herzindagi
karwa chauth  puja thali decoration diy

Karwa Chauth Pooja Thali 2023: इन खास चीजों से सजाएं पूजा की थाली

<strong>Karwa Chauth Pooja Thali Decor Ideas</strong>: करवा चौथ पर पूजा की थाली में छलनी, मिट्टी का करवा, मिट्टी का ढक्कन, दीपक, फल, फूल, सिंदूर, मेवे, आदि चीजों को शामिल किया जाता है।
Editorial
Updated:- 2023-10-31, 14:04 IST

Karwa Chauth 2023 Puja Thali Decoration Ideas: करवा चौथ पर पूजा की थाली का बहुत अधिक महत्व होता है। पूजा की थाली में छलनी, मिट्टी का करवा, मिट्टी का ढक्कन, दीपक, फल, फूल, सिंदूर, मेवे, तांबे या स्टील का लोटा, गाय के गोबर से बनी गौर भी रखना जरूरी होता है, लेकिन जब पूजा की थाली की सजावट करने की बात आती है तो लोग अक्सर पूजा थाली को बस मोतियों से सजा देते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे करवा चौथ पर पूजा की थाली को सजा सकती हैं।

1)कपड़े से करें करवा चौथ की पूजा थाली की सजावट

karwa chauth  puja thali decoration ideas

आप आसानी से घर पर ही करवा चौथ की पूजा थाली सजा सकती हैं। इसके लिए बस आपको पुरानी साड़ी का ऐसा भाग लेना होगा जिसमें गोटे लगे हुए हों या फिर कढ़ाई हुई हो। इसके बाद आपको थाली में अगर पेंट करना है तो वह आप बॉर्डर पर कर सकती हैं और फिर थाली के अंदर वाले भाग में ग्लू लगाकर इसमें साड़ी के भाग को कट करके गोल आकार में लगा दीजिए। (करवा चौथ के दिन पति अपनी पत्नी को न दें ऐसा तोहफा)

आप इस साड़ी के अतिरिक्त भाग का इस्तेमाल छलनी को सजाने के लिए भी कर सकती हैं। बार्डर पर आप सिर्फ लाल रंग का कपड़ा भी लगा सकती हैं और उसे अंदर की तरफ फोल्ड कर सकती हैं।

2)पूजा थाली की सजावट के लिए यूज करें फोटो

karwa chauth  pooja thali decoration ideas

आप अपने पति और अपनी फोटो को भी एक लाल कपड़े पर प्रिंट करवा सकती हैं और फिर इसे पूजा थाली के अंदर वाले भाग में गोल आकार में लगा सकती हैं। थाली पर ग्लू लगाकर आप इसे आसानी से चिपका सकती हैं। (कब है करवा चौथ का व्रत? शुभ मुहूर्त और महत्व समेत जानें चांद निकलने का समय)

यह विडियो भी देखें

पूजा थाली में फोटो वाले हिस्से के आसपास आप मोतियों से सजावट या फिर गोटे से सजावट कर सकती हैं। यह दिखने में यूनिक और सुंदर भी लगेगा।

इसे जरूर पढ़ें- Karwa Chauth 2023 : करवा चौथ के दिन क्या करें और क्या न करें

3)पैटर्न बनाकर करें करवा चौथ की पूजा थाली की सजावट

karwa chauth  puja thali decoration

आप लेस की मदद से पूजा थाली में अलग तरह से सजावट कर सकती हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले एक साफ और सुंदर कपड़े को थाली पर लगाना होगा और फिर इसके बाद आपको एक पैटर्न में लेस को लगाना होगा। आप थाली के बार्डर को भी सजा सकती हैं। इसके अलावा लोटे को और छलनी को भी सेम कलर से ही सजाएं।

 इसे जरूर पढ़ें- Karwa Chauth Celebration 2023: भारत के कुछ राज्यों में करवा चौथ मनाने का तरीका है बेहद खास

इन तरीकों से आप करवा चौथ पर पूजा थाली की सजावट कर सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

image credit- freepik 

FAQ
पूजा के लिए आवश्यक सामग्री
करवा चौथ की थाली के आवश्यक सामग्रियों में दीया, करवा अगरबत्ती, माचिस, मिठाई, फूल, फल, अनाज, कुमकुम, रोली, हल्दी, अक्षत, चंदन इत्यादि शामिल हैं।
थाली और चलनी कैसे सजाएं
करवा चौथ पूजा की थाली को आप चाहे तो फूलों और पत्तियों से सजाया जाता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।