किचन में काम करना कभी-कभी बहुत मुश्किल हो जाता है। मन न होते हुए भी करना पड़ता है, लेकिन इस वक्त अगर कुछ काम आता है तो वो हैं काम को आसान बनाने वाले हैक्स। इसलिए हमारी फूड की टीम ने आपके साथ पूरे साल कुछ न कुछ साझा किया, जिसने यकीनन लोगों की जिंदगी बनाई है।
चाहे बात हो समय बचाने की, खाने का स्वाद बढ़ाने की, या खाने-पीने की चीजों को लंबे समय तक फ्रेश रखने की, इन कामोंसे जुड़े हैक्स लगातार हमने आपके साथ साझाकिए।
इसे पढ़ने के साथ-साथ आपने अपने किचन में भी फॉलो किए, अगर आपने इन्हें अब तक ट्राई नहीं किया है, तो यह सही समय है। इस साल के ट्रैंडी किचन हैक्स को एक बार फिर जल्दी से देखने का, जिन्हेंआप आने वाले साल में भी ट्राई कर सकते हैं और अपना एक्सपीरियंस हमारे साथ साझा करें।
पतली ग्रेवी को गाढ़ा के हैक्स
यह हैक साल 2024 में काफी वायरल हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि पतली ग्रेवी बनाना बहुत लोगों की परेशानी है। कई लोग खाना पकाते वक्त कुकिंग की बारीकियों और नियमों को ध्यान में नहीं रख पाते हैं। ऐसा होने से खाने का स्वरूप और स्वाद दोनों ही बिगड़ जाता है। कई बार सब्जी पकाते वक्त ग्रेवी ज्यादा पतली हो जाती है।
इसे जरूर पढ़ें-साल 2024 में इन नए ट्रेंड्स ने स्ट्रीट फूड की बदली तस्वीर, महंगे और एग्जॉटिक आइटम्स ने किया इंप्रेस
ऐसी स्थितियों में फंसने के बाद क्या किया जाए? ग्रेवी को कैसे गाढ़ा किया जाए? इन तमाम सवालों के जवाब हमने अपने लेख में दिए हैं जिसे आप इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं- Kitchen Hacks: पतली ग्रेवी को गाढ़ा करने के 3 बेहतरीन तरीके जानें
जले हुए दूध की स्मेल कैसे करें दूर
दूध रोजाना उबालना होता है, लेकिन कई बार वह जल जाता है और बर्तन की तली से चिपक जाता है, इससे दूध में एक अजीब सी खराब महक आने लगती है। अमूमन महिलाएं जले हुए दूध को बिना कुछ सोचे समझे फेक देते हैं, क्योंकि अधिकतर महिलाओं का मानना होता है कि दूध से जले की महक को हटा पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है।
मगर ऐसा नहीं है क्योंकि हमारे राइटर्स ने आपके साथ कुछ ऐसे हैक्स साझा किए हैं जिससे दूध की स्मेल कम हो सकती है। अगर आपने अभी तक इस लेख को नहीं पढ़ा है तो इस लिंक पर क्लिक करें- Kitchen Hacks: जले हुए दूध की स्मेल को दूर करने के 3 आसान उपाय
क्लीनिंग हैक्स
रोजाना हर घर में सफाई होती है, लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें साफ करने में हमारी जान निकल जाती है जैसे गैस का बर्नर। अगर साफ करने के लिए बैठ जाएं, तो पूरा दिन निकल जाता है। साफ फिर भी नहीं होता.. इसलिए हमने आपके साथ कुछ ऐसे हैक्स साझा किए जिससे इस काम को आसान बनाया जा सकता है।
इन हैक्स को अपनाने के बाद यकीनन आपका काम आसान हो जाएगा। अगर आपने अभी तक इस लेख को नहीं पढ़ा है तो हमारी साइट पर जाकर पढ़ सकते हैं।
स्टोर करने के हैक्स
