-1763989076632.webp)
हर किसी की अलमारी में जींस जरूर रखी होती है। वहीं जींस समय के साथ या तो टाइट हो जाती है या ढीली। आज हम बात कर रहे हैं, जींस के ढीलेपन की। यदि आपकी जींस भी ढीली हो गई है तो बता दें कि बिना टेलर के पास जाए आप जुगाड़ करके जींस को टाइट कर सकती हैं। जी हां, ज्यादातर लोगों को जींस को टाइट करवाने के लिए दर्जी के पास जाना एक झंझट का काम लगता है। ऐसे में वह उस जींस को छोड़कर दूसरी खरीद लेते हैं, लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। कुछ ऐसे घरेलू जुगाड़ हैं, जो जींस को परफेक्ट फिटिंग दे सकते हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि ढीली जींस को टाइट कैसे करें। पढ़ते हैं आगे...
आप धागे और सेफ्टी पिन के इस्तेमाल से ढीली जींस को टाइट कर सकती है। ऐसे में आप सबसे पहले जींस पहनें और देखें कि कमर में कितनी जगह वह ढीली है। फिर आप जींस का बटन और बटन होल के ठीक बीच में एक छोटा सेफ्टी पिन लगाएं।

अब एक मजबूत धागा या इलास्टिक बंद कर लें और उसे सेफ्टी पिन के चारों ओर लपेट दें। अब धागों के दोनों सिरों को खींचकर कमर की ढीली जगह को इकट्ठा करें और पीछे की तरफ एक मजबूत गांठ लगा दें। इससे आपकी जींस पूरी तरह फिट हो जाएगी।
डबल बटन मेथड भी आपके बेहद काम आ सकता है। यदि आपकी जींस एक या दो इंच ढीली है तो ऐसे में सबसे पहले आप जींस को पहन लें।
इसे भी पढ़ें -Black Jeans Hacks: बिना Dye के फीकी पड़ गई काली जींस को फिर से बनाएं नए जैसा, बस इस्तेमाल करें घर में रखी ये चीजें
अब जींस को टाइट करने के लिए बटन की सीध में लगभग 1 इंच अंदर की तरफ फैब्रिक को मोड लें। इस मुड़े हुए हिस्से पर जहां नया बटन लगाना है, एक मजबूत सेफ्टी पिन या पतले हुक को होल के रूप में इस्तेमाल करें। जींस के असली बटन को एक नए पिन में फंसा लें। आपकी जींस फिट हो जाएगी।

बता दें कि आजकल मार्केट में कई ऐसी जींस बन रही हैं, जहां पर कमर को टाइट करने के लिए बिना सिलाई वाले स्क्रू बटन मिलते हैं ऐसे में आप उसे जगह पर जहां आपको टाइटनेस चाहिए वह कपड़े में छोटा सा छेद करें और स्क्रू बटन के ऊपरी हिस्से को छेद में डाल दें और पीछे से उसका बेस लगाकर छोड़ दें। यह नया बटन पुराने बटन के पास एक एक्स्ट्रा लूप बना देगा, जिससे आप बटन होल को टाइट कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।