किचन में रोटी, चीनी या मसाले रखते ही आ जाती हैं चीटियां... तो करें ये काम

इस मौसम में चीटियां बहुत ही ज्यादा परेशान करती हैं। अगर आप भी चीटियों से परेशान हैं, तो इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताएंगे जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं।
image

गर्मियां आते ही किचन में चीटियां होने लगती हैं। सुबह उठते ही देखते हैं, तो रोटियों पर चीटियों की लाइन, चीनी का डिब्बे में भरी हुई चीटियों की बारात और मसालों के आस-पास के इलाकों पर चीटियों का ढेरा आ जाता है। चीटियों का होना न सिर्फ अनहेल्दी होता है, बल्कि रोज-रोज की सफाई और फूड वेस्टेज से काम भी बढ़ जाता है।

काफी कुछ करने के बाद भी चीटियां खत्म नहीं होती। एक बार बस उन्हें आपके किचन में खाने का रास्ता मिल जाए, तो वे पूरी कॉलोनी के साथ हमला बोलने चल पड़ती हैं। बाजार में मिलने वाले कीटनाशकों से कुछ समय के लिए राहत तो मिलती है, लेकिन वे हेल्थ के लिए ठीक नहीं होते।

ऐसे में जरूरत है कुछ नेचुरल तरीके अपनाने की, जिनसे चीटियों को दूर रखा जा सकता है। इन टिप्स से न सिर्फ किचन हेल्दी रहेगा, बल्कि खाने-पीने का सामान भी सेफ और हेल्दी रहेगा। तो आइए इस लेख में चीटियों से बचने के आसान टिप्स जानते हैं।

रोटी और मीठी चीजें ढक कर रखें

What smell can keep ants away

अगर आप चीटियों से परेशान हैं, तो कोशिश करें रोटी और मीठी चीजों को ढक कर रखें। इसके लिए पॉलिथीन बैग या स्टील के कंटेनर भी काम आ सकते हैं। अगर आप चाहें तो एयरटाइट कंटेनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-किचन में डेरा जमाए बैठी हैं चीटियां? इन ट्रिक्स से पाएं छुटकारा

अगर आप सूखी रोटी जानवरों के लिए रख रहे हैं, तो उसे पॉलिथीन में डालकर रखें और सुबह बाहर निकालें। वहीं, चीनी को जार या कंटेनर में रखें और डिब्बे के किनारे पर वैसलीन या पाउडर छिड़क दें। इससे चीटी पास भी नहीं आएगी।

मसाले और नमकीन ऊंचाई पर रखें

अगर आपका किचन बढ़ा है और ऊपर मसाले रखने की जगह है, तो वहां सामान रखना बेस्ट रहेगा। ऊपर रखने से चीटियां ज्यादा नहीं आ पाती और जगह न ढूंढ पाने की वजह से सामान सही रहता है।

मसालों को ऊंचे शेल्फ में या बंद डिब्बों पर रखें। इसके साथ डिब्बों के नीचे नीम की सूखी पत्तियां या लौंग रखें। इसकी खुशबू से चीटियां बिल्कुल पास नहीं आएगी और मसाले फ्रेश भी रहेंगे।

दालचीनी या लौंग चीटियों के रास्ते में रखें

What is the best home remedy to get rid of ants

इसके बाद भी चीटियों की शिकायत है, तो आपको एक काम करना है। दालचीनी या लौंग को ही काम में लेना है और जहां से चीटियां आती हैं, वहां इन दोनों चीजों को रख देना है। इसकी खुशबू से चीटियां पास नहीं आएंगी और रास्ता भी नहीं बना पाएंगी।

आप तेजपत्ता का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि आप इन सामग्रियों का पाउडर बना लें। पाउडर बनाने से इसे इस्तेमाल करना आसान हो जाएगा।

नींबू और सिरका स्प्रे बनाएं

आप नींबू और सिरका का इस्तेमाल करके चीटियों को भगाने के लिए स्प्रे भी बना सकते हैं। इससे न सिर्फ आपको फायदा होगा, बल्कि कुछ ही दिनों में चीटियां दूर भी हो जाएंगी।

क्या करें?

  • एक स्प्रे बोतल में पानी में थोड़ा नींबू का रस या सफेद सिरका मिलाएं।
  • इसे चीटियों के आने वाले कोनों, खिड़कियों और दरारों पर छिड़क दें।
  • ये उनकी खुशबू ट्रेल को खत्म कर देता है और दोबारा आने से रोकता है।

बोरिक पाउडर और शुगर ट्रिक

What is the best home remedy to get rid of ants in hindi

यह टिप आपको थोड़ी अजीब लग सकती है, लेकिन बोरिक पाउडर के साथ अगर शुगर को मिलाया जाए तो चीटियों को भगाया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें-चींटियों ने घर में मचा रखा है आतंक? किचन में मौजूद इस चीज का घोल बनाकर, जल्दी से पा सकती हैं छुटकारा

आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस बोरिक पाउडर और शुगर को चीटियों वाली जगह पर रखना होगा। हालांकि, इस टिप को रात को फॉलो किया जाए, क्योंकि बच्चों वाले घर में यह इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है।

इस तरह आप किचन से चीटियों को दूर रख सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP