किचन के काम-काज को आसान बनाने के लिए ऐसे करें पेपर टॉवल का इस्तेमाल

क्या आप जानते हैं कि पेपर टॉवल या टिशू पेपर का उपयोग हाथ पोंछने के अलावा और भी चीजों को सुरक्षित रखने के लिए कर सकते हैं? यदि नहीं तो आइए जानते हैं पेपर टॉवेल से जुड़े अमेजिंग हैक्स के बारे में। 

kitchen paper towel uses

पेपर टॉवल या टिशू पेपर किचन के मुख्य उपकरण में से एक, जो कि कामकाज एवं साफ सफाई के लिए नियमित रूप से उपयोग किया जाता है। टिशू पेपर के ऐसे बहुत से यूज हैं जिसके बारे में लोगों को पता नहीं है। लोगों को लगता है कि इसका इस्तेमाल केवल हाथ पोंछने के लिए या किसी चीज को साफ करने के लिए किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे आप चीजों को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के अलावा और भी कई चीजों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में..

हरी पत्तेदार सब्जियों को फ्रेश रखने के लिए

kitchen tissue paper easy hacks

किचन में रखी पेपर टॉवल से आप हरी पत्तेदार सब्जियों को कई दिनों तक फ्रेश रख सकते हैं। खुले में किसी भी साग या पत्ते को रखने से वह मुरझाने लगते हैं। ऐसे में आप इन्हें टिशू पेपर में अच्छे से लपेटकर रखें। आप जब भी बाजार से हरी पत्तेदार सब्जी लाएं जैसे, पालक, बथुआ, लाल साग और मेथी पत्ता तो इन्हें अच्छे से धोकर पानी को अच्छे से सुखा लें और सभी को पेपर में अच्छे से लपेटकर रेफ्रिजरेटर में रखें।

माइक्रोवेव में समान रूप से खाना गर्म के लिए

kitchen hacks

कई बार ऐसा होता है कि जब हम माइक्रोवेव में खाना गर्म करने के (माइक्रोवेव में खाना गर्म करने के टिप्स) लिए रखते हैं तो वह समान रूप से गर्म नहीं होते हैं। ऐसे में आप माइक्रोवेव वाले बर्तन में खाना रखें और ऊपर से टिशू पेपर लपेटें और भोजन गर्म करने के लिए माइक्रोवेव में रखें। खाना और पेपर के बीच बना वैक्यूम भोजन को गर्म करने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: किचन का काम करने में होती है थकान तो ये 10 हैक्स दिलाएंगे आराम

धनिया पुदीने के पत्ते को पीली होने से बचाए

कुछ दिन फ्रिज में धनिया, मेथी और पुदीने के पत्तों को रखने से ये पीले होकर सड़ने लगते हैं। ऐसे में आप इन्हें हरा भरा रखने के लिए पेपर टॉवेल के इस टिप्स को अपनाएं। जब भी बाजार से धनिया पुदीना (धनिया पुदीना खरीदने के टिप्स) लेकर आएं तो इन्हें अच्छे से पानी में धोकर सुखाएं फिर उन्हें अच्छे से पेपर टॉवल में लपेटकर रखें इससे आपके पत्ते पीले नहीं होंगे।

प्याज रखने के लिए

paper towel hacks for kitchen

टिशू पेपर से प्याज को भी अच्छे से स्टोर कर सकते हैं। अक्सर घरों में एक-आधा छिला हुआ प्याज (प्याज पकोड़े की रेसिपी) बच जाता है, जिसे महिलाएं ऐसे ही फ्रीज में रख देती हैं। इससे प्याज की बदबू पूरे फ्रिज में महकने लगती है। ऐसे में प्याज को टॉवल पेपर में लपेट कर फ्रिज में रखें और जब चाहे यूज करें।

इसे भी पढ़ें: किचन में रखी चीजों को बर्बाद होने से बचाने के लिए न्यूजपेपर का ऐसे करें इस्तेमाल

ये रही टॉवल पेपर से जुड़ी कुछ टिप्स और हैक्स जिसे आप यूज कर सकते हैं। हमें उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आई हो इसे लाइक और शेयर जरूर करें ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP