What naturally keeps ants away: चींटियां भले ही देखने में छोटी लगती हैं, लेकिन यह एक पूरे हाथी को गिराने का दम रखती हैं। आप एक दाना चीनी का गिराकर देखिए किचन से लेकर बेडरूम तक, चींटियों का मार्च निकल पड़ता है। चींटियां सिर्फ खाने की चीजों पर ही नहीं, उठने-बैठने की जगह पर भी आतंक मचा देती हैं। एक चींटी शरीर पर चिपक जाए तो घंटों तक जलन और खुजली की समस्या होती रहती है। ऐसे में चींटियों से छुटकारा पाना जरूरी हो जाता है। बाजार में चींटियों से छुटकारा दिलाने का दावा करने वाले कई केमिकल और स्प्रे मिलते हैं। लेकिन, इनकी स्मेल और साइड इफेक्ट्स परेशान कर देने वाले होते हैं।
अगर आप भी हर दिन के चींटी मार्च से परेशान आ गई हैं और किसी सस्ते, असरदार और घरेलू उपाय के बारे में सोच रही हैं तो जवाब आपकी किचन में ही छिपा है। जी हां, किचन और घर में मौजूद कुछ चीजों की मदद से एक खास घोल तैयार किया जा सकता है और चींटियों को घर से दूर रखा जा सकता है। कमाल की बात यह है कि यह घोल न जहरीला है, न केमिकल वाला और न ही इसमें भारी खर्चा होता है। आइए, यहां जानते हैं किन चीजों की मदद से घर को चींटी फ्री जोन बनाया जा सकता है।
चींटियों को अपने घर से कैसे दूर करें? (Tricks to get rid off ants)
चींटियों को घर से दूर रखने में मदद करने वाला एक सीक्रेट इंग्रिडिएंट आपकी किचन में ही छिपा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं हींग के बारे में। हींग की स्मेल चींटियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है। लेकिन, आज हम चींटियों की समस्या को दूर करने वाले जिस घोल की बात करने जा रहे हैं उसमें हींग के साथ कई दूसरी चीजों का भी इस्तेमाल किया गया है।
इसे भी पढ़ें: कॉकरोच को भगाने में मदद कर सकते हैं तुलसी के पत्ते, जानें कैसे
चींटियों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले एक कटोरा लें और उसमें एक कप पानी डाल दें। पानी में 2 चम्मच एंटीसेप्टिक लिक्विड, 1 बड़ा चम्मच हींग और 2 चम्मच व्हाइट विनेगर डालें। सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर दें और इस घोल को एक स्प्रे बोतल में डाल दें। अब घोल का इस्तेमाल उन जगहों पर करें जहां चींटियों का जमावड़ा या मार्च देखने को मिल रहा है।
आप घोल को रूई में लगाकर उन जगहों पर भी रख सकती हैं, जहां से चींटियों की एंट्री होती है। ऐसा करने से लंबे समय तक चींटियों की घर में एंट्री रुक सकती है। हालांकि, बता दें यह घोल पूरी तरह से नेचुरल है और इसमें किसी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं हुआ है। ऐसे में पहली बार में 100 परसेंट रिजल्ट मिलना मुश्किल हो सकता है।
हींग के साथ इन चीजों को मिलाकर घर से रखें चींटियां दूर
दरअसल, हींग की तेज स्मेल चींटियों की सूंघने की क्षमता पर असर डालती है और उन्हें रास्ता पहचानने से रोकती है। अगर आप हींग का इस्तेमाल कुछ खास चीजों के साथ करते हैं, तो यह घर में चींटियों की एंट्री पर ब्रेक लगाने में भी मदद कर सकती है।
हींग और नींबू का रस
अगर घर में चींटियों की संख्या ज्यादा हो गई है तो नींबू के रस में थोड़ी-सी हींग मिलाएं। अब इस मिक्सचर को रूई में डुबोकर उन जगहों पर रख दें, जहां चीटियों की रैली निकल रही हो। इस हैक से भी चींटियों से छुटकारा पाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: मौसम बदलते ही मच्छरों का बढ़ गया है आतंक, इस हरी सब्जी के छिलके दिला सकते हैं राहत
हींग और बेकिंग सोडा
चींटियों को घर से दूर करने में हींग और बेकिंग सोडा भी मदद कर सकता है। इसके लिए दोनों को बराबर मात्रा में मिलाएं और दरारों, दीवारों के किनारों और किचन की स्लैब के पास छिड़क सकती हैं।
हींग और हल्दी
चींटियों की समस्या से हींग और हल्दी का मिक्सचर भी छुटकारा दिला सकता है। इसके लिए आधा चम्मच हल्दी में आधा चम्मच हींग मिलाएं। अब इस मिक्सचर को चींटियों की रैली वाली जगह पर छिड़क दें। ऐसा करने से थोड़ी ही देर में चींटियां जा सकती हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों