How To Remove Oil Stains From Kadai: रसोई में कड़ाही का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। कभी पूड़ियां तलने के लिए तो कभी सब्जी बनाने के लिए। अगर आप बार-बार कड़ाही में तेल गरम करते हैं या तेल उसमें जल जाता है, तो इससे आपके बर्तन में काले पीले दाग नजर आ सकते हैं। अक्सर जब कड़ाही की सही से सफाई ना की जाए, तो उसमें हल्दी और तेल के पीले दाग भी नजर आने लगते हैं।
कड़ाही में दिखने वाले काले-पीले दाग बहुत गंदे लगते हैं। ऐसे बर्तन में खाना बनाना सेहत के लिए भी अच्छा नहीं माना जाता है। अगर आपकी कड़ाही में भी तेल के दाग नजर आ रहे हैं और आप उसे साफ नहीं कर पा रहे हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। आप सोशल मीडिया पर वायरल 1 हैक की मदद से आसानी से दाग साफ कर सकते हैं। एक सफेद पाउडर की मदद से आपकी कड़ाही की जिद्दी चिकनाई कुछ ही देर में साफ हो सकती है। आइए जानें, कड़ाही की चिकनाई कैसे दूर करें?
क्या-क्या चाहिए?
- बेकिंग सोडा
- नींबू
- विनेगर
- लिक्विड डिश सोप
विनेगर से करें साफ
कड़ाही को साफ करने के लिए सबसे पहले अपनी गंदी कड़ाही में 2-3 चम्मच विनेगर डालें। इसे एक टीशू पेपर की मदद से पूरे बर्तन में अच्छे से फैला लें। इसे इस तरीके से लगाएं कि विनेगर चिकनाई पर अच्छे से लगे। इसे लगाकर 10 मिनट के लिए बर्तन को रख दें।
अब लगाएं सफेद पाउडर
10 मिनट बाद कड़ाही में बेकिंग सोडा डालें। इसे पूरे बर्तन में अच्छे से छिड़क लें। अब एक नींबू को बीच से काट लें। एक टुकड़े को पूरे कड़ाही में बेकिंग सोडा के साथ अच्छे से रगड़े। इससे चिकनाई और जिद्दी दाग ढीले पड़ने लगेंगे और आसानी से साफ हो जाएंगे। इसे कुछ मिनट तक रगड़ने के बाद गरम पानी की मदद से साफ कर लें। आखिर में लिक्विड डिश सोप की मदद से इसे रगड़कर अच्छे से साफ करें। आप देखेंगे कि आपकी कड़ाही से तेल और हल्दी के सभी दाग निकल चुके हैं।
इन तरीकों से साफ करें दाग
- आप अपनी गंदी कड़ाही को नमक और नींबू के घोल से भी साफ कर सकते हैं। इससे चिकनाई और गंदगी दोनों आसानी से निकल जाएंगे।
- अगर आपके पास सफाई के लिए कोई चीज मौजूद नहीं है, तो आप टमाटर को काटकर भी बर्तन में रगड़ सकते हैं। इससे चिकनाई साफ होती है।
यह भी देखें- एल्यूमिनियम की कड़ाही चाहे कितनी भी काली हो, इस टिप्स से हो जाएगी एकदम नई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों