herzindagi
comforter

Comforter को लंबे समय तक नया कैसे रखें? जानें धोने और स्टोर करने का आसान और सही तरीका

यदि आप कंफर्टर को लंबे समय तक स्टोर करना चाहती हैं और उसे साफ रखना चाहती हैं तो यहां दिए गए कुछ तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं। जानते हैं, इन घरेलू उपायों के माध्यम से...
Editorial
Updated:- 2025-11-15, 00:31 IST

सर्दियों में ज्यादातर लोग गर्म रहने के लिए या तो ब्लैंकेट का इस्तेमाल करते हैं या कंफर्टर का। ये न केवल आराम देते हैं बल्कि शरीर को गर्म भी रखते हैं, लेकिन जितने ये आरामदायक होते हैं उतने ही इनका रख रखाव मुश्किल होता है। इन्हें साफ रखना और स्टोर करना बहुत ही मुश्किल भरा काम लगता है। बता दें कि यह बेहद ही नाजुक होते हैं, जिसे गलत तरीके से रखा या धोया जाए तो न केवल उसकी गर्माहट दूर हो सकती है बल्कि कोमलता और जीवनकाल भी कम हो सकता है। ऐसे में यदि आप कई सालों तक कंफर्टर को नया बनाए रखना चाहते हैं तो यहां दिए गए कुछ आसान से तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि कंफर्टर को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए कौन से घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं। जानते हैं इस लेख के माध्यम से... 

कैसे धोना चाहिए कंफर्टर? 

बता दें कि कंफर्टर को धोने के लिए सबसे पहले आप उसकी केयर लेबल को जरूर पढ़ें। क्योंकि उसमें न केवल धोने का तरीका लिखा होता है बल्कि उसकी फीलिंग भी लिखी होती है कि वह सिंथेटिक, कॉटन या डाउन है।  

comforter tips

ऐसे में धोने से पहले अगर कहीं दाग लगी है तो उस जगह पर हल्का डिटेंशन लगाकर सॉफ्ट ब्रश के माध्यम से रगड़कर उसे साफ करें।

कंफर्टर को हमेशा फ्रंट लोडिंग वाशिंग मशीन में ही धोएं क्योंकि इसमें जेंटल साइकिल होती है जो कंप्यूटर को नुकसान नहीं पहुंचाती। आप लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल बेहद ही कम मात्रा में करें। पाउडर डिटर्जेंट अक्सर कंफर्टर की फीलिंग में फंस जाता है। मशीन को डेलिकेट या जेंटल साइकिल पर ही सेट करें। 

इसे भी पढ़ें -EMI से पहले होम लोन इंश्योरेंस पर ध्यान दें! बैंक के कहने पर नहीं, अपनी जरूरत के हिसाब से लें फैसला, समझें पूरा गणित

आप जब भी ड्रायर का इस्तेमाल करें तो लो हीट पर सेट करें। कंफर्टर को बीच में निकालकर पलटें। इसके अंदर की फीलिंग एक जगह जमा नहीं होती और कंफर्टर जल्दी सूखता है। 

comforter tips in hindi

आप हमेशा कंफर्टर को पूरी तरह से सूखने के बाद ही रखें। हल्की सी भी नमी फफूंदी या बदबू पैदा कर सकती है। कंप्यूटर को कभी भी प्लास्टिक या वैक्यूम बाग में नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे फीलिंग दब जाती है और कंफर्टर की गर्माहट खत्म हो जाती है।

इसे भी पढ़ें -मोबाइल डाटा जल्दी खत्म क्यों हो जाता है? जानें बैकग्राउंड में डेटा खर्च करने वाली ऐप्स को पहचानने और रोकने का तरीका

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।