थर्मस से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए अखबार का ये हैक आएगा काम

लंबे समय तक बोतल व स्टील फ्लास्क को बंद करके रखने से उसके अंदर से स्मेल आने लगती है। अगर आप बोतल से आने वाली बदबू को दूर करना चाहती हैं तो अखबार हैक आपकी मदद कर सकती हैं।

 
how to smell out of a thermos

गर्मी का मौसम शुरू हो गई है और दफ्तर, स्कूल में ठंडा पानी पीने के लिए हम सभी स्टील बोतल व थर्मस का इस्तेमाल करते हैं। इसकी मदद से बोतल में कई घंटो तक पानी ठंडा रहता है और प्यास बुझाने में आसानी होती है। लेकिन लंबे समय बोतल का इस्तेमाल न करने की वजह से इसके अंदर से एक अजीब स्मेल आने लगती है।

अक्सर यह देखा जाता है कि ठंड का मौसम शुरू होते ही अधिकतर घरों में बोतल को पैक करके रख दिया जाता है। गर्मी स्टार्ट होने पर इन बॉटल्स को निकालकर इस्तेमाल में लाया जाता है। लेकिन इसमें मौजूद बदबू इतनी भयंकर होती है कि इसका दोबारा से उपयोग कर पाना मुश्किल हो जाता है। इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे हैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से बॉटल से आने वाली बदबू को दूर कर सकती हैं।

फ्लास्क से ऐसे दूर करें बदबू

bottle cleaning tips

  • फ्लास्क से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए सबसे पहले बोतल को अच्छी तरह से डिटर्जेंट डाल कर धूल लें।
  • धुलने के बाद बॉटल साफ करने वाले ब्रश की मदद से सफाई करें।

clean bottle with soap

  • बॉटल के अंदर की जमी गंदगी को साफ करने के लिए ब्रश में कॉटन या टॉवल डालकर क्लीन करें। ऐसा करने से बोतल ड्राई हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें-Cleaning Tips: स्टील बोतल में जमी नमक की परत को इस एक चीज से मिनटों में करें साफ

अखबार का करें इस्तेमाल

newspaper

  • बॉटल के सूखने के बाद न्यूजपेपर की बॉल बनाकर उसमें डालें। इसके अलावा आप पेपर के छोटे-छोटे टुकड़े डालकर ऊपर तक भर दें।
  • अब बोतल के ढक्कन को बंद करके 1 दिन के लिए रख दें। ऐसा करने से बोतल के अंदर मौजूद मॉइश्चर खत्म हो जाएगा।
  • इस हैक को फॉलो कर आप बॉटल से आने वाली बदबू को आसानी से खत्म कर सकती हैं।

ध्यान रखें ये बात

बोतल में लगी रबर ग्रिप को भी समय-समय पर क्लीन करें। कई बार बोतल में मौजूद रबर ग्रिप की वजह से बोतल का पानी अजीब सा लगता है। अखबार हैक को आप 10-15 दिन करें क्योंकि हम रोजाना बोतल का इस्तेमाल पानी पीने के लिए करते हैं।

इसे भी पढ़ें-1 रूपये की इस चीज से साफ हो सकती हैं आपके घर की 5 चीजें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik, Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP