Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन के लिए बनाएं ये महाराष्ट्रीयन स्वीट डिश

Rakhi Sweet: राखी में अब एक सप्ताह भी नहीं बचे हैं। ऐसे में मार्केट में राखी की रौनक तो दिख रही है साथ ही, बहुत से घरों में भी राखी की तैयारी शुरू हो गई है। आप मिठाई में इन स्वीट्स को ट्राई करें।

 
maharashtrian sweet recipes for rakhi

Rakhi Sweet: भाई बहन के प्रेम के त्यौहार में अब हफ्ता भी नहीं बचा है। सभी घरों में राखी की शॉपिंग शुरू हो गई है। शॉपिंग तो सभी कर लेते हैं, लेकिन यदि आप अपने भाई को खास फिल करवाना चाह रही हैं, तो इन स्वादिष्ट महाराष्ट्रीयन स्वीट डिश को रेफर कर सकती हैं, तो ये राखी के लिए परफेक्ट रेसिपीज हो सकती है। तो चलिए जानें की आप राखी में अपने भाई के लिए क्या खास बना सकती हैं।

राखी में भाई के लिए बनाएं ये महाराष्ट्रीयन व्यंजन

खरवास

rakhi sweets ideas ()

खरवास दूध की मिठाई है, जिसे उबालकर बनाया जाता है। दिखने में यह हलवा की तरह दिखती है। इसमें केसर और इलायची का स्वाद होता है। खाने में मिठास से भरपूर और बनाने में बेहद सरल इस मिठाई को आप राखी के लिए बना सकती हैं।

आमरस

राखी के त्यौहार तक लगभग बहुत से फल दुकानों में आम देखेंगे ऐसे में आप स्वादिष्ट आमरस बना सकते हैं। आमरस को आफ राखी के लिए जरूर बनाएं और इसे आप पूड़ी के साथ सर्व करें। यदि खीर नहीं भी बना पाए हैं, तो हेल्दी आमरस को जरूर बनाएं। आम के गूदे मेंइलायची पाउडरऔर बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट मिलाकर इसे बनाया जाता है।

राजगिरा हलवा

rakhi sweets for brother

राजगीर से आप लड्डू बनाने के अलावा आप हलवा भी बना सकती हैं। यह एक पारंपरिक रेसिपी है जिसे बनाने के लिए आपको राजगिरा की लाईकी आवश्यकता होगी। वैसे तो हलवा बहुत सारी चीजों से बनती है, लेकिन आप इस बार राजगीर से हलवा बनाएं। इस हलवा को बनाने के लिए आप घी, ड्राई फ्रूट और गुड़ का उपयोग करें।

इसे जरूर पढ़ें: खीर और चाट ही नहीं, रक्षाबंधन में भाई के लिए बनाएं मखाने से ये स्वीट डिशेज

मोदक

मोदक को आप गणेश चतुर्थी में बनाने के अलावा इसे राखी के लिए बना सकती हैं। गुंबद की तरह दिखने वाली यह मिठाई कई तरह से बनाई जाती है। इसे आप अपने पसंदीदा फ्लेवर में बनाएं और इसके नरम स्वाद का मजा लें। मोदक अनगिनत तरह से बनाया जाता है। वैसे तो इसे गणेश पूजा में प्रसाद के लिए बनाते हैं, लेकिन आप राखी के लिए इसे बना सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:रक्षा बंधन में भाई का मुंह मीठा करें ड्राई फ्रूट से बनी इन मिठाइयों से

काकडिचे संदान

rakhi sweets dishes

काकडिचे संदान ढोंडा के नाम से जाना जाता है। यह खीरा से बनाई जाती है, जो कि महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक की लोकप्रिय मिठाई है। खीरा, गुड़, नारियल, सूजी और सूखे मेवे के इस्तेमाल से इस मिठाई को बनाई जाती है। यदि आप कुछ अलग मिठाई की तलाश कर रहें हैं, तो आप इस मिठाई को राखी में जरूर बनाएं (राखी के लिए बनाएं ये मिठाई)।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP