DIY Kitchen Tips: इस 1 घोल से साफ करें किचन सिंक, न रहेगा चिपचिपा और नहीं आएगी गंदी बदबू

किचन की सफाई करने के तमाम तरीके हम आपको बता चुके हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए एक नया क्लीनिंग सॉल्यूशन लेकर आए हैं, जो किचन सिंक को चमकाने का काम करेगा। 

 
kitchen sink smell remove with homemade solutions

किचन सिंक में रोजाना गंदे साफ किए जाते हैं। अब आपके बर्तन तो साफ हो जाते हैं, लेकिन गंदगी सिंक में रह जाती है। कई लोग सिंक को पानी से साफ करके समझते हैं कि वह साफ हो गया, लेकिन ऐसा नहीं होता। सिंक की गंदगी इसे बैक्टीरिया का हॉटस्पॉट बनाता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके खाने में किसी तरह का कंटेमिनेशन न हो, तो किचन को साफ रखना बेहद जरूरी है।

किचन सिंक की सफाई के लिए वैसे तो कई सारे कमर्शियल क्लीनिंग प्रोडक्ट्स हैं, जिनका इस्तेमाल आमतौर पर किया जाता है मगर आप घरेलू चीजों से भी उसे साफ कर सकते हैं। बोरिक पाउडर और नमक जैसी प्राकृतिक सामग्री का उपयोग करके आप किचन के सिंक को साफ कर सकते हैं। इससे उसकी चिपचिपाहट भी कम होगी और गंदी बदबू भी नहीं आएगी।

इस आर्टिकल में चलिए आपको बताएं कि आप इन चीजों का क्लीनिंग सॉल्यूशन बनाकर कैसा उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

बोरिक पाउडर और नमक का उपयोग कैसे फायदेमंद है?

boric acid powder and salt benefits for sink cleaning

बोरिक पाउडर: यह प्राकृतिक कंपाउंड सदियों से क्लीनर के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है। इसमें एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं, जो इसे सतहों को साफ करने के लिए बढ़िया विकल्प बनाते हैं। इतना ही नहीं, यह अब्रेसिव की तरह भी काम करता है, जो जिद्दी और गंदे दाग और धब्बों को साफ करने में मदद करता है।

नमक: नमक के बिना खाने में स्वाद कैसे आ सकता है! जिस तरह नमक भोजन में फ्लेवर डालने के लिए जाना जाता है उसी तरह यह एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट भी है। इसकी दानेदार बनावट सौम्य अपघर्षक की तरह का काम करती है, जो दाग और बिल्डअप को हटाने में मदद करती है। नमक में जीवाणुरोधी गुण भी होते हैं, जो इसे सतहों को कीटाणुरहित करने के लिए एकदम सही बनाता है।

इसे भी पढ़ें: अपनी किचन के लिए इन टिप्स को अपनाकर सलेक्ट करें सही सिंक

किचन की सफाई के लिए सामग्री-

ऐसे करें सफाई-

cleanin kitchen sink with boric acid and salt

  • सिंक में पड़े बर्तनों को अच्छी तरह धोकर एक किनारे कर दें। यदि सिंक में खाने के कण पड़े हैं, तो उन्हें उठाकर डस्टबिन में डालें। सिंक को एक बार पानी से साफ करें।
  • एक छोटे कटोरे में, बोरिक पाउडर और नमक के बराबर भागों को मिलाएं। इसमें से लगभग 1 बड़ा चम्मच मिश्रण अलग निकाल लें। इसे सिंक में अच्छी तरह से छिड़कें। नाली के अंदर और आस-पास अच्छी तरह से फैलाएं।
  • कटोरे में बचे हुए मिश्रण में सफेद सिरका डालकर उसे मिलाएं और इसे नाली के ऊपर अच्छी तरह से डालकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। सिरके साथ मिलकर यह दाग को अच्छी तरह से हटा सकता है।
  • अपने हाथों की सुरक्षा के लिए रबर के दस्ताने पहनें। सिंक को अच्छी तरह से साफ करने के लिए स्क्रब ब्रश या स्पंज का उपयोग करें। नमक और बोरिक पाउडर के मिश्रण और सिरका मिलकर जिद्दी दाग और जमाव को हटाने में मदद करेगा। अगर सिंक में किसी तरफ ज्यादा चिपचिपापन और गंदगी लग रही है, तो उसे अच्छी तरह से स्क्रब करें।
  • पूरे सिंक को साफ करने के बाद, इसे गर्म पानी से अच्छी तरह धोएं। नाली में पानी के बहाव को तेज करके डालें, ताकि नाली में जमी हुई गंदगी साफ हो सके।
  • सिंक को सुखाने और इसे पॉलिश लुक देने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का उपयोग करें।

सिंक की सफाई का ध्यान रखें-

  • जब भी आप बर्तन धोएं, तो उसके बाद खाने या किसी भी गंदगी को उठाकर तुरंत साफ करें। अगर आप चाहते हैं कि गंदगी जमा न हो, तो सिंक को गर्म पानी से धोएं।
  • सिंक के आस-पास से बदबू न आए, इसलिए हर वीक में किचन की डीप क्लीनिंग करें। इसमें किचन के सिंक को साफ करना बिल्कुल न भूलें।
  • सिंक की सफाई करते हुए हार्श कमर्शियल क्लीनिंग एजेंट्स का इस्तेमाल करने से बचें। ऐसा करने से सिंक की सतह को नुकसान पहुंच सकता है। आप सिंक की सफाई के लिए बोरिक पाउडर, नमक, बेकिंग सोडा और सिरका जैसे प्राकृतिक सफाई एजेंटों का उपयोग करें।
  • खाने को नाली में जाने से रोकने के लिए सिंक स्ट्रेनर का इस्तेमाल करें। इससे स्ट्रेनर में ही सारा खाना फंस जाता है और पाइप में जाने से बचता है। इस तरह से गंदगी कम होगी और बदबू भी नहीं आया करेगी।

आप भी इस ट्रिक का इस्तेमाल करके देखें और अपने अनुभव शेयर करें। आप किचन सिंक को कैसे साफ रखते हैं, वो भी हमें बताएं। यदि यह जानकारी आपको पसंद आई, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करें। ऐसे ही किचन क्लीनिंग के टिप्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP