सुबह हो या फिर शाम हम भारतीय लोग चाय की चुस्कियां लेना नहीं भूलते...। अब तो वैसे भी ठंड ज्यादा है ऐसे में दिन में कई बार हमें चाय की जरूरत पड़ती है। कुछ लोगों की चाय के लिए दीवानगी देखने पर ऐसा लगता है कि जैसे वो चाय से ही सबसे ज्यादा प्यार करते हैं जैसे- मेहमान आने पर चाय, पास होने पर चाय, बर्थडे पार्टी पर चाय, सिर दर्द है तो चाय, नींद आ रही है तो चाय, दुख है तो चाय.... उफ्फ्फ।
ना सिर्फ चाय पीने का बल्कि चाय बनाने का भी एक अलग ही मजा है और अगर चाय के साथ कुछ मिल जाए तो स्वाद दोगुना हो ही जाता है। वैसे भी चाय के साथ कुछ ना कुछ खाने का रिवाज काफी पुराना है। ऐसे में आप भी अपने टी टाइम को मज़ेदार बना सकते हैं वो भी गोल मठरी के साथ। बेहतर होगा कि इसे बाहर से खरीदने की बजाय घर पर ही बनाएं और इंजॉय करें।
इसे ज़रूर पढ़ें- मठरी बनाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
इसे ज़रूर पढ़ें- आलू की मठरी 10 मिनट बनाएं, सब हो जाएंगे दीवाने
Image credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
गोल मठरी में काली मिर्च पाउडर का तड़का लगाकर बनाया जाता है।
एक बाउल में मैदा, काली मिर्च, नमक, कसा हुआ नारियल और देसी घी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
हमें घी को अच्छी तरह से मसलना है। अगर पानी की जरूरत पड़े तो हल्का गर्म पानी हल्के हाथ से डालें।
आटा गूंथने के बाद लगभग 15 से 20 मिनट के लिए कपड़ा ढककर रख दें।
अब थोड़ा- थोड़ा आटा लेकर लोई बना लें। फिर आटे को बेलन पर रखकर बेल लें।
अब कांटे की मदद से पूरी रोटी पर छेद कर लें और किसी बड़े ढक्कन से गोल-गोल मठरी काट लें।
एक कढ़ाही में तेल गर्म करें और एक-एक करके मठरी कढ़ाही में डालें और दोनों तरफ से सुनहरा होने तक फ्राई कर लें।
ठंडा करने के बाद किसी डिब्बे में स्टोर करके रख लें और गर्मागर्म चाय के साथ सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।