किचन सिंक में रोजाना गंदे साफ किए जाते हैं। अब आपके बर्तन तो साफ हो जाते हैं, लेकिन गंदगी सिंक में रह जाती है। कई लोग सिंक को पानी से साफ करके समझते हैं कि वह साफ हो गया, लेकिन ऐसा नहीं होता। सिंक की गंदगी इसे बैक्टीरिया का हॉटस्पॉट बनाता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके खाने में किसी तरह का कंटेमिनेशन न हो, तो किचन को साफ रखना बेहद जरूरी है।
किचन सिंक की सफाई के लिए वैसे तो कई सारे कमर्शियल क्लीनिंग प्रोडक्ट्स हैं, जिनका इस्तेमाल आमतौर पर किया जाता है मगर आप घरेलू चीजों से भी उसे साफ कर सकते हैं। बोरिक पाउडर और नमक जैसी प्राकृतिक सामग्री का उपयोग करके आप किचन के सिंक को साफ कर सकते हैं। इससे उसकी चिपचिपाहट भी कम होगी और गंदी बदबू भी नहीं आएगी।
इस आर्टिकल में चलिए आपको बताएं कि आप इन चीजों का क्लीनिंग सॉल्यूशन बनाकर कैसा उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
बोरिक पाउडर: यह प्राकृतिक कंपाउंड सदियों से क्लीनर के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है। इसमें एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं, जो इसे सतहों को साफ करने के लिए बढ़िया विकल्प बनाते हैं। इतना ही नहीं, यह अब्रेसिव की तरह भी काम करता है, जो जिद्दी और गंदे दाग और धब्बों को साफ करने में मदद करता है।
नमक: नमक के बिना खाने में स्वाद कैसे आ सकता है! जिस तरह नमक भोजन में फ्लेवर डालने के लिए जाना जाता है उसी तरह यह एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट भी है। इसकी दानेदार बनावट सौम्य अपघर्षक की तरह का काम करती है, जो दाग और बिल्डअप को हटाने में मदद करती है। नमक में जीवाणुरोधी गुण भी होते हैं, जो इसे सतहों को कीटाणुरहित करने के लिए एकदम सही बनाता है।
इसे भी पढ़ें: अपनी किचन के लिए इन टिप्स को अपनाकर सलेक्ट करें सही सिंक
इसे भी पढ़ें: किचन सिंक को साफ रखने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल
आप भी इस ट्रिक का इस्तेमाल करके देखें और अपने अनुभव शेयर करें। आप किचन सिंक को कैसे साफ रखते हैं, वो भी हमें बताएं। यदि यह जानकारी आपको पसंद आई, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करें। ऐसे ही किचन क्लीनिंग के टिप्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।