कोयले जैसी काली कड़ाही को भी साफ कर सकता है यह 1 लेप, इंटरनेट पर वायरल है यह धांसू हैक

How to remove burnt stains from kadai: अक्सर पूड़ी या पकौड़े बनाते हुए कड़ाही का तेल जल जाता है और उसमें काले दाग लग जाते हैं। ये दाग कितना भी घिसने के बाद साफ नहीं होते। अगर आपकी कड़ाही भी काली पड़ गई है, तो उसे आप एक लेप की मदद से साफ कर सकते हैं। आइए जानें, कोयले जैसी काली कड़ाही को कैसे साफ करें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-06, 14:05 IST
How do you remove blackness from iron Kadai

How To Clean Dirty Burnt Kadhai: पूड़ी-पकौड़े तलते हुए कड़ाही में काफी तेल जल जाता है। इससे बर्तन में काले धब्बे चिपक जाते हैं। इन धब्बों को कितना भी रगड़ लें, लेकिन ये साफ ही नहीं होते। कड़ाही में घर की लगभग हर डिश बनती है। ऐसे में उसमें तेल जल जाए, तो कड़ाही पूरी तरह के काली पड़ जाती है। उसमें जिद्दी चिकनाई भी जम जाती है। ऐसे बर्तन में दोबारा खाना बनाने का मन भी नहीं करता। वहीं, अगर किसी मेहमान की नजर आपकी ऐसी जली हुई कड़ाही पर पड़ जाए, तो आपकी बेइज्जती भी हो सकती है।

अगर आपकी भी कड़ाही में काली जली हुई परत जम गई है, तो उसे आप एक स्मार्ट ट्रिक की मदद से आसानी से क्लीन कर सकते हैं। इंटरनेट पर एक ट्रिक तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें काला लेप लगाकर गंदी कड़ाही को साफ किया जा रहा है। आप भी इस ट्रिक की मदद से कड़ाही को क्लीन कर सकते हैं। आइए जानें, काली जली हुई कड़ाही को कैसे साफ करें?

सफाई वाले लेप के लिए चाहिए

needed for cleaning coating

  • लकड़ी का कोयला
  • नींबू
  • पॉलीथिन
  • चाय छन्नी

लेप कैसे तैयार करें?

How to prepare the paste

इस सफाई वाले लेप को बनाने के लिए एक कटोरी में कोयला लें। इस पर नींबू का रस डालें। नींबू का रस ऐसे डालें कि कोयला उसे पूरी तरह से सोंख लें। अब कोयले को पॉलीथिन में डालकर किसी भारी चीज की मदद से पीस लें। इसे आप ईंट या किसी पत्थर से कूट सकते हैं। इसके बाद, इसका पाउडर कटोरी में निकालकर रखे लें। अब आपके सामने डाई जैसा एक लेप तैयार हो जाएगा।

कैसे करें इस्तेमाल?

कोयला और नींबू क्लीनिंग एजेंट के तौरपर काम करते हैं। तैयार मिश्रण को कड़ाही के जले हुए हिस्से पर लगाएं। इसके बाद, इसे 5 मिनट रेस्ट पर रखें। बाद में कड़ाही पर हल्का पानी स्प्रे करके उसे एक स्टील के स्क्रबर की मदद से रगड़कर साफ कर लें। इससे कम मेहनत में ही आपकी जली हुई कड़ाही अच्छे से साफ हो जाएगी।

इन तरीकों से भी साफ होगी कड़ाही

The pan will be cleaned with these methods also

  • आप नींबू के रस से भी कड़ाही की जिद्दी चिकनाई को साफ कर सकते हैं।
  • बेकिंग सोडा और विनेगर का घोल भी जले हुए बर्तनों को आसानी से साफ करने में मदद करता है।
  • इसके अलावा, आप डिटर्जेंट और नमक के घोल की मदद से भी जली हुई कड़ाही के दाग साफ कर सकते हैं।

यह भी देखें- बस एक घोल से चमकेगी तेल के दाग से गंदी हुई कड़ाही

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP