जहां भी बात कॉफी की आती है वहां दुनिया भर की सारी खूबियां हमें एक कप प्याले में दिखने लगती हैं। कॉफी लवर्स की तो बात ही कुछ और है, हर मौके के लिए उनके पास चाय या कॉफी पीने का बहाना जरूर होता है। कॉफी हर किसी को अलग-अलग तरह से पसंद आती है। मगर रेस्तरां की कॉफी की बात ही अलग होती है क्योंकि इसे मशीन से बनाया जाता है।
हालांकि, हम घर पर भी कॉफी बनाते हैं, लेकिन इसमें बाहर जैसा स्वाद नहीं आ पाता। कॉफी या तो कड़वी बनती है या इसमें ठीक से स्वाद नहीं आ पाता। मजबूरन हमें कॉफी को छोड़ना पड़ता है और यह बच जाती है। सवाल यह है कि बचे हुए कॉफी ग्राउंड का क्या किया जाए? अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो बचे हुए कॉफी ग्राउंड की परवाह करते हैं, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
फ्रिज की बदबू होगी दूर
यह शायद बहुत कम लोग जानते होंगे कि कॉफी बदबू को दूर करने के लिए बहुत ही उपयोगी मानी जाती है। जी हां, किसी वजह से अगर आपके फ्रिज में फफूंदी लग जाए, तो कॉफी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से बदबू नहीं आएगी और फ्रिज अच्छी तरह से साफ भी हो जाएगा। '
इसे जरूर पढ़ें-क्या आपको पता है एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल आपके कुकिंग से जुड़े कितने काम निपटा सकती है?
फ्रिज को साफ करने और बदबू को दूर करने के लिए 1 कप पानी में 1 चम्मच कॉफी मिलाकर इसे साफ करें। इससे फ्रिज की बदबू दूर होगी। अगर आप चाहें तो इसमें नींबू का रस भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
कुकवेयर की करें सफाई
बर्तनों पर लगे जिद्दी दाग को साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है। काफी मेहनत करने के बाद भी बर्तन सही तरह से साफ नहीं होते हैं। ऐसे में अगर आप कॉफी का इस्तेमाल करते हैं, तो यकीनन फायदा होगा और बर्तन आसानी से साफ हो जाएगा।
इसके लिए एक नम स्क्रब पैड या स्पंज पर थोड़ी मात्रा में सूखी कॉफी छिड़कें। अब बर्तनों पर लगे जिद्दी दाग को साफ करने के लिए इसका उपयोग करें। कॉफी ग्राउंड की बनावट चमचमाते साफ कुकवेयर और बर्तनों को दिखाने में मदद कर सकती है।
बेकिंग प्रोडक्ट्स में करें इस्तेमाल
कॉफी ग्राउंड का इस्तेमाल बेकिंग प्रोडक्ट्समें बहुत ही आसानी से किया जाता है। अगर आपको कुकीज और मफिन पकाना पसंद है, तो बैटर में इस्तेमाल की हुई कॉफी के टुकड़े मिलाने से उनमें कॉफी के स्वाद का एक अलग ही फ्लेवर मिल सकता है।
इस बात का ध्यान रखें कि जिस दिन भी आप बेक करने की सोचें, तो सुबह की कॉफी ग्राउंड का इस्तेमाल करें। यह आपके बेक किए गए उत्पादों को एक अद्भुत स्वाद देने का काम करेगा। वहीं, कॉफी ग्राउंड की मात्रा का भी ध्यान रखें।
किचन के कीड़े-मकोड़े को दूर भगाएं
कॉफी की महक से कई बार कीड़े-मकोड़े दूर भाग जाते हैं। जी हां, अगर किचन में या किचन के बाहर कुछ अधिक ही चीटियां या कीड़े-मकोड़े हैं, तो उस जगह पर पानी में कॉफी को मिक्स करके छिड़काव कर दें।
इसे जरूर पढ़ें-खुले हुए प्लास्टिक बैग्स को आसानी से करें सील, ये रहे ट्रिक्स
इससे चीटियां या कीड़े-मकोड़े तुरंत ही वहां से भाग जायेंगे। किचन में मौजूद छिपकली को भी भगाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो कॉफी के ग्राउंड का इस्तेमालकिचन के काउंटर या डिब्बों को साफ करने के लिए कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों