से तोड़कर अलग करें। इसके बाद एक कटोरे में आधा से ज्यादा पानी लेकर उसमें 2 चम्मच सिरका या विनेगर डालें। अब इस पानी में साग को डुबोकर 3-4 मिनट के छोड़कर बाहर निकालें। इसके बाद साग को छन्नी वाली टोकरी में डालकर साफ पानी से दोबार धुलें।

बेकिंग सोडा वाले पानी का करें इस्तेमाल

baking soda for cleaning vegetables

साग पर लगे केमिकल और गंदगी को हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए पहले साग को खोलकर उसमें से खराब पत्तियों को अलग करें। इसके बाद एक बर्तन में पानी लें और उसमें आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। अब इसमें पत्तियों को डालकर हाथ से धुलते हुए बाहर निकालकर दोबारा धुलें।

यह विडियो भी देखें

गुनगुने पानी का करें इस्तेमाल

साग पर लगी मिट्टी को साफ करने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में हल्का पानी गर्म करें। अब इस पानी को एक बड़े बर्तन में डालकर आधा नॉर्मल पानी मिलाएं। इसके बाद साग को बर्तन में डालकर मुलायम ब्रश की मदद से रगड़कर साफ करें। इसके अलावा आप नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए नॉर्मल पानी में नींबू के रस को डालकर मिक्स करें। अब इसमें साग डालकर अच्छे से धुलें।

इसे भी पढ़ें- Cooking Tips: करी पत्ता नहीं है तो इन चीजों का करें इस्तेमाल 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।