काली मिर्च का इस्तेमाल लंबे समय से हमारे घरों में होता आया है। भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में काली मिर्च को इस्तेमाल किया जाता है और कई पश्चिमी देशों में तो सिर्फ काली मिर्च और नमक के भरोसे ही खाने को स्वाद दिया जाता है। काली मिर्च उर्फ ब्लैक पेपर हमेशा से ही बहुत खास रही है और ये फ्लेवर के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी अच्छी होती है। ऐसे में क्यों ना हम इसके बारे में और जानकारी लें।
कई लोगों को ये मालूम ही नहीं होता है कि काली मिर्च कैसे प्रोसेस होती है और ये कैसे आपके घर तक पहुंचती है। चलिए आज आपको काली मिर्च के बारे में कुछ जानकारी देते हैं।
काली मिर्च अन्य सभी मिर्च की तरह पेड़ से ही निकलती है, लेकिन इसका पेड़ काफी अलग तरह का होता है। ये एक बेल की तरह होता है जिसमें फूल भी खिलते हैं। इसी बेल के फलों को काली मिर्च कहा जाता है। ये हरा पेड़ लंबाई में उगता है और इसमें बेरिज की शक्ल में फल आते हैं। ये छोटे-छोटे फल शुरुआत में हरे दिखते हैं और इसे ही बाद में प्रोसेस कर काली मिर्च की शक्ल दी जाती है।
काली मिर्च असल मायनों में भारत की नहीं बल्कि ये लगभग हर ट्रॉपिकल देश में उगाई जाती है, लेकिन इसकी सबसे ज्यादा खेती होती है वियतनाम में जहां दुनिया भर की खपत के अनुसार लगभग 35% काली मिर्च उगाई जाती है।
इसे जरूर पढ़ें- Black Pepper For Heath: सिर्फ 1 काली मिर्च करती है कमाल, सेहत से कर देती है मालामाल
काली मिर्च का इस्तेमाल हज़ारों सालों से होता आया है। ये छोटा सा मसाला प्राचीन समय में स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स मानती हैं कि इसे प्राचीन मिस्र में ममीज को प्रिजर्व करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता था। इसी के साथ, इसे इन्सोम्निया और दांत के दर्द आदि से बचने के लिए इस्तेमाल किया जाता था।
यह विडियो भी देखें
पुराने जमाने में रोम और ग्रीस के लोगों को काली मिर्च बहुत पसंद होती थी। इसी के साथ 4AD तक लगभग 80% रेसिपीज में काली मिर्च का इस्तेमाल होता था।
काली मिर्च को ढूंढने ही कोलंबस और वास्को डि गामा जैसे कई एक्सप्लोरर आगे बढ़े थे ताकि वो भारत का कोई नजदीक रूट ढूंढ सकें।
इसे जरूर पढ़ें- जानें काली मिर्च से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में
भारत में काली मिर्च की लगभग 98% खेती केरल में होती है और इसी के साथ, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के कोंकण इलाके में इसकी खेती होती है।
आपके घर तक आते-आते काली मिर्च काफी हद तक प्रोसेस हो चुकी होती है। वैसे इसका पेड़ आप घर पर भी उगा सकती हैं। काली मिर्च को घर पर उगाने का तरीका आप यहां पढ़ें।
काली मिर्च के बारे में ये जानकारी क्या आपको पता थी? अगर हां तो इसके बारे में हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।