herzindagi
image

HZ Cleaning Hacks: किचन को साफ करने में काम आए HZ के ये हैक्स, लोगों ने किए खूब पसंद

क्या आपको चमचमाती हुई किचन पसंद है, लेकिन इसे साफ करने में आपको मेहनत लगती है? अगर हां, तो हम अब परेशान होने की कोई बात नहीं है, क्योंकि आपको बताएंगे कुछ ऐसे हैक्स जिन्हें यकीनन आपने पसंद किया है।
Editorial
Updated:- 2024-11-26, 19:44 IST

किचन का काम टाइम पर करना हर किसी के लिए इतना आसान नहीं। इसलिए लोग अलग- अलग तरह के ट्रिक्स और हैक्स अपनाते हैं, ताकि काम को आसान बनाया जा सके खासकर सफाई। ऐसा इसलिए क्योंकि खाना तो बन ही जाता है, लेकिन साफ-सफाई में थोड़ी दिक्कत आने लगती हैं। वक्त खराब होने लगता है, इसलिए हम आपके लिए कुछ ना कुछ लाते रहते हैं जिससे आपका काम बहुत ही आसानी से निपट जाए। 

हम आए दिन आपके साथ हैक्स और टिप्स साझा करते रहते हैं। इस साल हमने भी कई सारे हैक्स बताए, जिसे आपने काफी पसंद किया। इन हैक्स को न सिर्फ आने पढ़ा, बल्कि हैक भी किया। क्या आपने इस हैक्स को पढ़ा है? अगर नहीं, तो हम लेकर लाए हैं अपनी ईयर एंडर सीरीज, जिसमें उन टिप्स और हैक्स के बारे में बताया जाएगा जिसे आपने इस साल काफी पसंद किया है। 

पुराने कपड़े से किचन को साफ करने के हैक्स

Cleaning hacks

पुराने कपड़ों का लगभग हर घर में ढेर होता है। लेकिन अगर पुराने कपड़ों का इस्तेमाल अच्छी तरह से कर लिया जाए तो मजा ही आ जाता है।  जी हां, आप इस कपड़ों से कई तरह के काम को निपटा सकते हैं। आप पुराने कपड़े का इस्तेमाल करके किचन की सफाई आसानी से कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Kitchen Hacks 2024: HZ के ये किचन हैक्स पूरे साल करते रहे ट्रेंड, आपने ट्राई किए क्या?

इसे हमने अपने एक लेख में बताया है, जिनकी मदद से पुराने कपड़ों का इस्तेमाल किया जा सकता है और किचन के कई काम निपटाएं जा सकते हैं। अगर आपने अभी तक हमारा यह लेख नहीं पढ़ा है, तो Reuse Tips: पुराने कपड़ों को फेंके नहीं, किचन के काम में ऐसे करें इस्तेमाल इसपर क्लिक करके पढ़ सकते हैं

किचन के सिंक को साफ करने के हैक्स  

Kitchen sink cleaning

किचन में अगर सबसे ज्यादा कुछ गंदा होता है, तो वो बर्तन धोने वाला सिंक है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्लेट और पतीले की गंदगी सारी सिंक में जाकर लग जाती है। इससे किचन में बदबू आने लगती है और कीड़े-मकोड़े भी पैदा हो जाते हैं। इसलिए किचन की सफाई के साथ-साथ सिंक की करना भी बहुत जरूरी है।

हालांकि, सफाई के दौरान कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें भूलकर भी सिंक में नहीं फेंकना चाहिए। इससे आपको काफी परेशानी हो सकती है और सिंक गंदा भी हो जाएगा, ऐसे में जरूरी है कि इसकी नियमित सफाई की जाए। अगर आपको इसका सही तरीका नहीं मालूम को यह लेख Kitchen Sink Cleaning: बेकिंग सोडा से चुटकियों में साफ करें गंदा किचन सिंक, जानें तरीका जरूर पढ़ें।  

किचन को साफ रखने के हैक्स

किचन में ही उस घर में रहने वालों की अच्‍छी सेहत का राज छुपा होता है। इसलिए किचन का व्यवस्थित, साफ और सुंदर होना बहुत जरूरी है। लेकिन सबसे बड़ी समस्या है किचन को साफ रखना क्योंकि यह एक ऐसी जगह है, जो हर रोज खाना बनाते समय गंदी होती है। अगर आपको भी लगता है कि किचन को साफ करना मुश्किल काम है, तो हमारे लेख को जरूर पढ़ें।

हम आपके साथ किचन को कैसे रखें साफ, जानें 5 आसान टिप्स का लिंक साझा कर रहे हैं। इन तरीकों को अपनाने के बाद हमें उम्मीद है की आपका किचन चमक रहा होगा और पूरी तरह से साफ नजर आ रहा होगा।

गैस बर्नर की क्लीनिंग

Kitchen cleaning hack

गभग सभी घरों में रात में सोने से पहले ही गैस स्टोव की सफाई होती है। मगर यह क्लीनिंग केवल गैस स्टोव की बॉडी की होती है। ऐसे में गैस बर्नर काला हो जाता है और उसके छेदों में गंदगी जम जाती है। इसके बाद यह चलना बंद हो जाता है या आंच कम हो जाती है।

अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो कोशिश करें गैस बर्नर को साफ करने की। अगर आप चाहें तो हमारे बताए गए टिप्स को अपना सकते हैं, हमने अपने लेख में इसपर विस्तार से बात की है। इसका लिंक किचन टिप्स: सिर्फ 2 मिनट में गैस बर्नर को साफ करने के आसान टिप्‍स यह रहा।  

पीतल के बर्तन को साफ करने के हैक्स

पीतल एक ऐसा धातु है जो देखने में अच्छा तो लगता है, लेकिन समय पर सफाई नहीं करते हैं तो बहुत जल्दी काला भी हो जाता है। कई बार पीतल के बर्तन जैसे-थाली, बोतल आदि बर्तनों में जंग भी लग जाती है, जिसे साफ करने में बड़ी परेशानी होती है। 

अगर आपके साथ ही ऐसा ही होता है, तो परेशान न हों क्योंकि हमने आपके साथ कुछ हैक्स साझा किए हैं, जिसे किचन के इन 3 चीजों से पीतल के बर्तन को चुटकी में कर सकते हैं साफ पर जाकर पढ़ा जा सकता है। 

टाइल्स साफ करने के हैक्स

अगर आप एक दिन बिना सफाई किए किचन को ऐसे ही छोड़ देते हैं, तो गैस के सामने टाइल्स में भाप, तेल मसालों के छींटे जम जाते हैं, जिससे दूसरे गंदगी और धूल मिट्टी भी टाइल्स में जमने लगते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- साल 2024 में इन नए ट्रेंड्स ने स्ट्रीट फूड की बदली तस्वीर, महंगे और एग्जॉटिक आइटम्स ने किया इंप्रेस

ऐसे में जरूरी है कि कुछ ऐसे हैक्स अपने की...., जिनकी मदद से टाइल्स को आसानी से साफ किया जा सकता है। अगर आपने हमारे इस आर्टिकल को अगर आपने अब तक नहीं पढ़ा तो अब जरूर इस लिंक को क्लिक कर पढ़ें- चमचमाती किचन पसंद है तो ये 6 टिप्‍स आजमाएं, 10 मिनट में हो जाएगी साफ

इसे अलावा और भी हैक्स हैं जिन्हें हमारी साइट पर जाकर पढ़ा जा सकता है। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and Shutterstock)    

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।