Karwa Chauth 2023: करवा चौथ की पूजा में इन मिठाइयों से करें पति का मुंह मीठा

करवा चौथ कार्तिक मास की चतुर्थी को मनाया जाता है। यह पर्व सुहागन महिलाओं के लिए बहुत खास है, इस दिन महिलाएं सूर्योदय के बाद से चंद्रोदय तक निर्जला व्रत रखती हैं।

 
sweets for sargi thali

Karwa Chauth Vrat: करवा चौथ व्रत न सिर्फ सजने सवरने का होता है, बल्कि यह महिलाओं के आस्था और विश्वास का भी त्योहार है। इस व्रत में सुहागिन महिलाएं सरगी खाने के बाद दिन भर अपने पति की लंबी आयु और अच्छे सेहत के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। महिलाएं पूरे दिन भूखा प्यासा रहकर रात में चांद निकलने के बाद चंद्रदेव और पति की पूजन कर व्रत खोलती हैं। इस व्रत में पूजन के बाद पति अपनी पत्नी को जल पिलाकर व्रत खोलते हैं, वहीं पत्नी भी स्वादिष्ट मिठाइयों से पति का मुंह मीठा करती हैं। ऐसे में आप यदि बाजार में मिलने वाले मिलावटी मिठाई से पति का मुंह मीठा नहीं करना चाहती हैं, तो घर पर इन स्वादिष्ट और सरल मिठाइयों को बनाएं।

नारियल का लड्डू

karwa chauth  in india

नारियल लड्डू खाने में बेहद स्वादिष्ट और यम लगआती है। मावा या खोया के स्वाद से भरपूर नारियल पाउडर से बनी यह मिठाई किसी भी पर्व, त्यौहार और उत्सव में खास मजा और मिठास घोल देती है। यह मिठाई खाने में स्वादिष्ट ही नहीं बनाने में भी बेहद आसान है। इस मिठाई कोप कम समय में फटाफट करवा चौथ प्रसाद के लिए बना सकते हैं।

बादाम फिरनी

karwa chauth recipes badam phirni

चावल के आटे और दूध के स्वाद से भरपूर इस इंस्टेंट डेजर्ट से आप करवा चौथ की थाली को पूरा कर सकते हैं। करवा चौथ की थाली में चंद्रदेव को प्रसाद लगाने और पति का मुंह मीठा करने के लिए कुछ न हो ये हो नहीं सकता। ऐसे में आप बादाम फिरनी की इस इंस्टेंट स्वीट डेजर्ट को बनाएं औरपूजा की थालीमें शामिल करें।

इसे भी पढ़ें:Karwa Chauth Thali: सरगी की थाली में शामिल करें ये स्वादिष्ट व्यंजन, पूरे दिन नहीं लगेगी भूख

मीठी मठरी

नमकीन मठरी तो आप सभी शाम में चाय के वक्त खाते ही होंगे। मठरी (मठरी रेसिपी) खाना सभी को पसंद होता है, कई तरह के स्वाद और सामग्री से बनाए गए मठरी को आप बहुत ही स्वादिष्ट तरीके से मीठे में बना सकते हैं। मीठे में भी यह क्रिस्पी और कुरकुरे डिश बहुत स्वादिष्ट लगती है, इसलिए करवा चौथ के लिए आप इस मीठी मठरी को जरूर बनाएं।

मावा मालपुआ

karwa chauth food recipes

मालपुआ साधारण बनने के अलावा पनीर, ड्राई फ्रूट और कई तरह से बनता है। ऐसे में आप मावा के स्वाद से भरपूर स्वादिष्ट मिठाई को बनाएं और उसके स्वाद का मजा लें। मावा और सूखे मेवे के स्वाद से भरपूर यह मिठाई बेहद स्वादिष्ट और टेस्टी लगती है। इस मावामालपुआको आप प्रसाद लगाने और पति को खिलाने के लिए बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:करवा चौथ पर बनाएं बिना प्याज लहसुन की 3 तरह की दाल, नहीं आएगी स्वाद की कमी

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP