herzindagi
how to use bottle for cooking sev

क्या आपको पता है एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल आपके कुकिंग से जुड़े कितने काम निपटा सकती है?

हम सभी के घरों में कोल्ड-ड्रिंक की बोतल तो होती है, जिसे पीने के बाद हम फेंक देते हैं। ऐसे में आज का यह लेख पढ़ने के बाद आप एक कोल्ड्रिंक की बोतल तो अपने किचन में जरूर रखेंगे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-02, 13:08 IST

सर्दियां हो या गर्मी लोग कोल्डड्रिंक जरूर पीते हैं। बहुत से लोगों को कोल्ड्रिंक पीने की आदत होती है, वे अपने फ्रिज में कोल्डड्रिंक जरूर रखते हैं। अक्सर लोग कोल्ड्रिंक पीने के बाद बोतल फेंक देते हैं। ऐसे में क्या आपको पता है कि बेकार समझा जाने वाला यह कोल्ड ड्रिंक की बोतल आपकी रसोई में कुकिंग से जुड़े कितने सारे काम निपटा सकता है। कुकिंग में आप कोल्ड्रिंक की बोतल को कई सारी चीजें बनाने के लिए यूज कर सकते हैं। ऐसे में चलिए बिना देर किए जान लेते हैं कि हम कोल्ड ड्रिंक से क्या-क्या चीजें बना सकते हैं।

कॉफी

how to use cold drink bottel for cooking

क्या आप जानते हैं कि आप कोल्ड ड्रिंक की बोतल से आप रेस्तरां जैसी झाग वाली कॉफी बना सकते हैं? बॉटल में कोल्ड कॉफी या कॉफी बनाने के लिए कॉफी पाउडर, चीनी और दूध मिलाएं। सभी को अच्छी तरह से शेक करें और कप में ट्रांसफर करें। ऊपर से हॉट या कोल्ड मिल्क डालें और पीने के लिए सर्व करें।

सेव 

नमकीन या सेव के नाम से जाना जाने वाला इस भारतीय स्नैक्स को आप बॉटल की मदद से बना सकते हैं। इसके लिए बोतल के ढक्कन में बारीक छेद करें और बॉटल में नमकीन का मिश्रण भरकर तेल में फटाफट सेव या नमकीन बना लें।

मुरक्कु या चकली

how to use cold drink bottle for cooking at home

साउथ इंडिया में मुरक्कु काफी पसंद किया जाता है। अक्सर लोग मुरक्कु बनाने के लिए स्टील या पीतल की मुरक्कु बनाने वाली मशीन का उपयोग करते हैं। ऐसे में यदि आपके पास मुरक्कु बनाने वाली मशीन नहीं है, तो आप कोल्ड्रिंक के ढक्कन में पतला छेद बनाएं और बॉटल में मुरक्कु का बैटर डालकर ढक्कन लगा लें। अब बॉटल को पिचकाते हुए मुरक्कु या चकली बनाएं।

इसे भी पढ़ें: मेदू वड़ा के बीच में छेद क्यों किया जाता है? 

यह विडियो भी देखें

जलेबी

वैसे तो जलेबी बनाने के लिए लोग कपड़े का उपयोग करते हैं, लेकिन आपसे कपड़ा में ठिक से जलेबी नहीं बन पाती हैं, तो आप बॉटल का उपयोग कर सकते हैं। बॉटल के ढक्कन में बारीक छेद बनाएं और बॉटल में जलेबी का बैटर भर ढक्कन लगाएं। तेल गर्म करने के लिए रखें और फिर बॉटल को पिचकाते हुए गोल-गोल जलेबी बनाएं।

इसे भी पढ़ें: 50 से भी ज्यादा सब्जी बना सकते हैं इस एक ग्रेवी से, नोट करें रेसिपी

शरबत या लस्सी

how to use bottle for cooking

गर्मियां आने वाली है और इस दौरान हाइड्रेटेड रहने के लिए शरबत या लस्सी जरूर पिया जाता है। ऐसे में आप शरबत या लस्सी के मिश्रण को बॉटल में डालें और अच्छे से शेक कर स्वादिष्ट शरबत या लस्सी बना सकते हैं।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit:Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।