herzindagi
uses of leftover coffee grounds in hindi

कॉफी ग्राउंड्स को यूज करने के बाद फेंके नहीं, करें ये काम

कॉफी का इस्तेमाल सिर्फ उसे पीने के लिए ही करते आ रहे हैं, तो एक बार फिर से सोचिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि कॉफी के इस्तेमाल से कई तरह के काम निपटाए जा सकते हैं। ये काम कौन-से हैं। आइए, इस लेख में विस्तार से जानते हैं।    
Editorial
Updated:- 2024-04-04, 16:27 IST

जहां भी बात कॉफी की आती है वहां दुनिया भर की सारी खूबियां हमें एक कप प्याले में दिखने लगती हैं। कॉफी लवर्स की तो बात ही कुछ और है, हर मौके के लिए उनके पास चाय या कॉफी पीने का बहाना जरूर होता है। कॉफी हर किसी को अलग-अलग तरह से पसंद आती है। मगर रेस्तरां की कॉफी की बात ही अलग होती है क्योंकि इसे मशीन से बनाया जाता है।

हालांकि, हम घर पर भी कॉफी बनाते हैं, लेकिन इसमें बाहर जैसा स्वाद नहीं आ पाता। कॉफी या तो कड़वी बनती है या इसमें ठीक से स्वाद नहीं आ पाता। मजबूरन हमें कॉफी को छोड़ना पड़ता है और यह बच जाती है। सवाल यह है कि बचे हुए कॉफी ग्राउंड का क्या किया जाए? अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो बचे हुए कॉफी ग्राउंड की परवाह करते हैं, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। 

फ्रिज की बदबू होगी दूर 

What can leftover coffee grounds be used for

यह शायद बहुत कम लोग जानते होंगे कि कॉफी बदबू को दूर करने के लिए बहुत ही उपयोगी मानी जाती है। जी हां, किसी वजह से अगर आपके फ्रिज में फफूंदी लग जाए, तो कॉफी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से बदबू नहीं आएगी और फ्रिज अच्छी तरह से साफ भी हो जाएगा। '

इसे जरूर पढ़ें- क्या आपको पता है एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल आपके कुकिंग से जुड़े कितने काम निपटा सकती है?

फ्रिज को साफ करने और बदबू को दूर करने के लिए 1 कप पानी में 1 चम्मच कॉफी मिलाकर इसे साफ करें। इससे फ्रिज की बदबू दूर होगी। अगर आप चाहें तो इसमें नींबू का रस भी इस्तेमाल कर सकते हैं।   

कुकवेयर की करें सफाई 

बर्तनों पर लगे जिद्दी दाग को साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है। काफी मेहनत करने के बाद भी बर्तन सही तरह से साफ नहीं होते हैं। ऐसे में अगर आप कॉफी का इस्तेमाल करते हैं, तो यकीनन फायदा होगा और बर्तन आसानी से साफ हो जाएगा। 

इसके लिए एक नम स्क्रब पैड या स्पंज पर थोड़ी मात्रा में सूखी कॉफी छिड़कें। अब बर्तनों पर लगे जिद्दी दाग को साफ करने के लिए इसका उपयोग करें। कॉफी ग्राउंड की बनावट चमचमाते साफ कुकवेयर और बर्तनों को दिखाने में मदद कर सकती है।  

बेकिंग प्रोडक्ट्स में करें इस्तेमाल 

Is leftover coffee good for plants in hindi

कॉफी ग्राउंड का इस्तेमाल बेकिंग प्रोडक्ट्समें बहुत ही आसानी से किया जाता है। अगर आपको कुकीज और मफिन पकाना पसंद है, तो बैटर में इस्तेमाल की हुई कॉफी के टुकड़े मिलाने से उनमें कॉफी के स्वाद का एक अलग ही फ्लेवर मिल सकता है। 

इस बात का ध्यान रखें कि जिस दिन भी आप बेक करने की सोचें, तो सुबह की कॉफी ग्राउंड का इस्तेमाल करें। यह आपके बेक किए गए उत्पादों को एक अद्भुत स्वाद देने का काम करेगा। वहीं, कॉफी ग्राउंड की मात्रा का भी ध्यान रखें।  

किचन के कीड़े-मकोड़े को दूर भगाएं 

कॉफी की महक से कई बार कीड़े-मकोड़े दूर भाग जाते हैं। जी हां, अगर किचन में या किचन के बाहर कुछ अधिक ही चीटियां या कीड़े-मकोड़े हैं, तो उस जगह पर पानी में कॉफी को मिक्स करके छिड़काव कर दें। 

इसे जरूर पढ़ें- खुले हुए प्लास्टिक बैग्स को आसानी से करें सील, ये रहे ट्रिक्स

इससे चीटियां या कीड़े-मकोड़े तुरंत ही वहां से भाग जायेंगे। किचन में मौजूद छिपकली को भी भगाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो कॉफी के ग्राउंड का इस्तेमाल किचन के काउंटर या डिब्बों को साफ करने के लिए कर सकते हैं। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

Image Credit- (@Freepik)  

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।