किचन किसी भी घर का अहम हिस्सा होता है और महिलाओं के दिल के करीब होता है। ज्यादातर महिलाएं अपना काफी सारा वक्त किचन में बिताती हैं। महिलाएं भावनात्मक रूप से किचन से जुड़ी होती हैं। किचन में ही उस घर में रहने वालों की अच्छी सेहत का राज छुपा होता है। इसलिए किचन का व्यवस्थित, साफ और सुंदर होना बहुत जरूरी है। अगर किचन व्यवस्थित और साफ नहीं रहता हैं तो आपको काम करने में उलझन महसूस होती है। किचन का साफ रहना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अगर किचन साफ नहीं होगा तो घर के लोग बीमार भी पड़ सकते हैं। लेकिन सबसे बड़ी समस्या है किचन को साफ रखना क्योंकि यह एक ऐसी जगह है जो हर रोज खाना बनाते समय गंदी होती है। किचन में काम करना और उसके बाद उसकी सफाई करना दोनों ही मेहनत का काम है।
साफ-सुथरा किचन किसे पसंद नहीं होता है पर सवाल ये है कैसे किचन को साफ रखें। पर क्या आपको पता हैं की किचन को साफ करने का अपना एक तरीका होता है। कई महिलाएं ऐसी होती हैं जो खाना बनाने के दौरान पूरे किचन को पूरी तरह से व्यवस्थित रखती हैं। वहीं, कुछ महिलाएं किचन में काम करते हुए सब कुछ फैला देती हैं। लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि हम आपको बताएंगे 5 ऐसे टिप्स जिनको अपनाकर आप किचन को साफ रख सकती हैं। आइएं जानते हैं क्या है वो आसान टिप्स-
- किचन की दीवारों पर लगे टाइल्स को साफ करने के लिए बर्तन धोने वाले स्क्रबर में साबुन लगाकर उससे दीवारों को हल्के से रगड़ें। फिर एक साफ कपड़े को पानी में भिगोकर उससे दीवारों को 2 से 3 बार साफ करें। टाइल्स बिल्कुल साफ हो जाएंगे और चमकने लगेंगे। वैस, आप टाइल्स की सफाई के लिए ब्लीच, अमोनिया, बेकिंग सोडा या सिरके का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
- सिंक को साफ करने के लिए और उसमें से ग्रीस की चिपक को हटाने के लिए उसमें गर्म पानी डालें। इसके बाद उसमें सफेद सिरका डालें और सिंक को बेकिंग पाउडर से साफ करें। सिंक नए जैसा चमकने लगेगा। नल टूथब्रश में साबुन या सर्फ लगाकर साफ करें।
इसे जरूर पढ़ें: इन स्मार्ट तरीकों से आपकी छोटी किचन भी दिखने लगेगी बड़ी
- किचन में रखे जाने वाले कचरे के डिब्बे को हमेशा साफ रखें और कचरे के डिब्बे में लगाने वाली थैली को रोज बदलें।
- फ्रिज की सफाई करने के लिए एक मग में गरम पानी लें और उसमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाएं। अब इस बेकिंग सोडा मिले पाने से फ्रिज को साफ करें। इससे फ्रिज अच्छे से साफ हो जाएगा और उसमें पनप रहे कीटाणु भी मर जाएंगे।
- किचन के कैबिनेट्स को साफ करने के लिए आप सफेद सिरका और ल्किविड सोप का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सफेद सिरका और ल्किविड सोप को अच्छे से मिला लें और गंदे कैबिनेट पर रगड़ें। अब एक साफ कपड़ा लें और इसे गीला करके उससे कैबिनेट को साफ में। कैबिनेट पहले जैसे साफ दिखने लगेंगे।
- गैस से चिकनाई साफ करने के लिए क्लीनर से उसे साफ करें या साबुन और पानी के साथ अलग से साफ करने के लिए बर्नर को बाहर निकाल कर साफ करें।
- किचन के फर्श को साफ करने के लिए फर्श में पहले थोड़ा सा बर्तन धोने वाला गीला साबुन डालकर उससे जमीन को रगड़ें। फिर पूंछे से साफ करें। फर्श चमकने लगेगी। वैसे अगर आप चाहे तो फर्श को चमकदार बनाने के लिए सिरके में गरम पानी डाल कर भी इसकी सफाई कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: बेशकीमती बोन चाइना क्रॉकरी को इन आसान तरीकों से लंबे वक्त तक रखें सुरक्षित
- किचन में रखे माइक्रोवेव को साफ रखना बहुत जरूरी है, इसके लिए एक कटोरे में पानी लें और उसमें नींबू का रस डालें। अब इसे माइक्रोवेव के अंदर डालकर उसे ऑन करें और 5 मिनट तक चलने दें। अब माइक्रोवेव को बंद करने कटोरे को निकाल लें और एक पेपर टॉवल से माइक्रोवेव के अंदर के हिस्से को साफ करें।
इन तरीकों को अपनाने के बाद हमें उम्मीद है की आपका किचन चमक रहा होगा और पूरी तरह से साफ नजर आ रहा होगा।
Photo courtesy- (Whoosh Homejoy, Red Gold Tomatoes, Adam Helps, Playbuzz & Maid Complete)
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों