herzindagi
dry fruit sweets for raksha bandhan

रक्षा बंधन में भाई का मुंह मीठा करें ड्राई फ्रूट से बनी इन मिठाइयों से

Raksha Bandhan 2023: राखी का त्यौहार आने वाला है और इस त्यौहार में कई तरह के मिठाई और व्यंजन बनाए जाएंगे। ऐसे में आप राखी के लिए ड्राई फ्रूट्स से कुछ टेस्टी और हेल्दी मिठाई बना सकती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-22, 18:20 IST

रक्षा बंधन का त्यौहार कुछ ही दिनों में मनाया जाने वाला है। भाई और बहन के प्रेम और विश्वास का प्रतीक यह त्यौहार इस साल 30 अगस्त को मनाया जाएगा। इस त्यौहार में बहन अपने भाई को तिलक कर राखी बांधती हैं। भाई और बहन के लिए बेहद खास इस त्यौहार में कई तरह के मिठाई और स्वीट डिशेज बनते हैं। ऐसे में आपके इस रक्षा बंधन खास और हेल्दी बनाने के लिए हम यहां ड्राई फ्रूट से बने दो मिठाइयों के रेसिपीज लेकर आए हैं। इस रक्षा बंधन इसे बनाएं और मिठास का मजा लें।

राखी के लिए बनाएं अंजीर की बर्फी

dry fruit sweets ()

राखी के त्यौहार के लिए आप इस हेल्दी और टेस्टी मिठाई को बना सकती हैं। बर्फी बनाने के लिए पहले अंजीर को 2-3 घंटे के लिए भिगोकर रखें। भीगने के बाद इसे मिक्सी में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें और एक तरफ रखें। अब एक सूखे पैन में खसखस को सुनहरा होने तक भून लें और काजू को भी पीसकर पाउडर बना लें। बर्फी बनाने के लिए नॉनस्टिक पैन में घी गर्म करें और अंजीर के पेस्ट को मिक्स कर पकाएं। फिर इसमें कंडेंस्ड मिल्क और इलायची पाउडर मिक्स कर धीमी आंच पर पकाएं। अब इसमें काजू के पाउडर को भी मिक्स करें। इसे तब तक मिलाना है जब तक यह चिपचिपा पेस्ट न बन जाए। अब इसे फैला लें और ऊपर से खसखस छिड़ककर रोल करें और फ्रिज में जमने के लिए रखें। पेपर रैप को खोलकर गोल-गोल बर्फी के आकार में काट लें, आपकी अंजीर की बर्फी तैयार है।

राखी के लिए बनाएं

dry fruit sweets recipes

अखरोट की बर्फी को बनाने के लिए पहले अखरोट की गिरी को निकलकर सामने रखें। अब इससे बर्फी बनाने के लिए बाउल में दूध, मिल्क पाउडर, जायफल, चीनी पाउडर डालकर सभी को मिक्स करें। बर्फी बनाने के लिए सभी बर्तन माइक्रोवेव फ्रेंडली होने चाहिए। अब एक बाउल में घी और अखरोट को मिक्स कर रोस्ट कर लें। बाहर निकालकर अखरोट को दरदरा पीस लें फिर इसे दूध और मिल्क पाउडर के साथ मिक्स कर माइक्रोवेव में रखें। कुछ देर में सभी अच्छे से बेक हो जाएंगे और आपका बर्फी भी बनकर तैयार हो जाएगा। माइक्रोवेव (माइक्रोवेव की सफाई) से बर्फी निकालकर किसी ट्रे में घी लगाकर बैटर शिफ्ट करें और एक घंटे के लिए छोड़ दें। बाद में इसे अपने मनपसंद आकार में काटकर सर्व करें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: राखी में कोल्ड ड्रिंक के साथ सर्व करें ये स्नैक्स

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: freepik, Shutterstocks

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।