वैसे को हम आपके साथ आए दिन तरह-तरह के हैक्स साझा सकते हैं। मगर इस साल शहद को स्टोर करने के टिप्स काफी ट्रेंड में रहे। इससे जुड़े आर्टिकल न सिर्फ लोगों ने पढ़े, बल्कि घर में ट्राई भी किए। बता देंआमतौर पर लोग जब शहद को लंबे वक्त तक स्टोर करने की कोशिश करते हैं तो वह खराब हो जाता है।
ऐसे में शहद को फेंकना ही एकमात्र रास्ता बचता है। मगर यदि आप इसे सही तरह से स्टोर करते हैं, तो इसे लंबे वक्त तक इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप इन हैक्स को जानना चाहते हैं, तो हमारे साझा किए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ें- Kitchen Hacks: लंबे वक्त तक शहद को स्टोर करने के 3 आसान तरीके
किचन से जुड़े हैक्स
हर रोज सबके लिए नाश्ता बनाना, खाना बनाना, टिफिन पैक करना या फिर रात को ऑफिस से आने के बाद डिनर बनाना। हमारा पूरा दिन किचन में काम निपटाते-निपटाते बीत जाता है। पता ही नहीं चलता कि कब रात हो गई। हमें अंदाजा भी नहीं होता कि हमने अपना कितना वक्त किचन में काम करते-करते बिता दिया।
ऐसे में काम आते हैं किचन हैक्स, जिसे हमने आपके साथ साझा किया और आपने यकीनन पसंद भी किए। अगर आपने इन हैक्स को अभी तक नहीं पढ़ा है तो एक बार जरूर पढ़ें और अपना एक्सपीरियंस हमारे साथ साझा करें।
कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए किचन हैक्स
स्टूडेंट्स के लिए कॉलेज लाइफ में पढ़ाई के साथ-साथ किचन के कामों को हैंडल करना काफी हेक्टिक होता है। इसलिए हमने उन लोगों के बारे में भी सोचा और आपके साथ कुछ हैक्स साझा किए। इन हैक्स में हमने आपको कम वक्त में बनने वाला खाना, सामान को जल्दी ढूंढने के टिप्स के साथ और भी कई हैक्स साझा किए।
यह लोगों को काफी पसंद आए, जिसने गूगल पर भी ट्रेंड किया। अगर आप भी स्टूडेंट हैंऔर किचन से जुड़े हैक्स जानना चाहते हैं, तो हमारी साइट विजिट करें।
इसे जरूर पढ़ें-HZ Food Trends 2024: HZ की कई रेसिपीज साल भर करती रहीं ट्रेंड, ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर में खूब किया गया पसंद
कुकर प्रेशर हैक्स
प्रेशर कुकर सभी के घरों में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें खाना बनाना न सिर्फ आसान होता है, बल्कि स्वादिष्ट भी बनता है। इसमें बिना झंझट के बहुत ही आराम से खाना बनाया जा सकता है। लेकिन अगर आपको प्रेशर कुकर में खाना बनाना और आसान करना है, तो हमारे बताए इंस्टेंट प्रेशर कुकर हैक्स पढ़ें।
ये हैक्स आपको भी पढ़कर अच्छे लगे थे। आप इस लिंक को क्लिक करके जल्दी-जल्दी में बनाना है खाना तो प्रेशर कुकर से जुड़े ये 3 हैक्स आपकी करेंगे बहुत मदद पढ़ सकते हैं।
तो दोस्तों ये वो हैक्स थे जो आपने आपकी अपनी वेबसाइट पर खूब पढ़े। इसके अलावा भी ऐसी कई सारी स्टोरीज थीं, जिन्हें लोगों ने सबसे ज्यादा सराहा। हरजिंदगी अपने दर्शकों और रीडर्स का तहे दिल से शुक्रिया करती है। हमारे लेखों को पढ़ने और उन्हें अपनी पसंद बनाने के लिए आपका शुक्रिया। आने वाले समय में भी हम इसी तरह का अच्छा और क्वालिटी कंटेंट आपके लिए लाते रहेंगे। ऐसे ही रोचक और दिलचस्प लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों