How to Reuse Glass Bottles: घर में मौजूद कोई भी चीज बेकार नहीं होती है। अगर आप घर की कुछ चीजों को दोबारा इस्तेमाल करने लग जाएं, तो अपने खर्च को काफी हद तक कम भी कर सकते हैं। जैसे आप घर में मौजूद छोटी और बड़ी कांच की बोतल की मदद से भी ढेर सारे काम कर सकते हैं। इस आर्टिकल में जानें कैसे।
मनी प्लांट घर के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इस पौधे को आप पानी और मिट्टी, दोनों तरीकों से उगा सकते हैं। पानी में उगाने के लिए आपको बस घर में रखी पुरानी सोस की या अन्य किसी भी बोतल को यूज करना है। इससे पौधा उगेगा भी अच्छे से और दिखने में भी खूबसूरत लगेगा।
इसे भी पढ़ेंः पुराने कॉपी किताबों को रद्दी में फेंकने के बजाए ऐसे करें रीयूज
कांच की बोतल को आप पैन स्टैंड की तरह भी यूज कर सकते हैं। पैन के अलावा रसोई में इस्तेमाल होने वाली कैंची और चाकू जैसी चीजों को संभाल कर रखने के लिए भी आप कांच की बोतल को यूज कर सकते हैं। आप चाहें तो बोतल को ऊन की मदद से सजा भी सकते हैं।
कांच की बोतल को आप क्लीनर स्टोर करने के लिए भी यूज कर सकते हैं। बेकींग सोडा और नींबू जैसी चीजों से बहुत से लोग घर पर ही क्लीनर बनाते हैं। इस क्लीनर को स्टोर करने के लिए आप कांच की बोतल को यूज कर सकते हैं।
इन सभी टिप्स के अलावा आप कैंडल्स जलाने के लिए भी कांच की बोतल को यूज कर सकते हैं। कांच की बोतल के नीचे वाले हिस्से में आसानी से कैंडल्स जल जाती हैं।
इसे भी पढ़ेंः इन चीजों को बाहर फेंकने से पहले दोबारा सोच लें, इस तरह भी कर सकते हैं इस्तेमाल
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Photo Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।