चाय की केतली को इन आसान तरीकों से करें साफ


Megha Jain
20-01-2023, 12:23 IST
www.herzindagi.com

    सर्दी के मौसम में पानी हो या चाय सब कुछ इलेक्ट्रिक केटल में ही हो जाता है। इसमें चीजों को गर्म करने के साथ-साथ उबाला भी जा सकता है। लेकिन, लोगों को इसे साफ करने का तरीका नहीं पता होता। इसी कारण वे इसे आम बर्तनों के साथ धोते हैं जिससेये जल्दी खराब हो जाती है। चलिए, आपको भी इसे साफ करने का तरीका बताते हैं -

विनेगर

    केटल को साफ करने के लिए सिरका डालें और गर्म पानी भरकर छोड़ दें। पानी फेंकने के बाद उसकी खराब महक दूर हो जाएगी।

बेकिंग सोडा

    केटल में कुछ जम जाने पर बेकिंग सोडा को केटल में पानी भरकर डालें। कुछ देर बाद स्‍क्रब से साफ कर लें। इससे वो नई जैसी चमकने लगेगी।

नींबू

    केटल में पानी भरने के बाद कटा हुआ नींबू डाल दें। उसके बाद पानी को उबाल लें। थोड़ी देर बाद पानी फेंकने पर गंध भी दूर हो जाएगी।

लिक्विड डिश क्लीनर

    केटल को साफ करने के लिए साबुन के बजाय लिक्विड डिश क्‍लीनर से साफ करें। इसे केतली से बाहर निकालना भी आसान होगा।

पानी भरकर न रखें

    इस बात का हमेशा ध्‍यान रखें कि कभी भी इलेक्ट्रिक केटल में पानी भरकर न रखें। इससे केटल में लगा हीटिंग एलिमेंट खराब हो सकता है।

केतली की करें बाहर से सफाई

    इलेक्ट्रिक केतल को बाहर से भी साफ करें। इसकी सफाई कम से कम हफ्ते में एक बार जरूर करें। इससे वो चमकती रहेगी।

नल के नीचे न रखें

    इलेक्ट्रिक केटल को कभी भी रनिंग टैप के नीचे रख कर न साफ करें। इससे उसके हीटिंग एलिमेंट को नुकसान पहुंच सकता है।

    अगर आपको भी इलेक्ट्रिक केटल को साफ करने के तरीके नहीं पता है जिससे वो जल्दी खराब हो जाती है। तो, इन तरीकों से उसे नए जैसा चमकाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com