हमारे किचन में छोटे से लेकर बड़े तक, कई तरह के स्टोर वेयर होते हैं। चाय पत्ती, चीनी और चावल दाल रखने के लिए रसोई में प्लास्टिक से लेकर कांच और स्टील तक कई तरह के डिब्बों का उपयोग किया जाता है। ऐसे में ये डिब्बे हमारे किचन में जमे हुए तो बहुत अच्छे लगते हैं, लेकिन इन डिब्बों के साथ हमेशा एक परेशानी आती है और वह है उनकी ढक्कन ढीली हो जाती है या टाइट हो जाती है, इसलिए आज हम आपको इन ढीले ढक्कनों को टाइट करने के टिप्स बताएंगे। इन टिप्स से आपके डिब्बे वेस्ट भी नहीं होगा और ढीले ढक्कनों की समस्या भी नहीं आएगी।
स्टिल के कई सारे डिब्बे चूड़ी वाले होते हैं, चूड़ी वाले ढक्कन अगर ढीले होकर नहीं लग रहे हैं, तो बर्तन स्टोर में इसे देने से वो इसे ठीक कर देते हैं। वे आपके डिब्बे और ढक्कन के चूड़ी को फिर से ठीक करते हैं, ताकि वह लूज ना हो जाए।
डिब्बों के ढक्कन ढीले हो जाएं तो उसके ऊपर पॉलीथीन रखें और फिर ढक्कन लगाएं इससे भी लूज ढक्कन टाइट हो जाते हैं और लिक्विड फूड प्रोडक्ट लीक भी नहीं होते हैं।
अगर किसी डिब्बे का ढक्कन ढीला है तो उसके जैसे दूसरे बॉक्स के सेट का ढक्कन बदलकर देखें। कई बार ढक्कन बदलने से भी सही हो जाते हैं। इसके अलावा स्टील, पीतल और एल्युमीनियम (एल्युमीनियम फॉयल) के डिब्बे को एक्सचेंज भी कर सकते हैं या ढक्कन बस को भी एक्सचेंज करें।
इसे भी पढ़ें: बाजार में दस्तक देने वाला खास आम, जानिए इस खास आम के बारे में सब कुछ
ऐसे बहुत से प्लास्टिक और ग्लास (ग्लास बोतल को कैसे रियूज करें) के बॉक्स को ठीक से बंद करने के लिए रबर रींग होते हैं, जो पानी और धूप से खराब हो जाते हैं। ऐसे में आप इन रबर रींग को बदल लें। रबर रींग बदलने के बाद ढक्कन टाइट हो जाएंगे।
यह विडियो भी देखें
आप अपने प्लास्टिक के डिब्बों को टाइट करने के लिए रबर रींग लगाएं, रबर लगाने के बाद ढक्कन लगाने से ढक्कन लूज नहीं होंगे और डिब्बे के साथ ठीक से फिट हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: मानसून में खराब हो रहे हैं भुट्टे, तो ऐसे करें स्टोर
स्टील, पीतल, तांबे और एल्यूमीनियम के ढक्कनों में आप छोटे-छोटे लॉक, कड़ी या हुक लगवाएं, जिससे आप आसानी से अपने ढीले ढक्कनों को टाइट कर सकते हैं। पुराने समय के सभी डिब्बों में ये हुक या कड़े लगे हुए होते थे साथ ही, उनमें ताला लगाने की भी सुविधा होती थी।
आप दिए गए टिप्स की मदद से अपने डिब्बों के ढक्कनों को टाइट कर सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।