herzindagi
reuse ideas, kitchen food reuse ideas

बचे हुए अचार के तेल और मसालों को ऐसे कर सकते हैं रियूज

बचे हुए चीजों को फेंकने के बजाए हम उसे कई तरह से रियूज कर सकते हैं। घरों मे बचे हुए चावल रोटी से कई रेसिपी बनाई जाती है। वैसे ही हम आपको बचे हुए अचार के तेल मसाले को रियूज करने के तरीके बताएंगे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-06-01, 16:23 IST

भारत में अचार बनाने का चलन सालों से है। मौसमी फलों के अलावा फल और सब्जी से कई तरह के अचार बनाए जाते हैं। अचार बनाने के लिए महिलाएं पहले सामग्री, तेल और मसाले से जुड़ी तैयारी करती हैं फिर जाके अचार डालती हैं। अचार बनाने के लिए महिलाएं एक स्पेशल मसाला और ज्यादातर सरसों के तेल का उपयोग करती हैं। महिलाएं नमक, हल्दी, मिर्च, सौंफ, जीरा, मेथी, सरसों दाल और कई तरह के मसालों को पीस कर अचार का मसाला बनाती हैं जिसे अचार में भरकर अचार बनाया जाता है। इसके अलावा अचार को लंबे समय तक खराब होने से बचाने के लिए सरसों का तेल डाला जाता था।

leftover spices and oil

ये तो रही अचार बनाने कि बात लेकिन हमें यह बताइए कि जब अचार खत्म हो जाते हैं तब बचे हुए अचार के मसाले और तेल का आप क्या करते हैं। बहुत से लोग इसे बेकार समझकर फेंक देते हैं। यदि आप भी अचार के मसाले और तेल को फेंक देते हैं तो अब ऐसा न करें आज के इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिसे अचार के मसाले और तेल को फेंकने के बजाए रियूज कर सकते हैं।

स्टफिंग के लिए

बचे हुए अचार के मसाले को आप पराठा के भरवां की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। करना कुछ नहीं है, बस पराठा बनाते वक्त आलू या दूसरे स्टफिंग के साथ थोड़ा अचार मसाला मिलाएं। इसका स्वाद दोगुना हो जाएगा।

तड़का लगाने के लिए

pickle leftover spices reuse ideas

बचे हुए तेल को आप दाल, सब्जी और चटनी में तड़का लगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। चूंकि इसमें अचार और उसके मसाले की खुशबू होती है इसलिए इससे तड़का लगाने से स्वाद और खुशबू दोनों बढ़ जाएगी।

सब्जी बनाने के लिए

बचे हुए अचार के सरसों के तेल से आप सब्जी बना सकते हैं। मसाले वाली सब्जी या जिस सब्जी को आप सरसों के तेल से फ्राई करते हैं, उसे आप बचे हुए तेल से फ्राई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: मात्र तीन इंग्रेडिएंट्स से बना सकते हैं नारियल बर्फी, नोट करें रेसिपी

यह विडियो भी देखें

डीप फ्राई करने के लिए

भुजिया या किसी सब्जी को डीप फ्राई करके बनाते हैं तो उसके लिए आप बचे हुए तेल का उपयोग कर सकते हैं। इस तेल से फ्राई करने से सब्जी और भुजिया में हल्का अचारी स्वाद आएगा।

इंस्टेंट वेजिटेबल अचार

how to reuse leftover pickle oil and spices

बहुत सी महिलाएं घरों में मौसमी सब्जियों से कई तरह के अचार बनाकर स्टोर करके रखती हैं। ऐसे में आप बचे हुए तेल मसाले से दोबारा अचार बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: पानी भरने के लिए इन बर्तनों का किया जाता था इस्तेमाल, जानिए इनके बारे में

दिए गए तरीकों की मदद से आप बचे हुए अचार के मसाले और तेल को फेंकने के बजाए रियूज कर सकते हैं। आप बचे हुए तेल और मसाले का क्या करते हैं? हमें कमेंट कर बताएं। इस लेख को लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़ें रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit- Pixabay and Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।