आजकल हमारे पास सब कुछ है, लेकिन अगर कुछ नहीं है तो वह वक्त है। भागदौड़ की वजह से वक्त की कमी एक आम समस्या बन गई है। खासकर किचन में, जहां हर रोज खाना बनाने, परोसना और सफाई करने में घंटों लग जाते हैं। कई बार हमें ऐसा लगता है कि काश कोई जादू होता, जिससे काम जल्दी और आसानी से निपट जाता।
मगर जादू की जरूरत नहीं है, बस आपको अपनी किचन की चीजों का स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करना आना चाहिए। किचन में समय बचाने और काम को आसान बनाने का एक अनोखा तरीका है एक कप का सही इस्तेमाल करना है। यह सुनने में भले ही छोटा लगे, लेकिन एक कप आपके कई किचन के कामों को तेजी और कुशलता से करने में मदद कर सकता है।
मापने से लेकर मिश्रण बनाने, परोसने और यहां तक कि फलों को धोने तक, एक कप कई कामों में आपकी मदद कर सकता है।अगर आप सोच रहे हैं कि कैसे एक कप आपकी किचन की रूटीन को आसान बना सकता है, तो आप सही जगह पर हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कप का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।
सही माप के लिए कप का इस्तेमाल करें
किचन में सही माप का खास महत्व होता है, खासकर जब बात बेकिंग या किसी खास डिश की हो। एक छोटा-सा बदलाव माप में स्वाद और टेक्सचर को बिगाड़ सकता है। ऐसे में एक मापने वाले कप का इस्तेमाल करना न सिर्फ वक्त बचाता है, बल्कि डिश को परफेक्ट बनाने में भी मदद करता है।
इसे जरूर पढ़ें- स्मार्ट गृहणी को जरूर पता होने चाहिए ये 10 किचन हैक्स
इसलिए आप आटा, चीनी, सूजी या मसाले मापने के लिए मेजरिंग कप का इस्तेमाल करें। वहीं, इसमें दूध, तेल या पानी मापने के लिए कप का इस्तेमाल करें। ड्रिंकको कप के किनारे तक भरें और कोशिश करें कि यह छलके नहीं।
सामग्रियों को मिलाने के लिए कप का इस्तेमाल करें
किचन में सामग्रियों को सही तरीके से मिलाना किसी भी रेसिपी का अहम हिस्सा होता है। चाहे आप कोई घोल बना रहे हों, मसाले मिला रहे हों या फिर किसी मिश्रण को तैयार कर रहे हों... सही तरीके से मिलाना बहुत जरूरी है। अगर आप इसे सही से नहीं करेंगे, तो डिश का स्वाद और टेक्सचर इफेक्ट हो सकता है।
इसलिए अगर आप हलवा, खीर, सूप या कोई अन्य घोल बना रहे हैं, तो कप का इस्तेमाल करें। इसके लिए कप में सामग्रियों को डालें और फिर धीरे-धीरे मिलाएं। एक कप से घोल या मिश्रण को आसानी से मिलाया जा सकता है, जिससे ज्यादा बर्तन गंदे नहीं होते। वहीं, जब आप मसाले या आटे को मिलाना चाहते हैं, तो कप का इस्तेमाल करें।
छोटे फलों को धोने के लिए कप आएगा काम
किचन में फलों को धोना और उन्हें स्टोर करना भी एक जरूरी काम होता है, खासकर जब बात छोटे फलों जैसे अंगूर, जामुन, चेरी या ब्लूबेरी की हो। ये छोटे फल अक्सर आसानी से इधर-उधर गिर सकते हैं और धोते वक्त हाथों से गिरने का डर रहता है। इसके लिए एक कप का इस्तेमाल करने से यह काम न सिर्फ आसान हो जाता है, बल्कि समय भी बचता है।
कैसे करें?
- छोटे फलों को धोने के लिए एक बड़ा कप लें और उसमें पानी भरें। फिर इन फलों को धीरे-धीरे उसमें डुबोकर धो लें।
- इससे आपके हाथ भी गंदे नहीं होंगे और फल भी टूटेंगे नहीं। इसके बाद, पानी को निकालकर फल निकाल लें।
सूप या ग्रेवी सर्व के लिए कप का इस्तेमाल करें
आप कप का इस्तेमाल ग्रेवी परोसने के लिए भी कर सकते हैं, खासकर जब आपको सही मात्रा में परोसना हो। इस काम को निपटाने के लिए एक कप का इस्तेमाल काफी अच्छा हो सकता है। इससे सही मात्रा में मापने में आपका वक्त भी खराब नहीं होगा।
आपको बस कप में डालना होगा और सर्व करना होगा। अगर आपके पास छोटे व्यंजन हैं जैसे चाय, सूप या हलकी ग्रेवी, तो कप का इस्तेमाल करके आप इन्हें बिना किसी परेशानी के परोस सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- DIY Kitchen Tips: ये किचन हैक्स बचा सकते हैं आपके हजारों पैसे
एक कप से पूरी का शेप बनाएं
पूरी एक लोकप्रिय भारतीय स्नैक है, जो खासतौर पर नाश्ते या खास अवसरों पर बनाई जाती है। परफेक्ट गोल आकार की पूरी बनाने में कई बार मुश्किल हो सकती है, लेकिन अगर आप कप का इस्तेमाल करें, तो यह काम बहुत आसान हो जाता है। कप का इस्तेमाल करके आप हर पूरी को आकार और सही मोटाई में बना सकते हैं, जिससे पूरे परिवार को एक जैसा स्वाद मिल सके।
इस तरह आप एक कप से कई काम निपटा सकते हैं। इसके अलावा, अगर आपको कोई और हैकपता है तो हमारे साथ जरूर साझा करें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
https://www.herzindagi.com/hindi/society-culture/how-to-reuse-tea-and-coffee-cup-article-262790
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों