Linlin Kettle के देसी अवतार भी हैं कमाल, महंगी केटल की जगह लाएं ये चीजें

Linlin Kettle इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड कर रही है। एक लेबल ने सुंदर सॉफ्ट कलर्स में ये केटल निकाली और अब इंफ्लूएंसर्स को इसे लिए देखा जा सकता है। मगर क्या आपको पता है कि कुछ देसी अवतार ऐसे हैं, जो इस केटल को टक्कर दे सकते हैं।
image

इन दिनों इंटरनेट पर लिनलिन केटल काफी वायरल हो रही है। लोगों का कहना है कि यह स्टेनली के टम्बलर की जगह ले चुकी है। जी हां, इंस्टाग्राम स्क्रोल करते हुए कुछ अकाउंट्स में महिलाओं के ट्रेंडी स्टेनली का टम्बलर लिए देखा जा सकता था, मगर इसका क्रेज कम होता उससे पहले नए प्रोडक्ट ने धूम मजा दी है।

यह लिनलिन केटल काफी ज्यादा क्यूट है। पेस्टल न्यूट्रल रंगों में अलग-अलग केटल्स देखकर आपका मन भी इसे खरीदने का कर सकता है।

इस केटल में कोई सीटी नहीं है, जो चाय बनने की खबर आप तक पहुंचा दे। यह एक नॉर्मल इंसुलेटेड बोतल है जिसका क्रेच इन दिनों चरम पर है।

इस क्यूट-सी दिखने वाली केटल की कीमत 4500 रुपये है, जिससे कहा जा सकता है कि यह भारतीय यूजर के बजट से थोड़ा ज्यादा हो सकती है।

अक्सर लोग सोचते हैं कि जब पानी ही पीना है, तो इतनी महंगी केटल और टम्बलर का क्या कम है? लेकिन फिर भी अगर आप अपने किचन के एस्थेटिक को बनाए रखना चाहती हैं, तो कुछ देसी प्रोडक्ट्स हैं जो इस केटल को टक्कर दे सकते हैं, आप उन्हें अपनी किचन में रखकर उसकी शोभा बढ़ा सकती हैं। चलिए इस लेख में जानें क्या है वो देसी विकल्प?

1. स्टील या कॉपर का थरमस फ्लास्क

steel flask

भारतीय घरों में मिल्टन जैसे ब्रांड के इंसुलेटेड फ्लास्क का इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है। आपको मिल्टन की वो बोतलें तो याद होंगी, जो हर बच्चा गले पर टांगकर स्कूल ले जाया करता था। इसी तरह थरमस फ्लास्क हैं। ये हर जगह आसानी से मिल जाते हैं, कई साइज में आते हैं और बेहद मजबूत होते हैं। आजकल ये पारंपरिक भारी-भरकम फ्लास्क जैसे नहीं दिखते, बल्कि स्लीक और मॉडर्न डिजाइन में भी आने लगे हैं।

इनका प्लस पॉइंट यह है कि ये आपकी ड्रिंक्स को घंटों तक ठंडा और गर्म रखते हैं। इतना ही नहीं, ये मेटैलिक फिनिश में आते हैं और आप इन्हें स्टिकर या कस्टम स्लीव से अपनी पसंद का लुक दे सकती हैं।
लिनिलिन केटल के मुकाबले ये किफायती होंगे और 500 रुपये से 1500 रुपये में आ जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: गर्म पानी का थर्मस साफ करने का सही तरीका, नहीं आएगी बदबू

2. क्लासिक टी केटल बढ़ाएगी किचन की शोभा

classic tea kettle

पारंपरिक एल्युमीनियम या स्टेनलेस स्टील की टी केटल तो आपने देखी ही होगी। हालांकि, ये इंसुलेटेड नहीं होतीं, लेकिन आजकल डबल-वॉल्ड वर्जन या इंसुलेशन के साथ भी उपलब्ध हैं। गर्मागर्म चाय या पानी तुरंत सर्व करने के लिए आप इनका यूज कर सकती है। आप विंटेज केटल भी खरीद सकती हैं और नई हैंड-पेंटेड केतली भी रख सकती है।
विंटेज और क्लासिक चाय की केतली बहुत सस्ती होती हैं और अगर आप इंसुलेटेड कोजी चाहें, तो उन्हें भी 500 से 1000 रुपये में खरीद सकती हैं।

3. इंसुलेटेड बोतल लाकर रखें

ज्यादातर लोग इंसुलेटेड बोतलों का ही इस्तेमाल करते हैं। ये अलग-अलग साइज में आते हैं, तो आप इन्हें अपने लंचबॉक्स में भी रख सकते हैं। इसके साथ ही इनमें चाय से लेकर फ्रूट जूस सभी चीजें स्टोर की जा सकती हैं। इनके लिड्स अच्छी तरह सील होते हैं और ये प्रोडक्ट काफी टिकाऊ भी होता है। ये प्रोडक्ट काफी मिनिमलिस्ट होते हैं। वही,कीमत की बात करें तो इंसुलेटेड बोतलें भी 1000 रुपये तक में आ जाती है।

अगर आपको सही एस्थेटिक न मिले, तो भी देसी अवतार तो आप उसे कस्टमाइज करके बना सकती हैं। ऐसे फैब्रिक कवर्स आते हैं, जिससे बोतलों और फ्लास्क को कवर किया जा सकता है। हैंड-पेट किया जा सकता है या ट्रेडिशनल मोटिफ्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: थर्मस से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए अखबार का ये हैक आएगा काम

इसके अलावा आप उनके साथ कोस्टर्स या मिनिएचर कुल्हड़ सर्व करें जिससे वे सर्विंग का एक्सपीरियंस बढ़ा सकेंगे।

इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हर चीज आप खरीद नहीं सकते हैं, लेकिन पहले से मौजूद चीजों को एस्थेटिक्स बना सकते हैं। आपने कभी ऐसे किसी बर्तन को डिजाइन किया हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP