herzindagi
image

संतरे के छिलके से साफ करें जली हुई कड़ाही, कमाल का है ये आसान Hack

घर में कड़ाही का इस्तेमाल रोजाना होता है। लोहे की कड़ाही में बनी सब्जी ज‍ितनी स्‍वाद‍िष्‍ट लगती है, उतनी ही सेहत के ल‍िए भी अच्‍छी मानी जाती है। हालांक‍ि, कई बार लोगों को ये श‍िकायत रहती है क‍ि जली हुई कड़ाही साफ नहीं होती है। कई बार तो कड़ाही इतनी काली हो जाती है कि साबुन और स्क्रबर से भी साफ करने में पसीने छूट जाते हैं। इसके ल‍िए यहां हम आपको आसान क‍िचन हैक्‍स बता रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-16, 10:12 IST

हमारे यहां भारत में खाने-पीने की कई तरह की चीजें बनाई जाती हैं। इस सबके ल‍िए अलग-अलग बर्तनों का इस्‍तेमाल कि‍या जाता है। हालांक‍ि, कड़ाही एक ऐसी चीज है, जो लगभग सभी तरह के डि‍शेज बनाने में इस्‍तेमाल की जाती है। सब्‍जी बनानी हाे या फ‍िर पूड़ी ही क्‍यों न तलनी हो, ये हर चीज के ल‍िए बेस्‍ट होती है। हालांक‍ि, कई बार खाना बनाते समय कड़ाही नीचे से जल जाती है और इसे साफ करना मुश्‍क‍िल हो जाता है।

स्‍क्रबर या फ‍िर साबुन से साफ करने पर भी इसका काला रंग दूर नहीं होता है। ऐसे में आप संतरे के छ‍िलके का इस्‍तेामाल कर सकती हैं। आमतौर पर आप नींबू का इस्‍तेमाल करती होंगी, लेक‍िन संतरे में भी वही गुण माैजूद होते हैं जाे नींबू में होते हैं। ऐसे में संतरे का छ‍िलका जली हुई कड़ाही को साफ करने में मददगार हो सकता है। ये एक कमाल का क‍िचन हैक है। आइए जानते हैं आप इसका इस्‍तेमाल कैसे कर सकती हैं।

burnt kadhai

कैसे काम करता है संतरे का छिलका?

संतरे के छिलके में नेचुरल एसिड और ऑयल पाए जाते है, जो कड़ाही पर जमी हुई च‍िकनाई को दूर करते हैं। साथ ही जले हुए काले ज‍िद्दी दाग को भी खत्‍म करते हैं। यही कारण है क‍ि आप ज्यादा मेहनत क‍िए ब‍िना भी जली हुई कड़ाही को चुटक‍ियों में साफ कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें- Kitchen Hacks: सीताफल के बीजों को आसानी से कैसे हटाएं? काम का है ये 5 क‍िचन हैक्‍स

जली हुई कड़ाही साफ करने के आसान तरीके

अगर कड़ाही ज्यादा नहीं जली है, तो संतरे का ताजा छिलका लें। अब कड़ाही में पानी डालकर हल्का गर्म कर लें। अब कड़ाही हल्‍की गर्म हो चुकी होगी। इसके बाद पानी काे ग‍िराकर संतरे के छिलके से जले हुए हिस्से पर रगड़ें। कुछ ही देर में कालापन हल्का होने लगेगा। इसके बाद थोड़ा सा साबुन लगाकर कड़ाही को साफ कर लें। ये फ‍िर से एकदम नई जैसी हो जाएगी। ये क‍िचन हैक्‍स वाकई कमाल का है।

संतरे के छिलके का पाउडर भी करेगा कमाल

जब भी आप संतरा खाएं तो उसके छ‍िलके को धूप में सुखा लें। अब इन छ‍िलकों का पाउडर बना लें। इस पाउडर को कड़ाही में डालकर थोड़ा पानी मिलाएं। स्क्रबर से कड़ाही को रगड़ें। ये तरीका खासतौर पर पुरानी चिकनाहट हटाने में मदद करता है।

burnt kadhai cleaning tips (1)

नमक और संतरे का छिलका भी आएगा काम

आपको बता दें क‍ि गंदगी हटाने में ज्‍यादातर घरों में नमक का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। ऐसे में जली हुई कड़ाही में थोड़ा नमक डालकर संतरे के छिलके से रगड़ दें। नमक के दाने चिकनाहट साफ करेंगे और छिलका कालापन हटाएगा। इसके बाद कड़ाही को पानी से धो लें।

यह भी पढ़ें- Kitchen Hacks: 1-2 दिन में काली पड़ जाती है फूल गोभी, अपनाएं ये कारगर ट्रिक; हफ्ते भर रहेगी फ्रेश

तो इस आसान हैक से न सिर्फ आपकी कड़ाही साफ होगी, बल्कि संतरे के छिलके का सही इस्तेमाल भी हो जाएगा। अगली बार कड़ाही जले, तो ये तरीका जरूर आजमाइएगा। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik/Ai Generated

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।