How To Clean Dirty Burnt Kadhai: पूड़ी-पकौड़े तलते हुए कड़ाही में काफी तेल जल जाता है। इससे बर्तन में काले धब्बे चिपक जाते हैं। इन धब्बों को कितना भी रगड़ लें, लेकिन ये साफ ही नहीं होते। कड़ाही में घर की लगभग हर डिश बनती है। ऐसे में उसमें तेल जल जाए, तो कड़ाही पूरी तरह के काली पड़ जाती है। उसमें जिद्दी चिकनाई भी जम जाती है। ऐसे बर्तन में दोबारा खाना बनाने का मन भी नहीं करता। वहीं, अगर किसी मेहमान की नजर आपकी ऐसी जली हुई कड़ाही पर पड़ जाए, तो आपकी बेइज्जती भी हो सकती है।
अगर आपकी भी कड़ाही में काली जली हुई परत जम गई है, तो उसे आप एक स्मार्ट ट्रिक की मदद से आसानी से क्लीन कर सकते हैं। इंटरनेट पर एक ट्रिक तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें काला लेप लगाकर गंदी कड़ाही को साफ किया जा रहा है। आप भी इस ट्रिक की मदद से कड़ाही को क्लीन कर सकते हैं। आइए जानें, काली जली हुई कड़ाही को कैसे साफ करें?
यह भी देखें- लोहे की कड़ाही पर कभी नहीं लगेगा जंग, बस रोजाना लगाना ये 1 चीज
इस सफाई वाले लेप को बनाने के लिए एक कटोरी में कोयला लें। इस पर नींबू का रस डालें। नींबू का रस ऐसे डालें कि कोयला उसे पूरी तरह से सोंख लें। अब कोयले को पॉलीथिन में डालकर किसी भारी चीज की मदद से पीस लें। इसे आप ईंट या किसी पत्थर से कूट सकते हैं। इसके बाद, इसका पाउडर कटोरी में निकालकर रखे लें। अब आपके सामने डाई जैसा एक लेप तैयार हो जाएगा।
यह विडियो भी देखें
कोयला और नींबू क्लीनिंग एजेंट के तौर पर काम करते हैं। तैयार मिश्रण को कड़ाही के जले हुए हिस्से पर लगाएं। इसके बाद, इसे 5 मिनट रेस्ट पर रखें। बाद में कड़ाही पर हल्का पानी स्प्रे करके उसे एक स्टील के स्क्रबर की मदद से रगड़कर साफ कर लें। इससे कम मेहनत में ही आपकी जली हुई कड़ाही अच्छे से साफ हो जाएगी।
यह भी देखें- बस एक घोल से चमकेगी तेल के दाग से गंदी हुई कड़ाही
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Her Zindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।